Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं? (गूगल एडसेंस सीपीसी बढाने के 10+ बेस्ट तरीके)

Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं? (गूगल एडसेंस सीपीसी बढाने के बेस्ट 10+ तरीके)

ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं? (गूगल एडसेंस सीपीसी बढाने के 10+ बेस्ट तरीके)।

सभी ब्लॉगर जिनको काम CPC मिलता है, वो अक्सर ऑनलाइन सर्च करते हैं की “How to increase Google Adsense CPC in Hindi?” या “Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाएं? अगर आप भी ऐसा ही कुछ सर्च कर रहे हैं तो अब आपको ज्यादा सर्च करने की जरुरत नहीं है, इस पोस्ट में हम आपको 10+ तरीके बताएँगे जिनसे आप Google Adsense CPC बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको Google Adsense के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता तो आप आप हमारा यह पोस्ट Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है पढ़ सकते हैं और अगर आप एक नया ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो जानें की How to Start a Blog in 10 Minutes (in Hindi), इससे आपको अपना ब्लॉग शुरू करने में मदत मिलेगी।

अगर आपको Google Adsense के Approval मिलने में दिक्कत आ रही हो तो आप Google Adsense Approval के Tips और Tricks देख सकते हैं, आप इनको ठीक से फॉलो करेंगे तो आपको Google Adsense Approval जल्दी मिल जायेगा। इस पोस्ट में हम बात करेंगे की आप Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं।

Google Adsense CPC क्या होता है? (What is CPC in Hindi)?

CPC का फुल फॉर्म होता है “Cost Per Click (कॉस्ट पर क्लिक)”, जब आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense लगाते हैं और जब कोई विजिटर किसी Google Ads पर क्लिक करता है तो आपको Google Adsense से पैसे मिलते हैं। Google Adsense से आपको हर क्लिक पर जो पैसा मिलता है उसे Google Adsense CPC कहते हैं।

CPC फिक्स नहीं होता है, हर किसी को अलग अलग CPC मिलता है, यह आपके ब्लॉग के टॉपिक या ब्लॉग के ट्रैफिक या फिर और भी दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करता है। आपको जितना ज्यादा CPC मिलता है आप उतना ज्यादा पैसा Google Adsense से कमा सकते हैं, इसीलिए ज्यादातर ब्लॉगर यह जानना चाहते हैं की वो Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप Google Adsense CPC को बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी Low CPC से परेशान हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का हो सकता है।

Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं? (10+ बेस्ट तरीके)

US या UK की तुलना में India में CPC कुछ कम ही मिलता है, लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर ऐसे हैं जिनको औसत से कम CPC मिलता है, जिससे उनकी Earning भी कम होती है। ध्यान रखें की अगर आप CPC को 30% भी बढ़ाते हैं तो आपकी Earning भी 30% बढ़ जाएगी, अगर आप महीने में $100 की Earning करते हैं तो आपकी Earning $130 हो जाएगी।

जब आप जान जायेंगे की Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं तो आप उतने ही पोस्ट और उतने ही ट्रैफिक से ज्यादा Earning कर पाएंगे। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense CPC को बहुत ही आसानी से 30-100% बढ़ा सकते हैं, तो चलिए देखते हैं इन तरीकों को।

सही Blogging Niche चुनें

Blogging Niche का मतलब होता है की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर बना है या किस इंडस्ट्री से सम्बंधित है। अगल अलग इंडस्ट्री या Niche में अलग अलग CPC मिलता है। जैसा की हम जानते है की जिस टॉपिक या Niche पर आपका ब्लॉग होगा उसी टॉपिक या इंडस्ट्री से सम्बंधित Google Ads भी दिखेगा आपके ब्लॉग पर, कुछ ऐसी Niches हैं जिनमे आपको High CPC मिलता है वही कुछ Niches में आपको Medium या बहुत Low CPC मिलता है।

अगर आप अभी अपना ब्लॉग शुरू करने जा रहे हैं तो आप High CPC वाले Niche को ही चुनें ताकि आप Google Adsense से अच्छी Earning कर सकें। Technology, Finance, Health ऐसी कुछ Niches हैं जिनमे बहुत अच्छी CPC मिलता है, अगर आप इन Niches पर ब्लॉग बनाते हैं तो आप अच्छी Adsense Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

High CPC Keywords को टारगेट करें

ऊपर वाले पॉइंट को ही अगर हम आगे बढ़ाएं तो जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखेंगे उसी टॉपिक से सम्बंधित Ads भी दिखेगा उस आर्टिकल में, जिसका मतलब हुआ की अगर आप ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं जिसकी CPC ज्यादा है तो उमसे जो Google Ads दिखेंगे उनकी CPC भी ज्यादा होगा और इस तरह आप अपनी CPC बढ़ा सकते हैं।

अगर आप अपने ब्लॉग पर Adsense CPC बढ़ाना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग पर High CPC Keywords को टारगेट करते हुए आर्टिकल लिखें। आप किसी भी Keyword Research Tools से बहुत आसानी से पता कर सकते हैं कि किस Keyword का CPC कितना है। जब आप अपने ब्लॉग पर High CPC Keyword वाले आर्टिकल लिखेंगे तो उसमें High CPC वाले Ads भी दिखेंगे। इस तरह आपके ब्लॉग पर CPC बढ़ जाएगा और आपकी Earning भी बढ़ जाएगी।

Organic Traffic बढ़ाएं

किसी भी Blog पर अलग-अलग माध्यमों से ट्रैफिक आता है, लेकिन जिन ब्लॉग पर Organic Traffic ज्यादा आता है उन Blog पर Google Adsense से CPC बहुत अच्छा मिलता है। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं तो आप कोशिश करें कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic, Google Organic Search से ही आए। इसके लिए आपको ध्यान देना होगा कि आपके Blog का SEO अच्छा हो।

बहुत सारे ब्लॉगर, अपने ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। अगर आपके ब्लॉग पर भी सोशल मीडिया से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप देखेंगे कि आपको भी गूगल ऐडसेंस से Low CPC मिलेगा। गूगल ऐडसेंस सीपीसी बढ़ाने के लिए आप कोशिश करें कि, आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक, गूगल सर्च से आए।

Ads Placement सही से करें

कुछ Blog में Ads Placement की वजह से भी Google Adsense की CPC प्रभावित होता है। अगर आप अपने Blog में Main Heading के आसपास Google Ads लगाते हैं, तो अब देखेंगे कि आपके Blog पर CPC अच्छा आएगा। आप कोशिश करें कि अपने Blog में ज्यादा से ज्यादा Ads उन जगहों पर लगाएं, जो सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं और जहां पर क्लिक आने की संभावना भी ज्यादा रहती है, इस तरह आप देखेंगे कि आपके Blog के लिए CPC बढ़ जाएगी।

आप अलग-अलग तरह के Ads को भी अपने Blog में ट्राई कर सकते हैं। किसी-किसी Ads Format में High CPC आता है वहीं कुछ Ads Format में आपको बहुत ही कम CPC मिलता है। आप अपने Blog में Sticky Ads भी ट्राई कर सकते हैं और आपको जैसे भी High CPC मिले आप अपने Ads की सेटिंग वैसे कर सकते हैं।

Fast Web Hosting और Theme चुनें

कई बार आपके Blog की स्पीड भी आपके Adsense CPC को प्रभावित करता है। अगर आपके Blog की स्पीड अच्छी होगी तो Google आपके ब्लॉग पर High CPC वाले Ads ज्यादा दिखाएगा। वैसे भी आपके Blog की स्पीड अच्छी होनी चाहिए, यह SEO के लिए भी अच्छा होता है और इससे आपके Google Adsense की CPC बढ़ जाती है।

आप अपने Blog के लिए हमेशा Best Web Hosting का ही इस्तेमाल करें और साथ ही साथ आप कोशिश करें कि आपने अपने Blog के लिए जो WordPress Theme चुना है, वह Light-Weight WordPress Theme है। आप देखेंगे कि जब आपके Blog की स्पीड अच्छी होगी तो आपको High CPC भी मिलेगा।

Quality Content लिखें

आप अपने ब्लॉग में हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट ही लिखें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग को ना सिर्फ आपके यूजर पसंद करेंगे बल्कि गूगल भी आपके ब्लॉग को पसंद करेगा और आपके ब्लॉग पर High CPC वाले Ads को दिखाएगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं, तो यह एक सबसे आसान तरीका है।

जब भी आप अपने ब्लॉग में कंटेंट लिखें तो सबसे पहले आप ठीक से Keyword Research करें, उसके बाद आप एक Detailed High Quality Post लिखें। अगर आपके Blog की कंटेन क्वालिटी अच्छा होगा, तो आप देखेंगे कि आपके ब्लॉग पर आपको Google Adsense से High CPC Ads भी मिलने लगेगा।

Long Post लिखें

आप अपने Blog में Long Post लिखें, इससे दो फायदे होंगे, एक तो जब आपका पोस्ट Lenghty होगा तो उसमें आप ज्यादा Google Ads लगा पाएंगे और साथ ही साथ दूसरा फायदा यह होगा की आपको Google Adsense से High CPC भी मिलेगा। मैंने यह खुद देखा है कि मैं जिस Blog में Lenghtly Post लिखता हूं, उसमें मुझे CPC बेहतर मिलता है।

अगर आप अपने ब्लॉग में Long Post लिखते हैं, तो आप देखेंगे कि आपके ज्यादा से ज्यादा पोस्ट Google Search में Rank होने लगेंगे, इससे आपके Blog पर Organic Search Traffic भी बढ़ेगा और आपके Blog की Google Adsense की CPC भी Increase होगा। आप कोशिश करें कि आपके आर्टिकल 1000 Words से ज्यादा के हो।

Number of Ads का ध्यान रखें

एक बात तो लगभग सभी को पता होगा कि आप अपने ब्लॉग में जितने ज्यादा Google Ads लगाते हैं आपको उतना कम CPC मिलता है। तो अगर आप चाहते हैं और जानना चाहते हैं की आप Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं, तो उसके लिए एक आसान तरीका यह है कि आप अपने पोस्ट में Google Ads की संख्या को कम कर दें, CPC खुद बढ़ जाएगा।

वैसे भी, कभी भी किसी एक पोस्ट में 3 से ज्यादा Google Ads नहीं लगाना चाहिए। आप कोशिश करें कि आपके सभी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा 3 Google Ads ही लगे हो। और उन Ads को लगाते समय, आप उनके प्लेसमेंट पर भी ध्यान दें। आप Google Ads ऐसी जगह लगाएं, जो आपके Blog की इंपॉर्टेंट जगह हो।

Visitors Location भी मायने रखता है

आपके ब्लॉग पर Google Adsense की CPC इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक किस Country से आ रहा है। अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक US, UK या Canada जैसे देशों से आता है तो आपको अच्छा CPC मिलेगा। अगर आपका एक इंग्लिश ब्लॉग है तो आप कोशिश करें कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक इन देशों से आए, आपको अपने ब्लॉग पर खुद ब खुद अच्छा CPC मिलने लगेगा।

अगर आपका ब्लॉग हिंदी भाषा में है या फिर भारत की किसी दूसरी भाषा में है तो आप इसके लिए कुछ नहीं कर सकते, आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक भारत से ही आएगा, और भारत में उन देशों की तुलना में कम CPC मिलता है। फिर भी आप ऊपर दिए गए तरीकों को इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर Google Adsense से अच्छा CPC ले सकते हैं।

Low CPC Ads Networks को Block करें

अब तक हमने आपको कई सारे ऐसे तरीके बताए, जिनसे आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense CPC काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। तो अब लास्ट में, मैं आपको सबसे इंपोर्टेंट तरीका बताता हूं की आप Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं, Google Adsense में, ऐसे कई सारे Ads networks होते हैं जो कि काफी कम CPC देते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग पर CPC बढ़ाना चाहते हैं तो आप उन ऐड नेटवर्क को Block कर दें, जो आपको कम CPC देते हैं।

इसके लिए आप अपने Google Adsense के अंदर लॉगिन कर ले, वहां आपको Blocking Setting मिल जाएगा, जहां से आप उन Networks को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे आपको कम CPC मिलता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको किस ऐड नेटवर्क से कम सीपीसी मिलता है तो आप ऐडसेंस रिपोर्ट देख सकते हैं।

Conclusion – Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं?

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं, अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों को ठीक से फॉलो करेंगे तो आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंसे से अच्छा CPC ले पाएंगे। अगर आपको भी अपने ब्लॉग पर कम CPC मिलता है तो आप इन तरीकों को एक बार जरूर अपना कर देखें, आपको CPC में जरूर अंतर दिखेगा।

अगर आप भी अपने ब्लॉग पर Low CPC से परेशान हैं तो हम उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के माध्यम से आपको अब पता चल गया होगा की Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं। आप इन तरीकों को जरूर अपनाएं और हमें बताएं की आपका Google Adsense CPC बढ़ा या नहीं। साथ ही साथ अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

2 Comments

  1. Rahul Gupta says:

    Mera Ek USA and Uk based 3-Month-Old celebrity Biography blog hai, jis pr lagbhag one-week phle hi google Adsense approve hua hai, or iss biography blog par daily something 200 organic traffic hai, but problem yh hai ki, international blog hone ke baad bhi iss par CPC around 0.05 se 0.1 hi mil rha hai, me yh poochna Chahta hu, ki kya Traffic increase (around minimum daily Traffic 1000) hone ke Saath Saath blog old hone par Kya iss blog ki CPC increase hogi.

    1. Kyu ki Mera Ek India based biography blog tha toh uss par Kabhi Kabhi agar international click aa jata tha, toh uss par cpc lgbhag 0.25 mil jata tha, isiliye yh international blog mene start Kia…
    2. i know biography blog par cpc km milti hai, but international blog par 0.05 se 0.1 cpc bahut km hai, mera idea hai km se km 0.2 toh milti hai…

    1. जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना होगा और आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ेगी और USA और UK से और ट्रैफिक आएगा, आपके ब्लॉग पर CPC बढ़ जायेगा। साथ ही साथ आप हमारे पोस्ट “Google Adsense CPC कैसे बढ़ाएं” के Tips को भी जरूर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *