Backlink क्या है और Quality Backlinks कैसे बनायें 2024? Complete Backlinks Guide In Hindi

Backlink क्या है और Quality Backlinks कैसे बनायें? Complete Backlinks Guide In Hindi

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Backlink क्या है और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें? इसलिए इस पोस्ट के आप Complete Backlinks Guide In Hindi भी कह सकते हैं।

जब भी हम Off-Page SEO की बात करते हैं तो जो सबसे पहला चीज हमारे दिमाग में आता है वह है Backlinks, क्योंकि Backlinks, Off-Page SEO में सबसे Important Factor होता है। आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग को Improve करने में Quality Backlinks का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, इस पोस्ट में हम Backlinks और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

Backlinks कई तरह के होते हैं और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाते समय हमें कई सारी बातों क्या ध्यान रखना होता है। बहुत से नए User जिनको Backlinks के बारे में उतना पता नहीं होता है और वो अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से उनको SEO में और नुकसान हो जाता है।

इस Complete Backlinks Guide In Hindi में हम जानेंगे की Backlink क्या है और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें तो अगर आप Backlinks के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इसमें आपको Backlinks और इससे सम्बंधित सभी जानकारियां मिल जाएँगी।

Backlink क्या है (What is Backlink in Hindi)?

तो सबसे पहला प्रश्न उठता है की Backlink क्या है? जब हम एक वेबसाइट या ब्लॉग को दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक करते हैं तो उसे Backlink कहते हैं। जैसे हम अपने वेबसाइट के अंदर के Pages या Posts को लिंक करते हैं वैसे ही हम एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को भी लिंक कर सकते हैं, SEO में Backlink बहुत Important होता है।

SEO के लिए हम दूसरों की वेबसाइट से अपने वेबसाइट के लिए Backlink लेते हैं, जितना ज्यादा Quality Backlinks हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को मिलता है, हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को SEO में उतना ही फायदा होता है। इसलिए हमें अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ज्यादा से ज्यादा Quality Backlinks बनाने की कोशिश करना चाहिए।

Backlinks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Terms (शब्दावली)

Backlinks के बारे में आपको थोड़ा बहुत आईडिया तो लग गया होगा की Backlink क्या है, लेकिन इससे पहले की हम Backlinks के बारे में और विस्तार से जानें की अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें, उससे पहले हम Backlinks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Terms (शब्दावली) को समझ लेते हैं ताकि हमें Backlinks को समझने में आसानी हो। तो चलिए Backlinks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Terms (शब्दावली) को देख लेते हैं।

  • Internal Links: जब हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर के Pages या Posts को एक दूसरे Page या Post से लिंक करते हैं तो उसे Internal Links या Internal Linking कहते हैं।
  • External Links: जब हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग से दूसरे के वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक करते हैं तो उसे External Links कहते हैं और जब दूसरों की वेबसाइट से अपने वेबसाइट को लिंक लेते हैं तो उसे Backlinks कहते हैं।
  • Link Juice: जब हम एक वेबसाइट को दूसरे वेबसाइट से लिंक करते हैं तो विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके दूसरे वेबसाइट पर चले जाते हैं और उस वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ने लगती है, उसे Link Juice कहते हैं।
  • Low-Quality Links: जब हम Low Quality Website जैसे की Porn Websites या Gambling जैसी वेबसाइट से अपने वेबसाइट पर लिंक लेते हैं तो Low-Quality Links कहते हैं।
  • High-Quality Links: जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से Related High Quality Websites से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लिंक लेते हैं तो उसे हम High-Quality Links कहते हैं।

Backlink कितने प्रकार के होते हैं – Types of Backlinks?

अब तक तो आप थोड़ा बहुत समझ गए होंगे की Backlink क्या है, चलिए अब जान लेते हैं की Backlink कितने प्रकार के होते हैं, Backlinks मुख्य्तः दो प्रकार के होते हैं, DoFollow Backlink और NoFollow Backlink।

DoFollow Backlink

DoFollow Backlink, लिंक जूस को एक से दूसरे वेबसाइट पर भेजता है, DoFollow Backlink में Google के Crawlers उस लिंक को भी Crawl करते हैं जिसको आपने लिंक किया हुआ होता है। जब हम Normally किसी पेज को लिंक करते हैं तो वो DoFollow Backlink ही होता है, लेकिन अगर आप Link Juice को उस पेज पर नहीं भेजना चाहते हैं तो आप Link में NoFollow Tag जोड़ सकते हैं। DoFollow Backlink में आपको कुछ भी नहीं जोड़ना होता है।

Example: <a href =”link”>anchor text</a>

NoFollow Backlink

NoFollow Backlink में Link Juice एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को नहीं जाता है। NoFollow Backlink से यूजर तो एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को जा सकता है लेकिन Google उस लिंक को Crawl नहीं करता है। Google को उसे लिंक से कोई मतलब नहीं होता है, Google उस Link को पूरी तरह से Ignore कर देता है।

Example: <a href =”link” rel=”nofollow”>anchor text</a>

तो जैसा की आप देख सकते हैं की DoFollow Backlink ज्यादा बेहतर होता है NoFollow Backlink की तुलना में। लेकिन जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनायें तो कोशिस करें की आप Mix Backlinks बनायें। आपको दोनों DoFollow Backlinks और NoFollow Backlinks साथ साथ बनाना है। अगर आप सिर्फ DoFollow Backlinks बनाएंगे तो Google को पता चल जाएगा की वो लिंक आपके खुद बनाई है

आप जब भी Backlinks बनायें तो वो पूरी तरह से Natural दिखना चाहिए। ऐसा नहीं लगना चाहिए की Backlinks आपने खुद बनाई है, इसलिए आपको दोनों तरह के Links बनाने होंगे।

क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाए (Quality Backlink Kaise Banaye)?

तो अब तक आपने जाना की Backlink क्या है और Backlinks कैसे आपको SEO में मदत करता हैं। अगर मैं दोबारा संक्षेप में बताऊँ तो जितने ज्यादा Quality Backlinks आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आते हैं, उतना ज्यादा आपको SEO में फायदा होता है। आपके वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग धीरे धीरे Improve होने लगता है।

Quality Content लिखें

Quality Backlinks बनाने के लिए सबसे जरुरी है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट लिखें। अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर Quality Content होगा तो आपको Quality Backlinks बनाने में बहुत ही आसानी होगा। जब आप किसी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक करने को कहेंगे तो वो आसानी से मान जायेगा।

इसके अलावां जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Quality Content लिखेंगे तो आप देखेंगे की दूसरे ब्लॉगर खुद ही आपके वेबसाइट को लिंक करना शुरू कर देंगे। इस तरह से अपने आप बना हुआ बैकलिंक सबसे कारगर होता है। आपको Quality Backlinks भी मिल जाते हैं और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता है।

Guest Blogging करें

अगर आप जानना चाहते हैं की अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें तो जो दूसरा सबसे कारगर तरीका है वो है Guest Blogging, इसमें आप अपने वेबसाइट इस ब्लॉग से Related दूसरे वेबसाइट और ब्लॉग पर आप ब्लॉग लिखते हैं और उस ब्लॉग में अपने वेबसाइट का लिंक दे कर Backlinks बनाते हैं।

इसके लिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से Related उन वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च करें जो अपने ब्लॉग पर Guest Blog Allow करते हैं। आप उन वेबसाइट पर “Write For Us” या “Guest Post” का पेज ढूंढे, उस पेज पर आपको उस वेबसाइट या ब्लॉग Guest Blogging से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Blog Commenting करें

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Backlinks बनाने के लिए Blog Commenting कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित दूसरे वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च कर लें जिसमे Comment करने का Feature दिया हुआ हो। फिर आप उनके पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं और उसमे अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।

Blog Commenting करते समय आप एक बात का ध्यान रखें की ज्यादातर ब्लॉग में आपको NoFollow Backlinks ही मिलेंगे इसलिए जितना हो सके High Traffic Blogs पर ही कमेंट करें ताकि उससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर खूब सारा Referral Traffic आ सके। कुछ ब्लॉग लिंक Allow नहीं करते हैं तो उसका भी ध्यान रखें।

Forum Posting करें

अगर आप जानना चाहते हैं की अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें तो उसके लिए एक आसान तरीका है की आप Forum Posting करें। इसके लिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित Niche वाले Forums को Join कर सकते हैं और वहां पोस्ट करते समय आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक दे सकते हैं।

Forum Posting के लिए जरुरी है की आप High Quality और Authority Forums में ही पोस्टिंग करें। ज्यादातर जो Low Quality Forums होते हैं वो Spam होते हैं, वहां अपने लिंक पोस्ट करने से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। Forums में आप लोगों की Help करें और साथ ही साथ अपने वेबसाइट के लिए Backlinks बनाएं।

Web 2.0 Profile बनायें

Web 2.0 Profile भी एक आसान तरीका होता है अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाने का। यह पूरी तरह से आपके कण्ट्रोल में होता है तो आप जितने चाहें उतने Web 2.0 Profile बना सकते हैं। लेकिन Web 2.0 Profile बनाते समय ध्यान रखें की आप धीरे धीरे Web 2.0 Profile बनाएं, एक ही दिन में बहुत ज्यादा Web 2.0 Profile ना बनाएं।

Web 2.0 Profile बनाने के लिए आप WordPress, Blogger और Wix की वेबसाइट से शुरुवात कर सकते हैं और उसके बाद आप धीरे धीरे करके और ज्यादा Web 2.0 Profile बना सकते हैं।

FAQs – Backlinks से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Backlink क्या है?

जब आप किसी और के वेबसाइट या ब्लॉग से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Link लेते हैं तो उसे Backlinks बनाना कहते हैं। और जब आप अपने वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को Link देते हैं तो वो उस वेबसाइट के लिए Backlink और आपके लिए External Link हो जाता है, अब आप समझ गए होंगे की Backlink क्या है।

Backlinks, SEO में क्यों जरुरी होता है?

SEO में Backlinks बहुत ही Important होता है। जब आप दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से अपने वेबसाइट पर Backlinks बनाते हैं तो एक तो आपके वेबसाइट पर Referral Traffic आता है और दूसरा आपके वेबसाइट पर Link Juice भी आता है जो आपके वेबसाइट की रैंकिंग को Improve करने में आपकी मदत करता है।

Quality Backlinks कैसे बनायें?

Quality Backlinks बनाने के लिए आप Guest Blogging कर सकते हैं, Comment Posting कर सकते हैं, Forum Posting कर सकते हैं। इसके अलावां भी दूसरे तरीके हैं Quality Backlinks बनाने के लिए, जो की आप ऊपर पोस्ट में पूरा पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने Quality Backlinks कैसे बनायें, उसके कुछ तरीके बताये हैं।

क्या अपने आप Backlinks बन सकता है?

हाँ बिलकुल, अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट लिखते हैं जो दूसरे ब्लॉगर पसंद करते हैं तो वो स्वतः ही वो आपके वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक कर देते हैं। अपने आप बना हुआ Backlink सबसे कारगर होता है, इसके लिए जरुरी है की आप अपने वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट लिखें और आपका कंटेंट रैंक हो।

किस तरह के Backlinks बनायें, DoFollow या NoFollow?

आपको Mix Backlinks बनाना चाहिए जो पूरी तरह से नेचुरल दिखे। NoFollow Backlinks बनाने में उतना मेहनत नहीं करना पड़ता है लेकिन DoFollow Backlinks बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। आप दोनों तरह के Links पर ध्यान दें। आप इस तरह से Backlinks बनायें जो ऐसा ना लगे की आपने खुद बनाई है।

Conclusion – Backlink क्या है और Quality Backlinks कैसे बनायें

जैसे की अब हम इस पोस्ट के अंत में आ चुके हैं तो अब तक तो आप जान गए होंगे की Backlink क्या है और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनायें। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO में Quality Backlinks का बहुत ही Important भूमिका होता है। अगर आपके Niche में Competition बहुत ज्यादा है तो आप बिना Quality Backlinks के अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google और दूसरे सर्च इंजन में रैंक ही नहीं करा पाएंगे।

Backlinks बनाते समय आप एक बात का ध्यान रखें की इसमें Quantity ज्यादा मायने नहीं रखता है बल्किं Quality मायने रखता है। Quality Backlinks बनाना एक निरंतर प्रक्रिया है, आप ऐसा ना करें की एक ही दिन में आप बहुत सारे Backlinks बना लें और फिर कई दिन तक कोई Backlink ना बनाएं।

आप निरंतर कुछ Backlinks बनाते रहें, आपको SEO में फायदा दिखेगा। अगर आप हमसे Backlink क्या है और इससे सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *