Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks (Google Adsense Alternatives)

Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks (Google Adsense Alternatives)

इस पोस्ट में हम जानेंगे Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks के बारे में जिनको आप अपने ब्लॉग में लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense के साथ आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इनको Google Adsense Alternatives भी कह सकते हैं। आप चाहें तो इनमे से किसी Ad Networks का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग में कर सकते हैं अपने ब्लॉग में Ads दिखाने के लिए। इनको आप Google Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इन्हे अकेले इस्तेमाल कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर Ads चलाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए।

Google Adsense एक बहुत ही लोकप्रिय Ad Network है, जिसको लगभग सभी Blogger और YouTuber इस्तेमाल करते हैं , अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल देख सकते हैं जिसमे हमने बताया है की Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है, साथ ही साथ अगर आपको Google Adsense के अप्रूवल में दिक्कत आ रही है तो आप हमारा Google Ads Approval Tips और Tricks देख सकते हैं, आपको अप्रूवल मिल जायेगा।

कुछ लोगों को बार बार Google Adsense Apply करने के बाद भी Approval नहीं मिल पाता है तो उस केस में आप दूसरे Ads Networks का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। वहीँ अगर आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल गया है तो भी आप दूसरे Ad Networks का इस्तेमाल करके और पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम जानेंगे Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks की आप कौन कौन से Ad Networks को Google Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इन Ad Networks को आप अलग से भी यूज़ कर सकते हैं तो इनको आप Google Adsense Alternatives in Hindi भी कह सकते हैं।

Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks (Google Adsense Alternatives)

वैसे तो आज के समय में Google Adsense सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद Ad Network है, लेकिन कुछ लोगों को आसानी से इसका अप्रूवल नहीं मिल पाता है और कुछ लोग Google Adsense के अलावा दूसरे Ad Networks से भी पैसे कमाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks के बारे में।

इस पोस्ट में हम Best Google Adsense Alternatives in Hindi में बात करेंगे उन Ad Networks के बारे में जिनको आप चाहें तो Google Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो इनको अलग से अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Media.net

अगर मैं सबसे पहले Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks की बात करूँ तो वो है Media.net, Google Adsense की तरह ही यह भी बहुत लोकप्रिय Ad Network है जिससे आप अपने ब्लॉग में Ads लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे Popular Blogs इसका इस्तेमाल करते हैं, यह Google Adsense की तरह काफी भरोसेमंद है। Media.net से Ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसका अप्रूवल लेना होगा।

अभी के समय में Media.net सिर्फ English ब्लॉग में ही Ads लगाने के लिए Approval देता है, अगर आपका हिंदी ब्लॉग है या दूसरी भाषा में ब्लॉग है तो आप Media.net का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Payout: $100 (Paypal/ Wire Transfer)

Infolinks

Infolinks भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है Google Adsense के साथ अपने ब्लॉग पर Ads लगाने के लिए। Infolinks अपने Text Ads और Smart Ads के लिए जाना जाता है और बहुत सारे पॉपुलर ब्लॉग इसको इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग पर Ads लगाते हैं और अपने ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं।

Infolinks से आप InText, InTag, InFrame Ads लगा सकते हैं, Infolinks को सेटअप करना और अपने ब्लॉग पर Ads लगाना भी काफी आसान है। एक बार ठीक से सेटिंग करने के बाद Infolinks, अपने आप आपके ब्लॉग में Ads दिखाना चालू कर देता है। अगर आपके ब्लॉग की Traffic अच्छी है तो आप इससे अच्छी Earning कर सकते हैं।

Payout: $50 (Paypal, Wire Transfer, eCheck)

इन्हे भी पढ़ें:

Chitika

Chitika भी Google Adsense की तरह Contextual Ad Network है, इसका मतलब यह आपके ब्लॉग के कंटेंट के हिसाब से Ads दिखाता है। Chitika भी एक बहुत ही Popular Ad Network है जो कि कम Website Traffic में भी आपके ब्लॉग पर High-Quality और High CPC Ads दिखाता है। इसे आप Google Adsense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है की इसका अप्रूवल भी आसानी से मिल जाता है, अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप इसके Ads के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो की आपको काफी आसानी से मिल जायेगा। फिर आप अपने ब्लॉग में Ads लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

Payout: Minimum $50 (Payoneer)

BuySellAds

अगर आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Traffic आता है तो आप BuySellAds का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कुछ मामलों में दूसरे Ad Networks से अलग है, जहाँ ज्यादातर Ad Networks आपको CPC या CPM के अनुसार पैसे देते हैं वहीँ BuySellAds से आपको Direct Advertisements से पैसा मिलता है, इससे आप Adsense से भी ज्यादा Earning कर सकते हैं।

लेकिन BuySellAds का Approval पाना Google Adsense के अप्रूवल पाने से भी ज्यादा मुश्किल है।  अगर आपके Blog पर ज्यादा Traffic आता है तो आपको यहां पर जल्दी Approval मिल जाएगा। तो अगर आपके ब्लॉग पर खूब सारा Traffic आता है तो आप इसे भी Google Adsense के साथ अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। इसे आप अलग से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको ज्यादा Earning होगी।

Payout: $20 (Paypal), $50 (Check), $500 (Wire Transfer) 

AdNow

AdNow भी एक अच्छा Ad Networks ऑप्शन है जिससे आप Google Adsense के साथ अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। यह आपके ब्लॉग में Native Ads लगाता है, जिसके वजह से आपको अच्छी Earning हो सकती है। इसका अप्रूवल भी आसानी से मिल जाता है और आप दूसरे भाषा के ब्लॉग भी इस Ad Network को Join कर सकते हैं।

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपके ब्लॉग पर अभी उतना Traffic नहीं आ रहा है तो भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको इसका अप्रूवल भी जल्दी मिल जाएगा। फिर आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग पर इसके Ads लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं, शुरुवात के लिए यह बहुत अच्छा है।

Payout: $20 (Paypal, Payoneer, Wire Transfer)

Affiliate Marketing

ऊपर आपने Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks के बारे में जाना, जिन्हे आप Google Adsense Alternatives के रूप में अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप अपने ब्लॉग से गूगल Adsense के अलावां और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। Google Adsense के अलावां आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग से भी बहुत पैसा कमा सकते हैं।

काफी सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो Affiliate Marketing से बहुत पैसा कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी की Ad Network से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, बसर्ते आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने आना चाहिए। अगर आपके ब्लॉग पर कम Traffic आता है तो भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।

FAQs – गूगल ऐडसेंस के साथ कौन सा एड नेटवर्क यूज़ कर सकते हैं?

गूगल ऐडसेंस के साथ कौन कौन सा एड नेटवर्क यूज़ कर सकते हैं?

आप Google Adsense के अलावां Media.net, Infolinks, Chitika, BuySellAds या फिर AdNow जैसे Ad Networks को भी अपने ब्लॉग में लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप चाहें तो Google Adsense ना लगाकर सिर्फ इनमे से किसी एक भी लगा सकते हैं अपने ब्लॉग में Ads दिखाने के लिए।

क्या अपने ब्लॉग में एक साथ कई सारे Ad Networks यूज़ कर सकते हैं?

हाँ बिलकुल, आप अपने ब्लॉग में एक से ज्यादा Ad Networks का इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे तो आप चाहें जितने Ad Networks का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपने ब्लॉग में 2 से ज्यादा Ad Networks का इस्तेमाल ना करें, चाहें तो आप साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

Google Adsense के अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

अगर मैं अपने खुद के अनुभव से बताऊँ तो Google Adsense के अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका हैं Affiliate Marketing, अगर आप ठीक से एफिलिएट मार्केटिंग कर लेते हैं तो आप अपने ब्लॉग से बहुत पैसा कमा सकते हैं। वैसे आप दूसरे Ad Networks को यूज़ कर सकते हैं जिनमे आपको ज्यादा CPC मिलती हो।

Conclusion – Best Google Adsense Alternatives in Hindi

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Google Adsense के साथ Use होने वाले Ad Networks के बारे में जाना, आप इन Ad Networks को अपने ब्लॉग में Google Adsense के साथ साथ इस्तेमाल कर सकते हैं और इतना ही नहीं अगर आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा हो तो आप इन Ad Networks को यूज़ कर सकते हैं।

इनमे से कुछ Ad Networks तो Google Adsense से भी अच्छा CPC देते हैं, इसलिए हमने कुछ ब्लॉग में Google Adsense के अलावा इन Ad Networks को यूज़ होते देखा है। इसे आप Best Google Adsense Alternatives in Hindi भी कह सकते हैं, क्योंकी आप इनको अलग से भी अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *