SEO क्या है? और अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आप जानते ही होंगे की SEO क्या है और यह ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है?
अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए हैं और SEO से अभी तक अनजान हैं तो हम इस पोस्ट में आपको SEO सम्बंधित सभी जानकारियाँ देंगे जैसे की SEO क्या है? और आप अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता में SEO का बहुत बड़ा योगदान होता है। आप कितना भी अच्छा कंटेंट लिख लें, अगर आप SEO पर ध्यान नहीं देंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट, सर्च इंजन में रैंक नहीं हो पाएंगे और फिर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा। आपके उतना अच्छा ब्लॉग कंटेंट लिखने का पूरा मेहनत पानी में चला जायेगा।
हर दिन इंटरनेट पर लगभग 40 लाख से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं और उनमे से लगभग 10% ब्लॉग पोस्ट ही Google में रैंक कर पाते हैं। और उनमे से भी सिर्फ 1% ब्लॉग पोस्ट Google के 1st पेज पर रैंक कर पाते हैं। तो आप देख सकते हैं की कितना कम्पटीशन है, अगर आप SEO पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका ब्लॉग पोस्ट भी रैंक नहीं कर पायेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आएगा। इसलिए SEO आपके ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है।
इस पोस्ट में हम आपको SEO से सम्बंधित सभी जानकारियाँ देंगे जैसे की SEO क्या है, On-Page SEO क्या होता है, Off-Page SEO क्या होता है, Technical SEO क्या होता है, Local SEO क्या होता है, eCommerce SEO क्या होता है और आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO कैसे करें।
SEO की सही जानकारी होने से आप अपने ब्लॉग का SEO सही ढंग से कर पाएंगे और अपने ब्लॉग के पोस्ट को SEO के लिए optimize कर पाएंगे जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट Google में रैंक होने लगेंगे और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी आने लगेगा। SEO आपके ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है, तो चलिए जानते हैं SEO के बारे में।
Table of Contents
SEO क्या है? (What is SEO in Hindi?)
तो चलिए जानते हैं SEO क्या है और SEO का full form क्या होता है? SEO का full form होता है Search Engine Optimization, यह एक प्रोसेस या यूँ कहें की तरीका है जिसकी मदत से आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को Google और दूसरे सर्च इंजन के लिए optimize करते हैं ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट Google सर्च में रैंक हो सकें।
सभी सर्च इंजन के अल्गोरिथम या नियम लगभग एक जैसे ही होते हैं, अतः जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO के लिए optimize करते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट सभी सर्च इंजन में रैंक हो सकता है।
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट का ठीक से SEO करते हैं तो Google और दूसरे सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को ऊपर रैंक करते हैं और फिर जब कोई उस पोस्ट से सम्बंधित keyword सर्च करता है तो उनको आपका ब्लॉग पोस्ट दिखाई देता है। इस तरह आपके ब्लॉग पोस्ट पर सर्च इंजन से खूब सारा organic traffic आता है।
SEO आपके ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है?
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस जैसे की वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता के लिए SEO बहुत जरुरी है। खासकर ब्लॉग के लिए तो SEO ब्लॉग की जान होता है। सभी blogger को SEO की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है। आज के समय में बिना SEO के लगभग कोई भी ब्लॉग सफल नहीं हो सकता है। अगर आप ब्लॉग्गिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं और अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम बेसिक SEO नॉलेज का होना बहुत जरुरी है।
- आज के समय में ज्यादातर यूजर इंटरनेट पर अपने सवालों के जवाब Google और दूसरे सर्च इंजन पर ही ढूँढ़ते हैं। और फिर यूजर, search engine द्वारा दिखाए गए टॉप रिजल्ट को ही देखते हैं।
- किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक Google और दूसरे सर्च इंजन से ही आता है। कोई भी यूजर कोई प्रोडक्ट या service खरीदने से पहले Google और दूसरे सर्च इंजन पर ही ढूंढ़ता है।
- जो वेबसाइट या ब्लॉग Google के फर्स्ट पेज में टॉप पर रैंक करता है, उस वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रस्ट भी यूजर में बढ़ता है। लोग ऐसे वेबसाइट और ब्लॉग पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
- अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचते हैं तो अगर आपका ब्लॉग टॉप पर रैंक करता है तो ज्यादातर विजिटर आपके ब्लॉग पर आएंगे और आपके प्रोडक्ट और सर्विस भी खरीदेंगे।
- सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग का सीधा मतलब होता है खूब सारा आर्गेनिक ट्रैफिक, और खूब सारा ट्रैफिक का मतलब होता है खूब सारा पैसा, अतः आप SEO से खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं।
SEO कितने प्रकार का होता है?
जैसा की आपने ऊपर देखा की SEO आपके ब्लॉग के लिए कितना जरुरी होता है। इससे पहले की हम आपको बताएं की आप अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें, उससे पहले यह जानना जरुरी है की SEO कितने प्रकार का होता है।
On-Page SEO
अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को SEO Optimize करने के लिए जो भी काम आप अपने ब्लॉग के अंदर करते हैं उसे On-Page SEO कहते हैं। On-Page SEO पूरी तरह से आपके हाथ में होता है, आप कोई भी Best SEO Plugin की मदत से जैसे की Yoast SEO or Rank Math की मदत से अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट का On-Page SEO कर सकते हैं।
On-Page SEO पहला और जरुरी हिस्सा होता है पुरे SEO का, इसमें आप Post Title, Description, Headings, Images और पुरे Content इत्यादि को अपने Target Keyword को ध्यान में रखते हुवे optimize करते हैं। On-Page SEO, गूगल को आपके ब्लॉग पोस्ट को समझने में मदत करता है, ताकि गूगल आपके पोस्ट को ऊपर रैंक कर सके।
तो अब तक आप On-Page SEO के बारे में काफी कुछ समझ गए होंगे। On-Page SEO से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पढ़ें की On-Page SEO क्या होता है? और On-Page SEO कैसे करें?
Off-Page SEO
अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए आप जो भी काम अपने वेबसाइट या ब्लॉग से बाहर करते हैं उसे Off-Page SEO कहते हैं। Off-Page SEO की मदत से आप अपने blog post की ranking को improve कर सकते हैं। Off-Page SEO आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को ऊपर ले जाने में मदत करता है।
मान लीजिये की आपका पोस्ट दूसरे पेज पर रैंक कर रहा है तो Off-Page SEO की मदत से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को फर्स्ट पेज पर रैंक करा सकते हैं। Off-Page SEO आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाने में भी मदत करता है। Off-Page SEO में मुखतः दो फैक्टर होते हैं Backlinks और Social Signal, जो की SEO के लिए बहुत जरुरी होते हैं।
Off-Page SEO में आपको high quality backlinks बनाना होता है और social signal बढ़ाना होता है। Off-Page SEO की अधिक जानकारी के लिए पड़ें Off-Page SEO क्या होता है? और Off-Page SEO कैसे करें?
Technical SEO
Technical SEO में आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के technical problems को ठीक करते हैं। अगर आपके ब्लॉग में टेक्निकल प्रॉब्लम होता है तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन में इंडेक्स और रैंक नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से आपका ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट, Google और दूसरे सर्च इंजन में टॉप पर रैंक ना होने से ट्रैफिक भी नहीं आता है।
जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है Technical SEO के लिए आपको थोड़ी बहुत टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है। इसमें आप मुख्यतः SSL, Mobile Responsive, Crawling, User Friendliness से सम्बंधित प्रॉब्लम को फिक्स करते हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें Technical SEO क्या होता है और कैसे करते हैं?
Local SEO
अगर आपकी कोई बिज़नेस वेबसाइट है और आप किसी निश्चित जगह या शहर में ही अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचते हैं तो आप चाहेंगे की आपकी वेबसाइट उस जगह या शहर में आपके प्रोडक्ट या सर्विस से सम्बंधित keywords के लिए रैंक करे। जब आप अपने वेबसाइट को किसी निश्चित जगह या शहर के लिए optimize करते हैं तो उसे Local SEO कहते हैं।
Local SEO में मुख्यतः अपने बिज़नेस वेबसाइट को Google Map के लिए optimize करते हैं। जिससे आपका Local Business, Google Map में रैंक हो सके। Local SEO सिर्फ Local Business के लिए ही किया जा सकता है। और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें Local SEO क्या होता है और Local SEO कैसे करें?
eCommerce SEO
जब आप अपने eCommerce Website का SEO करते हैं ताकि आपका eCommerce Website और प्रोडक्ट के पेज Google में टॉप पर रैंक हो सके तो उसे eCommerce SEO कहते हैं। इसमें भी आप On-Page और Off-Page SEO ही करते हैं लेकिन कुछ चीजें इसमें अलग होती हैं जो की eCommerce बिज़नेस के ध्यान में रखकर किया जाता है।
eCommerce SEO में आप मुख्यतः प्रोडक्ट पेज और प्रोडक्ट केटेगरी पेज को ध्यान में रखकर किया जाता है, ताकि आप अपने eCommerce Website से ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकें। अगर आप भी एक eCommerce Website चलाते हैं तो अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़ें eCommerce SEO क्या होता है और eCommerce SEO कैसे करें?
अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
तो अब तक आप समझ ही गए होंगे की SEO क्या है, चलिए अब हम जानते हैं की आप अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें। किसी भी ब्लॉग के सफलता के लिए जरुरी है की आप अपने ब्लॉग में SEO-Optimized Post ही डालें ताकि आपका पोस्ट रैंक हो सके और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके। चलिए जानते हैं की अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें।
- Keyword Research: किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले आप Keyword Research जरूर करें ताकि आप जान सकते की उस Keyword पर कितना Search Volume है और कितना कम्पटीशन है। हमेशा High Search Volume और Low-Medium Competition वाले Keywords ही चुनें ताकि आपका पोस्ट आसानी से रैंक हो सके। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें की Keyword Research क्या होता है और Keyword Research कैसे करें।
- On-Page SEO: किसी Best SEO Plugin की मदत से आप अपने पोस्ट को टारगेट कीवर्ड के लिए ठीक से ऑप्टिमाइज़ करें। इसके लिए आप Yoast SEO or Rank Math Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। On-Page SEO बहुत जरुरी होता है, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें On-Page SEO कैसे करें।
- Backlinks बनायें: अपने ब्लॉग के लिए क्वालिटी बैकलिंक (Quality Backlinks) बनायें, यह आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ाने में मदत करेगा, जानें की Backlinks कैसे बना सकते हैं।
- Social Media पर शेयर करें: अपने पोस्ट को हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने ब्लॉग के यूजर को भी आपके पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए प्रोतसाहित करें। इससे आपके ब्लॉग का सोशल सिगनल बढ़ेगा और आपके ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग भी बढ़ेगी।
- Technical Problems को ठीक करें: अगर आपके ब्लॉग में कोई SEO से सम्बंधित टेक्निकल प्रॉब्लम है तो उसे तुरंत ठीक करें। इसकी जानकारी आप हमारे Technical SEO Post से ले सकते हैं।
FAQs – SEO क्या है? और अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
SEO एक ऐसा विषय है जिसमे आप जितना सीखें उतना कम है, हमारे यूजर SEO के बारे में हमसे तरह तरह के प्रश्न पूछते रहते हैं। उनके कुछ प्रश्नो के उत्तर हमने यहाँ दिए हैं, जो की आपके लिए भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। अगर आपके मन में भी SEO से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
SEO क्या है?
SEO एक process या यूँ कहें की तरीका है जिस से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google या दूसरे सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस के लिए SEO बहुत जरुरी होता है। इससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग ब्लॉग के पोस्ट और पेज की रैंकिंग बढ़ती है और आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक आता है।
SEO का Full Form क्या होता है?
SEO का Full Form होता है “Search Engine Optimization”, हिंदी में इसे “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” पढ़ सकते हैं। SEO में आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Search Engine को ध्यान में रख कर optimize करते हैं ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बढे और आप के पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें और आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आये।
SEO कितने प्रकार का होता है?
SEO, वैसे तो एक पूरा process है लेकिन इसमें की जाने वाली activities और उद्देस्य के अनुसार SEO मुख्यतः पांच प्रकार का होता है – On-Page SEO, Off-Page SEO, Technical SEO, Local SEO, eCommerce SEO, आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को ध्यान में रखकर अलग अलग SEO के ऊपर ध्यान दे सकते हैं।
SEO से क्या फायदा होता है?
किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस, जैसे की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO बहुत जरुरी होता है। SEO की मदत से आप वेबसाइट या ब्लॉग को Google एवं अन्य सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं और अपने वेबसाइट और ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक ला सकते हैं। SEO आपके ब्लॉग या दूसरे ऑनलाइन बिज़नेस की सफलता के लिए बहुत जरुरी होता है।
क्या SEO के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है?
On-Page SEO और Off-Page SEO के लिए आपको किसी विशेष टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है पर Technical SEO के लिए आपको थोड़ी बहुत टेक्निकल नॉलेज की जरुरत पड़ती है। यह इतना भी मुश्किल नहीं होता है आप Google और YouTube की मदत से आसानी से SEO के बारे में सब कुछ सीख सकते हैं।
अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
अब तक तो आपने जान लिया की SEO क्या होता है, अगर आप जानना चाहते हैं की अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें तो ऊपर दी गई जानकारी से आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं। SEO की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को निरंतर पढ़ते रहें। हम SEO सम्बंधित आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालते रहते हैं।
क्या बिना SEO के ब्लॉग पोस्ट को रैंक किया जा सकता है?
आज के समय में जब कम्पटीशन इतना ज्यादा है तो बिना SEO के ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना लगभग नामुमकिन है। आप तभी किसी पोस्ट को बिना SEO के रैंक कर सकते हैं जब उस विषय में कोई कम्पटीशन ना हो, जो की आज के समय में संभव ही नहीं हो सकता है। किसी भी ब्लॉग के सफलता के लिए आज के समय में SEO बहुत जरुरी है।
कितने दिनों में SEO पूरा सीखा जा सकता है?
SEO एक ऐसा विषय है जिसको कभी भी पूरा नहीं सीखा जा सकता है। Google हमेशा कोई ना कोई अपडेट ला देता है और फिर काफी कुछ बदल जाता है। SEO, आपको हमेशा सीखते रहना और practice करते रहना होता है। आप जितना ज्यादा SEO की practice करते हैं, आप उतना ज्यादा SEO में पारंगत होते जाते हैं।
निष्कर्ष – SEO क्या है? और अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें?
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने सीखा की SEO क्या है और आप अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें, वैसे तो SEO इतना बड़ा विषय है की इसे एक पोस्ट में पूरी तरह से बताया ही नहीं जा सकता है। फिर भी हम ये उम्मीद करते हैं की, हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको SEO क्या है और SEO से सम्बंधित बेसिक जानकारियाँ जरूर मिल गई होंगी।
SEO के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे SEO Category के और दूसरे पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। आप हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं क्योंकि हम अपने ब्लॉग पर SEO से सम्बंधित नए नए पोस्ट डालते रहते हैं ताकि आपको SEO की संपूर्ण जानकारी हमारे ब्लॉग से ही एक ही जगह पर प्राप्त हो सके।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ आप हमसे SEO सम्बंधित प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।