Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है?

Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है?

Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account: Google Adsense Account दो तरह का होता है Hosted और Non-Hosted, अगर आप Google Adsense के बारे में नहीं जानते हैं तो आप हमारा यह पोस्ट Google Adsense in Hindi पढ़ सकते हैं।

आज के समय में 90% से ज्यादा ब्लॉगर और लगभग सभी YouTubers अपने ब्लॉग या अपने चैनल से Google Adsense के माध्यम से ही Earning करते हैं, लेकिन फिर बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे हैं जिन्हे नहीं पता है की Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है, आज हम आपके सभी Doubts क्लियर करेंगे।

अगर आप Google Adsense को अपने ब्लॉग में यूज़ करना चाहते हैं और अगर आपको Approval मिलने में दिक्कत आ रही हो तो आप हमारा यह पोस्ट Google Adsense Approval कैसे लें पढ़ सकते हैं। उस पोस्ट में हमने कुछ Tips और Tricks बताए हैं, जिसकी मदत से आपको Google Adsense का अप्रूवल जल्दी मिल जायेगा।

तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं की Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है और आपके लिए इन दोनों में से कौनसा अकाउंट सही रहेगा, इस पोस्ट को आप जरूर पूरा पढ़ें।

Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account

ज़्यदातर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के लिए Blogger या फिर WordPress का इस्तेमाल करते हैं और उनमे से ज्यादातर ब्लॉगर Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए। तो चलिए जानते हैं की Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है और कौन सा आपके लिए सही है।

इन्हे भी पढ़ें:

Google Adsense Hosted Account क्या होता है?

अगर आप YouTube या Blogger से Google Adsense का अप्रूवल लेते हैं तो वो Google Adsense Hosted Account कहलाता है। इस Adsense से आप सिर्फ Blogger के ब्लॉग या फिर YouTube पर ही Ads लगा सकते हैं। अगर आप कोई Self-Hosted WordPress ब्लॉग भी चलाते हैं तो उसमे आप इस अकाउंट से Ads नहीं लगा सकते हैं।

अगर आपके Blogger ब्लॉग पर या YouTube पर Quality Content है तो आपको Google Adsense Hosted Account में Google Adsense का अप्रूवल जल्दी मिल जाता है। जब मैंने अपने Blogger के ब्लॉग पर Adsense के लिए अप्लाई किया था तो मुझे मात्र 3-4 घंटे में ही Google Adsense का Approval मिल गया था।

Revenue Share: Adsense Hosted Account में जो Revenue Share है वह 55% और 45% है। यानी Publisher को मिलता है 55% और Google अपने पास 45% रखता है।

Google Adsense Non-Hosted Account क्या होता है?

Non-Hosted Adsense Account से आप Self-Hosted WordPress Blog, Blogger और YouTube पर भी Google Ads लगा सकते हैं। इसका मतलब हुआ की यह आपको Third Party Websites पर भी Google Ads Service Provide करता है। जब आप अपने WordPress Blog के लिए Google Adsense Approval लेते हैं तो वह Google Adsense Non-Hosted Account होता है। इसका Approval मिलने में 7-10 दिन का समय लग जाता है।

Revenue Share: Adsense Non-Hosted Account में जो Revenue Share है वह 68% और 32% है। यानी Publisher को मिलता है 68% और Google अपने पास 32% रखता है।

Google Adsense Hosted Account को कैसे पहचाने?

तो अब तक तो आप जान गए होंगे की Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है। आप Google Adsense Hosted Account को बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने Google Adsense Account में लॉगिन कर लें।
  • Right Corner Side Gmail Profile Icon पर Click करें।  My Account के नीचे अगर Red Color में Hosted Account लिखा हुआ मिले तो समझ जाना Hosted Adsense Account है, अगर Hosted Account लिखा हुआ नहीं है तो वो Non-Hosted Adsense Account होगा।

Adsense को Non-Hosted Account में कैसे Upgrade करें?

अक्सर ज्यादातर ब्लॉगर Blogger में ही अपना पहला ब्लॉग बनाते हैं और अपने ब्लॉग्गिंग कैरियर की शुरुवात करते हैं। इस तरह वो Blogger से या फिर YouTube से Google Adsense का Approval ले लेते हैं, जो की Hosted Adsense Account होता है। इसमें कोई खराबी नहीं है, आप बाद में भी जब WordPress ब्लॉग बनाते हैं तो Adsense को Non-Hosted Account में Upgrade कर सकते हैं, यह करना बहुत ही आसान होता है।

  • सबसे पहले आप Google Adsense Account में लॉगिन कर लें।
  • उसके बाद आप Setting में जाएँ और Access and Authorization पर क्लिक करें।
  • फिर आप Site Authorization पर क्लिक करें, यहाँ आप अपने Self-Hosted Blog का Domain Name डाल दें।
  • ऐसा करने पर आपका Google Adsense Upgrade के लिए अप्लाई हो जायेगा।

इस प्रकार आप अपने Hosted Adsense Account को Non-Hosted Adsense Account में Upgrade कर सकते हैं और आप अपने Self-Hosted Blog में भी Google Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।

FAQs – Hosted VS Non-Hosted Adsense Account

क्या Hosted Adsense Account को वर्डप्रेस में यूज़ कर सकते हैं?

नहीं, आप Hosted Adsense Account को वर्डप्रेस में यूज़ नहीं कर सकते हैं, Hosted Adsense Account को आप सिर्फ Google Hosted Platforms में ही यूज़ कर सकते हैं, जैसे की Blogger या फिर YouTube में इससे आप Google Ads दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, कहीं और इससे Ads नहीं लगा सकते हैं।

कैसे पता करें की Adsense अकाउंट Hosted है या Non-Hosted Account है?

Adsense अकाउंट Hosted है या Non-Hosted Account है, यह आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की आपका Adsense Account, Hosted है या Non-Hosted है तो उसके लिए आप अपने Adsense Account में लॉगिन कर लें और फिर Right Top कार्नर पर Profile Icon पर क्लिक करें।

YouTube के माध्यम से जो Adsense Approval मिलता है वो Hosted होता है या Non-Hosted होता है?

YouTube के माध्यम से जो Adsense Approval मिलता है वो Hosted Adsense Account होता है। इससे आप YouTube में और Blogger के ब्लॉग में Google Ads लगा सकते हैं और अपने Blogger के ब्लॉग से या YouTube से Google Adsense के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

क्या Hosted Adsense Account को Non-Hosted Account में Upgrade कर सकते हैं?

हाँ, आप एक Hosted Adsense Account को Non-Hosted Account में बहुत ही आसानी से Upgrade कर सकते हैं। अगर आप अपने Adsense Account को Non-Hosted Account में Upgrade करना चाहते हैं तो आप Google Adsense Account में लॉगिन कर के Setting में जा कर Upgrade कर सकते हैं।

Hosted VS Non-Hosted Adsense Account कौन सा बेहतर होता है?

Non-Hosted Adsense Account ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इससे आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Google Ads लगा सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा Revenue Share भी मिलता है तो आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। Non-Hosted Adsense Account Approval मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।

Conclusion – Hosted VS Non-Hosted Adsense Account

तो दोस्तों, इस पोस्ट में अपने जाना की Adsense Hosted VS Non-Hosted Adsense Account में क्या फर्क होता है। अब तक तो समझ गए होंगे की Non-Hosted Adsense Account ज्यादा बेहतर होता है। इस अकाउंट से आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Google Adsense से Google Ads दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Non-Hosted Adsense Account में आपको Revenue Share भी ज्यादा मिलता है, अतः इससे आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप WordPress Blog ही शुरू करें, वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। आप अपने प्रश्न नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *