Best WordPress Plugins For Blog in Hindi (वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन)

Best WordPress Plugins For Blog in Hindi (वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन)

कई बार नए ब्लॉगर के लिए जरुरी प्लगइन चुनना मुश्किल हो जाता है, इसलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे Best WordPress Plugins For Blog in Hindi (वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन) के बारे में।

वैसे तो WordPress Repository में आपको हजारों वर्डप्रेस प्लगइन मिल जायेंगे, लेकिन सभी प्लगइन अच्छे नहीं होते हैं। नए ब्लॉगर जिनको वर्डप्रेस का उतना अनुभव नहीं होता है वो कई बार अपने ब्लॉग के लिए गलत प्लगइन चुन लेते हैं, जिससे बाद में उनको परेशानी होती है।

ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए जरुरी है की आप अपने ब्लॉग के लिए सही वर्डप्रेस प्लगइन चुनें। वर्डप्रेस प्लगइन को इस्तेमाल करते समय आप एक बात का और ध्यान रखें की अपने ब्लॉग में आप बहुत ज्यादा प्लगइन ना इनस्टॉल करें, वरना आपके ब्लॉग का स्पीड कम हो जायेगा और आपका ब्लॉग स्लो लोड होगा।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन (Best WordPress Plugins For Blog in Hindi) जिनको आप अपने ब्लॉग में जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से ज्यादातर वर्डप्रेस प्लगइन को मैं लगभग अपने सभी ब्लॉग में इस्तेमाल करता हूँ। ये सभी Plugins अपने केटेगरी में Best WordPress Plugins हैं।

Best WordPress Plugins For Blog in Hindi

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप इनमे से लगभग सभी प्लगइन का इस्तेमाल करते ही होंगे और अगर आप अभी अपना ब्लॉग शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इनमे से ज्यादातर WordPress Plugins की जरुरत अपने ब्लॉग में पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं Best WordPress Plugins For Blog in Hindi के बारे में, जिनको आप अपने ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं।

वैसे तो ये सभी वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन हैं, लेकिन हर एक ब्लॉग की जरुरत अलग अलग हो सकती है। उसके लिए आप इनके Alternative Plugins का इस्तेमाल इस पोस्ट से आईडिया लेकर कर सकते हैं।

Rank Math

आपके ब्लॉग के लिए एक SEO Plugin बहुत जरुरी है, SEO Plugin की मदत से आपके ब्लॉग के पोस्ट को रैंक होने में आसानी होती है। SEO Plugin आपके ब्लॉग के On-Page SEO में भी मदत करता है, इसकी सहायत से आप अपने ब्लॉग में SEO-Optimized पोस्ट बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं, जो जल्दी से Google में रैंक हो जायेंगे।

Rank Math आज के समय में Best SEO Plugin है, लेकिन अगर किसी वजह से Rank Math आपके ब्लॉग के लिए सही ना लगे तो आप इसके विकल्प के रूप में Yoast SEO Plugin यूज़ कर सकते हैं।

LiteSpeed Cache or W3 Total Cache Plugin

एक Cache Plugin भी आपके ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है। Cache Plugin आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को फ़ास्ट बनाता है। अगर आप एक LightSpeed Web Hosting इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप LiteSpeed Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लगइन बिलकुल फ्री है और इसकी मदत से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को Optimize कर सकते हैं।

अगर आप एक LightSpeed Web Hosting नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप W3 Total Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप हमारे पोस्ट में Best Cache Plugins भी देख सकते हैं।

Jetpack

Jetpack एक All-In-One WordPress Plugin है जिसे आप कई तरह से अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन की मदत से आप अपने ब्लॉग में कुछ नए Feature और Functionality को जोड़ सकते हैं और साथ ही साथ इसमें आपको Free Image CDN मिल जाता है जो आपके ब्लॉग को और फ़ास्ट बना देता है।

इस प्लगइन में आपको Analytics का Option भी मिल जाता है और क्योंकी यह Plugin, Automatic Team की तरफ से ही आता है तो आप इस प्लगइन को निःसंकोच इस्तेमाल कर सकते हैं।

Akismet

अगर हम Best WordPress Plugins For Blog in Hindi की बात करें तो एक प्लगइन हमारे लिस्ट में जरूर शामिल होगा और वो है Akismet, क्योंकि आपकी एक ब्लॉग वेबसाइट है तो आप चाहेंगे की आपके User आपके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट कर सकें, लेकिन कई बार आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Spam Comment आने लगता है।

Akismet Plugin उन Spam Comments को ब्लॉक कर देता है या Spam Folder में डाल देता है, जिसे आप बाद में डिलीट कर सकते हैं। यह प्लगइन सभी ब्लॉगर के लिए बहुत काम का है।

Ad Inserter

अगर आपने एक ब्लॉग वेबसाइट शुरू किया है तो, आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग में Ads लगा सकते हैं और उसके लिए आपको एक ऐसे प्लगइन की जरुरत पड़ेगी जिससे आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में Ads लगा सकें। इसके लिए आप Ad Inserter Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की अपने केटेगरी में बेस्ट प्लगइन है।

Ad Inserter की मदत से आप Google Adsense के अलावां दूसरे Ads भी लगा सकते हैं। इस प्लगइन में और भी दूसरे Features हैं जिनको आप अपने ब्लॉग के जरुरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं।

BetterLinks

अगर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप BetterLinks Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन की मदत से आप Link Cloacking कर सकते हैं जिससे आपको एफिलिएट Links को मैनेज करना बहुत ही आसान हो जाता है। आप Links को अलग अलग Category में डाल सकते हैं।

BetterLinks, सभी Affiliate Marketers के लिए बहुत उपयोगी प्लगइन है और इसीलिए यह हमारे Best WordPress Plugins For Blog in Hindi के लिस्ट में भी शामिल है, इसे जरूर चेक करें।

Easy Table of Contents

Table of Contents आपके ब्लॉग के SEO के लिए बहुत जरुरी होता है और इसके माध्यम से आपके ब्लॉग Visitors भी आसानी से आपके ब्लॉग के पोस्ट के अंदर Scroll कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग में बहुत ही आसानी से Table of Contents जोड़ना चाहते हैं तो आप Easy Table of Contents Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप हमारे इस पोस्ट में ऊपर Table of Contents देख सकते हैं, जिसे हमने इसी प्लगइन की सहायता से बनाया हैं। कुछ सेटिंग करने के बाद ये प्लगइन अपने आप काम करने लगता है।

Fluent Forms

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Contact Form बहुत जरुरी होता है ताकि आपके ब्लॉग के Visitors आपसे आसानी से कांटेक्ट कर सकें। हमने कई सारे Contact Form Plugin को इस्तेमाल किया है, लेकिन हमारे हिसाब से आज के समय में Fluent Forms एक Best Contact Form Plugins है जिसे आप अपने ब्लॉग में यूज़ कर सकते हैं।

Fluent Forms Plugin की मदत से आप बहुत ही आसानी से बिना Coding Knowledge के अपने ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म लगा सकते हैं, कांटेक्ट फॉर्म के लिए आप एक बार इस प्लगइन को जरूर चेक करें।

OneSignal Push Notifications

अगर आप अपने ब्लॉग के Visitors को Push Notifications भेजना चाहते हैं तो आप उसके लिए OneSignal Push Notifications का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप 10000 Contacts तक को फ्री में Push Notifications भेज सकते हैं। यह एक तरीके से SAAS Service है जिसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है।

फिर आप इसके Plugin की मदत से आप इसे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Integrate कर सकते हैं। उसके बाद आप जब भी नया पोस्ट पब्लिश करेंगे, आपके ब्लॉग के Subscribers को नोटिफिकेशन चला जायेगा।

Web Stories

आज कल Web Stories बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। बहुत से ब्लॉगर Web Stories की मदत से अपने ब्लॉग पर खूब सारा Traffic ला रहे हैं। वर्डप्रेस में Web Stories बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Web Stories बनाना चाहते हैं तो आप Web Stories Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री प्लगइन है।

Web Stories Plugin को खुद Google की टीम ने बनाया है तो आप इसे निःसंकोच इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस प्लगइन के Web Stories में Google Adsense की मदत से Ads भी लगा सकते हैं।

Wordfence Security

ब्लॉग की सिक्योरिटी बहुत ही जरुरी है, अगर कहीं आपका ब्लॉग Hack हो जाता है तो आपका अब तक का पूरा मेहनत बेकार हो जायेगा। वैसे भी वर्डप्रेस के वेबसाइट और ब्लॉग पर Hackers की खास नजर होती है। आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को Secure करने के लिए Wordfence Security Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह प्लगइन आपके ब्लॉग को काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए यह प्लगइन हमारे Best WordPress Plugins For Blog in Hindi की लिस्ट में शामिल है, यह एक वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन है।

ShortPixel Image Optimizer

हम सभी अपने ब्लॉग में खूब सारी Images का इस्तेमाल करते है, लेकिन अगर ये Images ठीक से Optimize नहीं होती हैं तो आपका ब्लॉग बहुत धीमा हो जाता है और बहुत Slow Load होने लगता है। अपने ब्लॉग में Images को ठीक से Optimize करना बहुत जरुरी होता है और उसके लिए आप ShortPixel Image Optimizer को यूज़ कर सकते हैं।

यह Plugin आपके ब्लॉग के Images को Compress कर देता है जिससे आपके ब्लॉग के Images की साइज छोटी हो जाती है और आपका ब्लॉग काफी हद तक फ़ास्ट हो जाता है, जो SEO के लिए जरुरी है।

Broken Link Checker

एक और जो थोड़ा कम लोकप्रिय प्लगइन है हमारे Best WordPress Plugins For Blog in Hindi की लिस्ट में आता है वो है Broken Link Checker Plugin, यह प्लगइन हर ब्लॉगर के लिए लोकप्रिय है। यह प्लगइन आपके ब्लॉग में Broken Link के बारे में बताता है, Broken Link वो लिंक होता है जो अब काम नहीं कर रहा होता है।

आप Manually अपने ब्लॉग के सभी Broken Links को चेक नहीं कर सकते हैं इसलिए आप इस प्लगइन को इंसटाल करके छोड़ दें, यह खुद आपको आपके ब्लॉग के Broken Link के बारे में बताएगा।

UpdraftPlus

आपको नियमित तौर पर अपने ब्लॉग का बैकअप लेते रहना चाहिए, आप नहीं जानते की कब क्या गलत हो जाये और आपके ब्लॉग में कोई प्रॉब्लम आ जाए। अगर आपके पास आपके ब्लॉग का बैकअप होगा तो आप फिर से अपने ब्लॉग को बैकअप के माध्यम से रिस्टोर कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग का बैकअप लेना बिलकुल भी ना भूलें।

UpdraftPlus Plugin की मदत से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग का बैकअप ले सकते हैं। यह प्लगइन नियमित तौर पर आपके ब्लॉग का बैकअप ले कर Google Drive में Store कर सकता है।

WPCode – Insert Headers, Footers, and Code Snippets

अब हम अपने Best WordPress Plugins For Blog in Hindi की लिस्ट में सबसे लास्ट में आ गए हैं तो हम एक और वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन की बात कर लेते हैं और वो वर्डप्रेस प्लगइन है WPCode – Insert Headers, Footers, and Code Snippets, यह प्लगइन सभी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी प्लगइन है।

इस प्लगइन की मदत से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के Header या Footer में Code को Add कर सकते हैं। इस प्लगइन की मदत से आप अपने ब्लॉग में PHP Script भी Add कर सकते हैं।

Conclusion – Best WordPress Plugins For Blog in Hindi

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने Best WordPress Plugins For Blog in Hindi के बारे में जाना, जिसमे हमने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन कौन कौन सी हैं उसके बारे में पता चला। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके लिए हमारा ये पोस्ट बहुत ही काम का होगा। इस पोस्ट की मदत से आप अपने ब्लॉग में जरुरी वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल सकते हैं।

जरुरी नहीं की आप Best WordPress Plugins For Blog in Hindi की लिस्ट में दिए सभी प्लगइन को अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करें, हो सकता है की इसमें दिए हुए कुछ प्लगइन आपके ब्लॉग के लिए सही ना हो। इसलिए आप इनमें से अपने ब्लॉग की जरुरत को देखते हुए ही अपने ब्लॉग में वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल और यूज़ करें।

अगर आप इस पोस्ट के बारे में या Best WordPress Plugins For Blog के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप अपने प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *