Blog के लिए Domain Name कहाँ से और कैसे खरीदें

Domain Name कहाँ से और कैसे खरीदें

अगर आप एक नया वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक domain name की जरुरत पड़ेगी। तो चलिए इस post में हम आपको बताते हैं की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक नया domain name कहाँ से और कैसे खरीदें

काफी सारे लोग जो पहली बार website या blog बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले उनके दिमाग में प्रश्न उठता है की अपना domain name कहाँ से खरीदें और उसके लिए वो payment कैसे करें। क्यों की उनको पता नहीं होता है की कौन सी वेबसाइट domain name खरीदने के लिए सही है। अब आपको सोचने की जरुरत नहीं है बस इस post को ध्यान से पढ़ें।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप domain name कैसे खरीदें और कहाँ से खरीदें, साथ ही साथ हम domain name खरीदने सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर भी देंगे जिसकी मदत से आप आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए नया domain name खरीद पाएंगे।

Domain Name क्या होता है?

Domain Name आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब एड्रेस (Web Address) होता है, जिसकी सहायता से लोग आपके वेबसाइट या ब्लॉग पे जा सकते हैं। आपको जब भी किसी को अपने website या blog के बारे में बताना होता है तो आप उनको अपने website या blog का Domain Name बताते हैं, जिसे वो browser के web address bar में type करके आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर जा सकते हैं।

Domain Name को कुछ लोग URL भी कहते हैं पर दोनों में थोड़ा अंतर होता है। Domain Name सिर्फ आपका web एड्रेस होता है, जैसे की https://webvatika.com/ जबकि URL किसी भी पेज का पूरा लिंक होता है, जैसे की https://webvatika.com/domain-name-kaha-se-aur-kaise-kharide/ जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं या फिर बदल सकते हैं, पर Domain Name हमेशा एक ही होता है।

जब आप Domain Name खरीद लेते हैं तो वो हमेशा के लिए आपका हो जाता है, जब तक के लिए आप उसे खरीदते हैं या फिर जब तक आप उसके लिए पेमेंट करते हैं। क्योंकि Domain Name हमेशा के लिए होता हैं अतः आप Domain Name सावधानी से चुने, भले ही इसमें आपको थोड़ा वक़्त लगे तो लगे क्योंकि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Domain Name आसानी से और बार बार नहीं बदल पाएंगे।

Domain Name कहाँ से खरीदें?

जब भी आप कोई नया website या blog बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले सोचते हैं की Domain Name कहाँ से खरीदें। Domain Name खरीदते समय आप एक बात का जरूर ध्यान रखें की आप जिस भी वेबसाइट से Domain Name खरीद रहें हैं वो भरोसेमंद हो अन्यथा आप भविस्य में अपना Domain Name खो सकते हैं। India में दो ऐसी भरोसेमंद कंपनी हैं जहाँ से आप आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए नया डोमेन नाम खरीद सकते हैं (यहाँ रूपये में पेमेंट भी कर सकते हैं)।

तो चलिए हम बताते हैं उन कंपनी के बारे में जहाँ से आप Domain Name खरीदें, वो दो कंपनी हैं GoDaddy और BigRock जहाँ से आप आसानी से Domain Name खरीद सकते हैं।

GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें?

Domain Name खरीदने के लिए GoDaddy मेरी सबसे पसंदीदा कंपनी है। अगर आप भी GoDaddy से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं step-by-step तरीके से की आप GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें।

STEP 1: GoDaddy पर जाएँ और Domain Name सर्च करें

GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें
  • सबसे पहले आप GoDaddy के official वेबसाइट https://godaddy.com/ पर जाएँ।
  • दिए गए search box में आप अपना Domain Name डाल कर Search Button पर click करें, अब GoDaddy आपको बताएगा की अक Domain Name उपलब्ध है या नहीं, आप चाहें तो निचे दिए गए सुझाओं में से भी चुन सकते हैं या कोई और extension (.org, .co.in या .in) भी चुन सकते हैं।
  • अब आप “Add to Cart” पर click करें, फिर “Continue to Cart” पर क्लिक करें, बाकि सभी चीजों (जैसे की Emails या फिर Domain Privacy ) के लिए “No Thanks” कर दें, उनकी आपको जरुरत नहीं है और फिर “Continue to Cart” पर क्लिक करें।

STEP 2: GoDaddy पर Register करें

Domain Name खरीदने के लिए GoDaddy पर अकाउंट कैसे बनायें
  • आप चुन लें की आप कितने सालों के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं।
  • फिर आप GoDaddy पर अकाउंट बनाने के लिए Register करें, इसके लिए जितनी भी जरुरी जानकारियाँ उन्हें जरूर भरें, ईमेल और मोबाइल नंबर check कर लें।

STEP 3: Payment कर के Domain Name खरीदें

GoDaddy को पेमेंट कर के Domain Name खरीदें
  • अब आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) या फिर इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की मदत से पेमेंट कर के अपना Domain Name खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद “Manage Domain” पर जाएँ, आपका Domain Name वेबसाइट या ब्लॉग के लिए तैयार है। अब आप इस नए domain name को website या ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

BigRock से Domain Name कैसे खरीदें?

Domain Name खरीदने के लिए BigRock मेरी दूसरी पसंदीदा कंपनी है। अगर आप भी BigRock से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं step-by-step तरीके से की आप BigRock से Domain Name कैसे खरीदें।

STEP 1: BigRock पर जाएँ और Domain Name सर्च करें

BigRock से Domain Name कैसे खरीदें
  • सबसे पहले आप BigRock के official वेबसाइट https://www.bigrock.in/ पर जाएँ।
  • दिए गए search box में आप अपना Domain Name डाल कर Search Button पर click करें, अब BigRock आपको बताएगा की अक Domain Name उपलब्ध है या नहीं, आप चाहें तो निचे दिए गए सुझाओं में से भी चुन सकते हैं या कोई और extension (.org, .co.in या .in) भी चुन सकते हैं।
  • अब आप “BUY” पर click करें, फिर “CHECKOUT” पर क्लिक करें, बाकि सभी चीजों (जैसे की Emails या फिर Domain Privacy ) के लिए “No Thanks” कर दें, उनकी आपको जरुरत नहीं है और फिर “NEXT” पर क्लिक करें।

STEP 2: BigRock पर Register करें

Domain Name खरीदने के लिए BigRock पर अकाउंट कैसे बनायें
  • आप चुन लें की आप कितने सालों के लिए Domain Name खरीदना चाहते हैं।
  • फिर आप BigRock पर अकाउंट बनाने के लिए Register करें, इसके लिए जितनी भी जरुरी जानकारियाँ उन्हें जरूर भरें, ईमेल और मोबाइल नंबर check कर लें।

STEP 3: Payment कर के Domain Name खरीदें

BigRock को पेमेंट कर के Domain Name खरीदें
  • अब आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) या फिर इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की मदत से पेमेंट कर के अपना Domain Name खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद आपका Domain Name वेबसाइट या ब्लॉग के लिए तैयार है।

FAQs (Domain Name खरीदने सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

अक्सर लोग Domain Name खरीदने से सम्बंधित कई तरह के प्रश्न हमसे पूछते रहते हैं। नीचे हमने उन्ही कुछ प्रश्नो के उत्तर दिए हैं जो आपको भो Domain Name खरीदने में मदत करेंगे। अगर आप हमसे Domain Name खरीदने के सम्बंधित कुछ और प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं।

Domain Name क्या होता है?

Domain Name आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब एड्रेस (Web Address) होता है, जैसे की हमारा Domain Name है https://bloggingseekhen.com/ इसकी मदत से लोग आपके वेबसाइट या ब्लॉग को आसानी से ढूँढ पते हैं और आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉग पैर जा सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं।

Domain Name कहाँ से खरीदें?

GoDaddy और BigRock दो बहुत ही अच्छी और भरोसेमंद company हैं जहाँ से आप Domain Name आसानी से खरीद सकते हैं। आप इन दोनों ही कंपनियों से India के किसी भी Debit Card, Credit Card या फिर Internet Banking (NEFT) से payment करके अपना Domain Name खरीद सकते हैं।

Domain Name के लिए GoDaddy या BigRock कौन सा सही है?

दोनों ही कंपनी Domain Name खरीदने के लिए सही है। हमारे बहुत सारे Domain Names दोनों ही कंपनियों के पास हैं। आप देखें की सबसे सस्ती Domain Name कहाँ मिल रही है, आप वहीं से खरीदें । अगर दोनों ही जगह एक ही कीमत होती है तो मैं GoDaddy को प्राथमिकता देता हूँ, आप भी चाहें तो ऐसा ही करें।

Domain Name कितने सालों के लिए खरीदें?

Domain Name कम से कम आपको 1 साल के लिए खरीदना पड़ेगा, इससे कम समय के लिए आप Domain Name नहीं खरीद सकते। ज्यादातर company पहले साल के लिए आपको डिस्काउंट भी देती हैं। कुछ company आपको तब भी डिस्काउंट देती हैं जब आप कई साल के लिए खरीदते हैं।

Domain Name के लिए कौन सा Extension (.com या .in ) खरीदें?

मैं हमेशा .com को ही प्राथमिकता देता हूँ। अगर आप .com Domain Name खरीदते हैं तो आप अपना website या blog पूरी दुनिया के लिए बना सकते हैं। लेकिन अगर पूरी तरह से निर्णय ले चुके हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ India के लिए ही है तो आप .in Domain Name भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion )

अगर आप भी अपने लिए एक नया ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं या फिर अपने या अपने कंपनी के लिए एक नया वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं और सोच रहे हैं की Domain Name कैसे खरीदें तो हम उम्मीद करते हैं की हमारा यह पोस्ट आपको एक नया Domain Name खरीदने में जरूर मदत करेगा। हमारे इस पोस्ट सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक नया Domain Name खरीद पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *