Google Adsense Approve Kaise Kare 2024 (सिर्फ 1 दिन में 100% अप्रूवल मिलेगा)

Google Adsense Approve Kaise Kare (सिर्फ 1 दिन में 100% Google Adsense अप्रूवल मिलेगा)

Google Adsense Approval In Hindi – इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense Approve Kaise Kare या फिर Google Adsense Approval Fast कैसे लें।

ज्यादातर ब्लॉगर Google Adsense से अपने ब्लॉग से पैसे कमाने की शुरुवात करते हैं और यह ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। कई बार कुछ छोटी मोटी गलतियों की वजह से नए ब्लॉगर को Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल पाता है, बार बार उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है और फिर निराश होकर वो ब्लॉग्गिंग ही छोड़ देते हैं।

अगर आप भी Google Adsense के अप्रूवल को लेकर परेशान हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का होने वाला है, इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप Google Adsense Approve Kaise Kare वो भी सिर्फ 1 दिन में। Google Adsense Approval लेना उतना मुश्किल नहीं है, अगर आप बताए गए Google Adsense Approval Tips and Tricks को फॉलो करेंगे तो आपको 100% Google Adsense अप्रूवल मिलेगा।

Google Adsense Approve Kaise Kare (सिर्फ 1 दिन में 100% Google Adsense अप्रूवल मिलेगा)

हर दिन हजारों वेबसाइट और ब्लॉग को Google Adsense का अप्रूवल मिलता है। अगर आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है तो इसमें आपकी तरफ से ही कुछ गलतियां हो रही होंगी। Google की तो आपसे कोई दुश्मनी है नहीं की वो दूसरों के ब्लॉग को Approval दे और आपके ब्लॉग को Approval ना दे।

तो चलिए जानते हैं की Google Adsense Approve Kaise Kare, आप निचे दिए गए स्टेप्स और ट्रिक्स को अगर ठीक से follow करेंगे तो आपको Google Adsense Approval जरूर मिलेगा।

Custom Top TLD Domain ही यूज़ करें

सबसे जरुरी है की आप अपने ब्लॉग के लिए Custom Domain Name जरूर लें। यह ना सिर्फ आप के ब्लॉग के branding के लिए सही होता है बल्किं Custom Domain Name पर Google Adsense का अप्रूवल भी जल्दी मिलता है। Domain Name खरीदते समय आप Top TLD Domain Name ही खरीदें, जैसे की .com, .org, etc।

Top TLD Domain Name पर Google Adsense का approval जल्दी मिल जाता है। आप भूल कर भी free domain name या free sub domain का इस्तेमाल ना करें।

ब्लॉग के Important Pages जरूर बनायें

बहुत से नए ब्लॉगर खूब सारे पोस्ट लिखने के बाद Google Adsense के लिए अप्लाई कर देते हैं लेकिन वो अपने ब्लॉग पर कुछ जरुरी Pages को बनाना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उनका Google Adsense Application Reject हो जाता है। अतः आप Google Adsense Apply करने से पहले उन जरुरी Pages को जरूर बना लें।

आप अपने ब्लॉग पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Terms and Conditions और Disclaimer के Pages जरूर बना लें, ये Pages, Google Adsense Approval के लिए जरुरी होते हैं।

Supported Language में ही ब्लॉग बनायें

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की Google Adsense सभी Regional भाषाओँ को सपोर्ट नहीं करता है। भारत में बहुत सारी भाषाएँ बोली, लिखी और पढ़ी जाती हैं लेकिन आप अपना ब्लॉग बनाने से पहले देख लें की आप जिस भाषा में ब्लॉग बनाने वाले हैं उस भाषा के लिए Google Adsense Approval मिलता है या नहीं, उसके बाद ही आप ब्लॉग बनाएं।

अगर आप हिंदी, English या दूसरी ऐसी भाषा में ब्लॉग बनाते हैं जिसपर Google Adsense Approval मिलता है तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा, आप Google Adsense Supported Languages चेक कर लें।

Number of Posts (कम से कम पोस्ट)

Google Adsense Approval पाने के लिए जरुरी है की आपके ब्लॉग पर कुछ पोस्ट लिखे हों। बहुत सारे नए ब्लॉगर यहीं गलती कर देते हैं, वो नया domain name लेते हैं और 1-2 पोस्ट लिखने के बाद Google Adsense Approval के लिए अप्लाई कर देते हैं, जिसकी वजह से उनका Google Adsense Application Reject हो जाता है।

Google Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आप दखे लें की आपका Domain Name कम से कम एक महीना पुराना हो और आपके ब्लॉग पर कम से कम 20-25 पोस्ट पब्लिश हों, तभी अप्लाई करें।

Original और Unique Content लिखें

आप अपने ब्लॉग पर Original और Unique Content ही लिखें, Google बहुत ही स्मार्ट है, आप उसे बेवक़ूफ़ नहीं बना सकते। गलती से भी आप किसी और के ब्लॉग से कंटेंट कॉपी ना करें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको Google Adsense Approval कभी नहीं मिलेगा, आप चाहें जितनी बार Google Adsense के लिए अप्लाई कर लें।

एक बात का और ध्यान रखें की आप जो भी पोस्ट लिखें वो कम से कम 1000 Words का तो होना ही चाहिए।

Copyright Images का इस्तेमाल ना करें

आप अपने ब्लॉग में copyright images का इस्तेमाल ना करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलेगा। एक बात और ध्यान दें की आप Google Search से Images डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में ना लगाएं, वो Images किसी की Copyright हो सकती हैं।

आप अपने ब्लॉग में हमेशा Copyright Free Stock Images ही लगाएं या फिर आप अपने खुद के द्वारा बनाए गए Images को लगा सकते हैं। कहीं और से डाउनलोड की हुई Images को अपने ब्लॉग पर लगाने से बचें।

Website Errors को ठीक कर लें

Google Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आप देख लें की आपके ब्लॉग में किसी भी तरह का कोई टेक्निकल Error ना हो और आपके पोस्ट ठीक से Index हो रहे हों। आपका ब्लॉग Mobile Responsive होना चाहिए और साथ ही साथ आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए, उसके लिए आप Best Web Hosting यूज़ करें।

आप देख लें की आपके ब्लॉग में SSL Error ना हो और साथ ही साथ आपने अब तक जितने पोस्ट लिखे हैं वो Google Search में Index हो गए हों, आपको Google Adsense Approval मिलने में आसानी होगा।

Fake और Spam Traffic लेने से बचें

आप अपने ब्लॉग पर किसी भी तरह से Fake और Spam Traffic लेने से बचें। Google Adsense Approval के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना जरुरी नहीं है लेकिन कुछ नए ब्लॉगर जबरदस्ती का Fake और Spam Traffic लाने लगते हैं अपने ब्लॉग पर, Google इसे बहुत आसानी से पकड़ लेता है, अतः आप ऐसा बिलकुल ना करें।

जितना हो सके आप अपने ब्लॉग पर Organic Traffic ही आने दें, Traffic कम होगा तो भी चलेगा, आपको Google Adsense Approval जरूर मिल जायेगा। किसी भी तरह का कोई Cheating ना करें।

Illegal Content ना लिखें

आप अपने ब्लॉग पर illegal content बिलकुल ना डालें, इससे आपका Google Adsense Application रिजेक्ट हो सकता है। आप अपने ब्लॉग पर Adult Content, Gambling, Quick Rich Technique इत्यादि जैसे पोस्ट ना डालें, ये सब Illegal Content के केटेगरी में आता है, जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर Google Adsense Approval नहीं होगा।

Google Adsense Approve Kaise Kare में एक बात का और ध्यान रखें की आप अपने ब्लॉग पर illegal file डाउनलोड का ऑप्शन ना दें, इससे आपको Google Adsense Approval मिलने में मुश्किल हो सकता है।

दूसरे Ad Networks ना यूज़ करें

जब आप Google Adsense का लिए अप्लाई कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें की आप अपने ब्लॉग में कोई दूसरा Ad Networks ना इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको आपके ब्लॉग के लिए Google Adsense Approval मिलना मुश्किल हो सकता है। कई बार कुछ Ad Networks के साथ Google Adsense सपोर्ट नहीं करता है।

अभी के लिए अगर आप जानना चाहते हैं की Google Adsense Approve Kaise Kare तो अगर आप अपने ब्लॉग में कोई दूसरा Ad Networks यूज़ कर रहे हैं तो, Google Adsense में अप्लाई करने से पहले उसे हटा दें।

FAQs – Google Adsense Approval Tips and Tricks 2024

क्या Google Adsense से Approval लेना कठिन है?

Google Adsense Approval लेना बिलकुल भी कठिन नहीं है। अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ गलतियाँ करते हैं तभी आपको Google Adsense Approval नहीं मिलता है। ऊपर बताए गए Google Adsense Approve Kaise Kare को ठीक से पढ़ें आपको Google Adsense का अप्रूवल जरूर मिल जायेगा।

Google Adsense का Approval Fast कैसे लें?

Google Adsense Approval बहुत ही आसानी से मिल जाता है, लेकिन उसके लिए ध्यान रखना होता है की आप अपने ब्लॉग में गलतियाँ ना कर रहे हों। आप ऊपर बताए गए Google Adsense Approve Kaise Kare Tips और Tricks को ध्यान से पढ़ें और इसको फॉलो करें आपको Google Adsense Approval मिल जायेगा।

Google Adsense में अप्लाई करने के लिए कितना ट्रैफिक होना चाहिए?

Google Adsense में अप्लाई करने के लिए बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना जरुरी नहीं है, अगर आपके ब्लॉग पर 20-25 का ट्रैफिक भी है तो भी आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें की जो भी ट्रैफिक हो वो Organic हो, किसी भी तरह से Fake या Spam Traffic ना लाएं।

Google Adsense में Low-Value Content क्या है?

Google Adsense में Low-Value Content का मतलब होता है की आपके Content का Length कम है, आप अपने पोस्ट में कम से कम 1000 Words का कंटेंट जरूर लिखें, आपको यह Error नहीं आएगा। आप अपने ब्लॉग में Original और Unique Content ही लिखे, कहीं से भी Content Copy बिलकुल भी ना करें।

Google Adsense Approval ना मिलने पर क्या करें?

अगर आपके ब्लॉग पर Google Adsense Approval नहीं मिल रहा है तो इसका सीधा सा मतलब है की आप अपने ब्लॉग में कुछ गलतियां कर रहे हैं। हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें की Google Adsense Approve Kaise Kare और सभी टिप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद दुबारा अप्लाई करें, आपको Approval मिल जायेगा।

Conclusion

तो दोस्तों, जैसा की अब हम इस पोस्ट के अंत तक आ चुके हैं, अब तक तो आप जान गए होंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए Google Adsense Approve Kaise Kare, अगर आप इन Google Adsense Approval Tips और Tricks को को ठीक से फॉलो करेंगे तो आपको Google Adsense Approval मिलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

अगर आपको अभी भी Google Adsense Approval मिलने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप निचे Comment Box में पोस्ट कर सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *