How To Start A Blog In Hindi 2025 (2025 में Blogging कैसे शुरू करें? हिंदी में पढ़ें)!

How To Start A Blog In Hindi [year] ([year] में Blogging कैसे शुरू करें? हिंदी में पढ़ें)!

अगर आप जानना चाहते हैं की Blogging कैसे शुरू करें? (How To Start A Blog In Hindi?) तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपना ब्लॉग बहुत ही आसानी से सिर्फ 15-30 मिनट के अंदर शुरू कर सकते हैं।

आज कल बहुत से लोग किसी ना किसी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर रहे हैं और उनमे से बहुत से लोग अपने ब्लॉग से काफी पैसा भी कमा रहे हैं। अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं और एक ब्लॉग शुरू कर के पैसा कमाना चाहते हैं पर आप यह नहीं समझ पा रहे की कहाँ से शुरू करें तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं, इस पोस्ट के माध्यम हम आपको आपका ब्लॉग शुरू करने में आपकी मदत करेंगे, और आप आसानी से ब्लॉग शुरू कर पाएंगे।

ज्यादातर नए ब्लॉगर इसलिए फेल हो जाते हैं की उनको ठीक से पता नहीं होता की Blogging कैसे शुरू करें (How To Start A Blog)? हम चाहते हैं की आपके साथ ऐसा ना हो और आप यह गलती ना करें। ब्लॉग्गिंग की सही जानकारी होने से आप ना सिर्फ अपना ब्लॉग आसानी से शुरू कर पाएंगे बल्किं आप अपने ब्लॉग को सफल भी बना पाएंगे और अपने ब्लॉग के माध्यम से खूब सारा पैसा भी कमा पाएंगे। इस पोस्ट में हम शुरू से लेकर अंत तक ब्लॉग्गिंग के बारे में सब कुछ जानेंगे ताकि आपको कोई परेशानी ना हो, तो चलिए सीखते हैं Blogging कैसे शुरू करें (How To Start A Blog in Hindi)?

Table of Contents

Blogging कैसे शुरू करें? (How To Start A Blog In Hindi 2025?)

ब्लॉग्गिंग शुरू करना और ब्लॉग्गिंग में सफल होना एक कला है, आप जितना ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखेंगे उतना आप ब्लॉग्गिंग में महारथ हासिल कर पाएंगे। आगे इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप ब्लॉग को कैसे शुरू करें, अपने ब्लॉग को कैसे डिज़ाइन करें, ब्लॉग को कैसे प्रमोट करें और अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Blog के लिए टॉपिक चुनें

ज्यादातर नए ब्लॉगर यहीं गलती करते हैं, ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए सबसे जरुरी है की आप अपने ब्लॉग के लिए सही टॉपिक (Blog Niche) चुनें। तो ब्लॉग्गिंग के लिए सही टॉपिक कैसे चुनें?

आप ब्लॉग्गिंग के लिए वह टॉपिक चुनें –

  • जिस टॉपिक में आपको रूचि हो और काफी हद तक उस टॉपिक की जानकारी हो।
  • जिसमे आगे चलकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकें।
  • जिसमे बहुत बड़े कंपटीटर ना हों (Keyword और कॉम्पिटिटर रिसर्च कर लें)।

2. ब्लॉग के लियें Domain Name चुनें

जब आप अपने ब्लॉग का टॉपिक चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Domain Name खरीदना होता है। Domain Name आपके ब्लॉग का पता होता है जैसे की हमारे ब्लॉग का पता है webvatika.com, इसी से लोग आपके ब्लॉग को सर्च कर पाएंगे और आपके पोस्ट को पढ़ पाएंगे।

एक अच्छा Domain Name कैसे चुनें?

  • आपके ब्लॉग का Domain Name आपके ब्लॉग के टॉपिक को दर्शाता हो।
  • जितना हो सके Domain Name छोटा होना चाहिए जो लिखने पढ़ने और बोलने में आसान हो।
  • हमेशा लोकप्रिय Domain Extension ही चुनें जैसे की .com, .in, .co.in इत्यादि।

अगर आप चाहें तो अपने ब्लॉग का Domain Name ढूंढ़ने के लिए https://leandomainsearch.com/ टूल का भी प्रयोग कर सकते हैं। जब आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Name फाइनल कर लें तो उस डोमेन को आप GoDaddy या BigRock से खरीद सकते हैं, जानिए Domain Name कैसे खरीदें

3. ब्लॉग के लियें वेब होस्टिंग चुनें

आपको ब्लॉग शुरू करने के लिए वेब होस्टिंग की भी जरुरत पड़ेगीं, वेब होस्टिंग सर्वर पर आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जगह होती है जहाँ आपके ब्लॉग के फाइल्स रखे होते हैं। किसी भी ब्लॉग के सफल होने में एक सही वेब होस्टिंग का महत्वपूर्ण योगदान होता है, अतः वेब होस्टिंग को बहुत ध्यान पूर्वक चुनें।

ब्लॉग के लिए सही वेब होस्टिंग कैसे चुनें?

  • एक भरोसेमंद (Reliable) वेब होस्टिंग कंपनी ही चुनें।
  • वेब होस्टिंग वही चुनें जो फ़ास्ट हो ताकि आपका ब्लॉग फटाफट जल्दी खुल सके।
  • वही वेब होस्टिंग चुनें जिसका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा हो ताकि आपको को दिक्कत ना आए।

हमने बहुत सारी वेब होस्टिंग को आजमाया और इस्तेमाल किया है इसलिए हम जानते हैं की सभी वेब होस्टिंग अच्छे नहीं होते हैं। हमने आपके लिए भारत की 3 सबसे अच्छी वेब होस्टिंग (Top 3 Best Web Hosting in India) को चुना है जो की हर तरह के वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उपयुक्त हैं, आप भी एक बार जरूर देखें।

4. वर्डप्रेस इनस्टॉल करें

ब्लॉग्गिंग के लिए वर्डप्रेस, सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म है। दुनिया के ज्यादातर सफलतम ब्लॉग, वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं। अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है। ऊपर, हमारे द्वारा बताये गए सभी वेब होस्टिंग में 1-Click-WordPress-Installation का फीचर मिलता है जिससे आप आसानी से कुछ ही क्लिक में वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते हैं। इस फीचर से आपके लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल करना बहुत आसान हो जाता है।

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए आप अपने वेब होस्टिंग के कण्ट्रोल पैनल में जाएँ, वहाँ आपको वर्डप्रेस का आइकॉन दिख जायेगा। वर्डप्रेस के आइकॉन पर क्लिक करें, फिर अपना Domain Name चुनें और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें, कुछ ही मिनटों में आपके होस्टिंग में वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जायेगा।

5. वर्डप्रेस के जरुरी सेटिंग करें

वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएँ, उसके लिए आप अपने डोमेन के इस लिंक https://domainname .com/wp-admin/ पर जाएँ और यहाँ आप वही यूजर नाम और पासवर्ड डालें जो आपने वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय दिया था, फिर आप अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।

वर्डप्रेस के जरुरी सेटिंग आप इस प्रकार करें:

  • Permalinks बदलें: सेटिंग्स में Permalinks पर जाएँ, फिर लास्ट वाला “Post Name” चुनें।
  • ब्लॉग Title और Tagline बदलें: Settings में “General” में जाएँ।
  • Home Page सेटिंग: Settings में “Reading” में जाएँ और Home Page Display सेट करें।

6. वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करें

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने और वर्डप्रेस के जरुरी सेटिंग करने के बाद अब आपको अपना ब्लॉग डिज़ाइन करना है। अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपको वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करना होता है। वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के लिए आप Appearance में Themes पर जाएँ और “Add New” पर क्लिक कर अपना पसंदीदा वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल कर सकते हैं, वहां आपको हजारों फ्री वर्डप्रेस थीम आसानी से मिल जाएँगी।

ब्लॉग के लिए सबसे अच्छे वर्डप्रेस थीम:

  • Kadence Theme: नए ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छी वर्डप्रेस थीम जिसमे खूब सारे customization के फीचर्स हैं।
  • GeneratePress: सभी ब्लॉगर की पसंदीदा वर्डप्रेस थीम, light-weight और सबसे तेज वर्डप्रेस थीम।
  • Astra Theme: वर्डप्रेस डायरेक्टरी की सबसे लोकप्रिय थर्ड-पार्टी वर्डप्रेस थीम।

वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के बाद थीम की सेटिंग और ब्लॉग के डिज़ाइन के लिए आप Appearance में Customize पर जाएँ, वहां से आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन कर सकते हैं।

7. वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करें

अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ नए फीचर्स या फ़ंक्शनैलिटी (Features या Functionality) चाहते हैं तो उसके लिए आपको वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करना होता है। वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए Plugins में “Add New” पर जाएँ, वहां आप अपने जरुरत के अनुसार प्लगइन को इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर प्लगइन के सेटिंग में जाकर उस प्लगइन की सेटिंग कर सकते हैं।

ब्लॉग के लिए जरुरी वर्डप्रेस प्लगिन्स:

  • Elementor: वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा और लोकप्रिय पेज बिल्डर (Page Builder) प्लगइन।
  • Fluent Forms: वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा फॉर्म प्लगइन (Form Plugin)।
  • WP Rocket: वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा Cache Plugin, वेबसाइट स्पीड के लिए।
  • LiteSpeed Cache: वर्डप्रेस में लाइटस्पीड सर्वर (LiteSpeed Server) के लिए सबसे अच्छा Cache Plugin प्लगइन।
  • RankMath: वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा SEO Plugin (SEO प्लगइन)।
  • ConvertPro: Lead Capturing (पॉप-अप) के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन।
  • ShortPixel: Image Optimization (पिक्चर की साइज को छोटा करने के लिए) के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन।
  • Schema Pro: वेबसाइट स्कीमा के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन।

आप अपने जरुरत के अनुसार प्लगइन को इनस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें जरुरत से ज्यादा या बिना वजह प्लगइन इनस्टॉल ना करें, वरना आपका ब्लॉग धीमा हो जाएगा, हमेशा अच्छे और लोकप्रिय प्लगइन को ही अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करें।

8. अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखें

यहाँ तक आपने देखा की Blogging कैसे शुरू करें (How To Start A Blog in Hindi), चूँकि अब आपका ब्लॉग तैयार हो गया है तो अब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।

पोस्ट लिखने के लिए आप Posts में “Add New” पर क्लिक करें, फिर आप SEO प्लगइन की मदत से एक अच्छा पोस्ट लिखें। आप अपने पोस्ट के लिए Category, Tags और Featured Image भी वहीँ से डाल सकते हैं। पोस्ट लिखने के बाद आप उसे देखने के लिए Preview पर क्लिक कर सकते हैं और पोस्ट को पब्लिश करने के लिए Publish पर क्लिक करें।

9. ब्लॉग को ऑनलाइन Promote करें

ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए सबसे जरुरी है अपने ब्लॉग और पोस्ट को ऑनलाइन Promote करना, बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपने ब्लॉग या फिर पोस्ट को शेयर कर सकते हैं ताकि आपको शुरू में ही आपके पोस्ट पर ट्रैफिक आने लगे और आपका ब्लॉग धीरे धीरे लोकप्रिय होने लगे।

आप अपने ब्लॉग के लिए सभी जरुरी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनायें और सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग के टॉपिक से सम्बंधित ग्रुप को ज्वाइन करें। उन ग्रुप में समय समय पर अपने पोस्ट के लिंक को शेयर करते रहें। पोस्ट लिखते समय आप SEO पर खास ध्यान दें ताकि आपके पोस्ट सर्च रिजल्ट में ऊपर रैंक हो सकें और आपके ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक आने लगे। ब्लॉग्गिंग में खूब सारा ट्रैफिक मतलब खूब सारा पैसा होता है, इसलिए ट्रैफिक बढ़ाने की कोशिश करते रहें।

10. ब्लॉग से पैसे कमाएं (Monetize Your Blog)

जब आपका ब्लॉग लोकप्रिय होने लगे और आपके ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने Blog Monetization (ब्लॉग से पैसे कमाने) के बारे में सोच सकते हैं। कुछ लोग यही गलती करते हैं की ब्लॉग शुरू करते ही, पैसा कमाने की सोचने लगते हैं, आप ऐसी गलती बिलकुल ना करें, पहले अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बनाये और अपने ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक लाएं, उसके बाद ही आप ब्लॉग से पैसे कमाने (Blog Monetization) के बारे में सोचें।

जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाये तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsored Posts या फिर Advertisements के माध्यम से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं

FAQ’s – ब्लॉग शुरू करने से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हमारे बहुत से पाठक हमसे अक्सर Blogging कैसे शुरू करें (How To Start A Blog in Hindi) से सम्बंधित प्रश्न हमसे पूछते रहते हैं। हमने ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर यहाँ दिए हैं। अगर आप Blog कैसे शुरू करें या ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

क्या Free ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं?

वैसे तो आप फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जैसे की Blogger या फिर WordPress.com में भी आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, लेकिन हम इसका सुझाव नहीं देते हैं की आप अपना ब्लॉग फ्री प्लेटफार्म पर बनायें, आपको SEO करने और अपने ब्लॉग को monetize करने में (ब्लॉग से पैसे कमाने में) दिक्कत आएगी।

क्या होस्टिंग कंपनी से ही Domain Name खरीदना सही होगा?

अगर होस्टिंग कंपनी आपको फ्री Domain Name दे रही हो तो आप होस्टिंग कंपनी से ही फ्री Domain Name ले सकते हैं। होस्टिंग कंपनी से Domain Name लेने का फायदा यह होता है की आपको Domain Name और होस्टिंग को कनेक्ट नहीं करना पड़ता है, वैसे Domain Name और होस्टिंग को कनेक्ट करना भी आसान ही होता है।

क्या कोई भी ब्लॉग शुरू कर सकता है?

हाँ क्यों नहीं, हर कोई अपना ब्लॉग शुरू कर सकता है। अगर आप चाहें तो हमारे इस पोस्ट ” Blogging कैसे शुरू करें? (How To Start A Blog In Hindi?)” की सहायता से अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। आज के समय में ब्लॉग्गिंग उतना मुश्किल नही है अगर आप ब्लॉग्गिंग करने और उस से पैसे कमाने की सही तकनिकी जानते हैं।

ब्लॉग शुरू करने में कितने पैसे का खर्चा आता है?

ब्लॉग को शुरू करने के लिए कम से कम आपको Domain Name और वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है, जो की 2000-3000 रुपये के वार्षिक खर्च में आपको मिल जाता है। फिर आपके बजट के ऊपर होता है की आप अपने ब्लॉग में प्रीमियम वर्डप्रेस थीम या प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं, शुरू में आप फ्री थीम और प्लगइन से भी काम चला सकते हैं।

एक ब्लॉग को सफल होने में कितना वक़्त लगता है?

यह आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। कुछ ब्लॉग एक साल में पैसा कमाने लगते हैं, वहीँ कुछ ब्लॉग जिनमे कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है उनको पैसे कमाने में एक साल से ज्यादा का वक़्त लग जाता है, सबसे ज्यादा जरुरी यह है की आप अपने ब्लॉग पर कितना मेहनत करते हैं और आपको ब्लॉग्गिंग का कितना ज्ञान है।

एक साथ कितने ब्लॉग शुरू करना चाहिए?

वैसे तो आप जितने चाहें उतने ब्लॉग एक साथ शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए हैं तो हमारी सुझाव यही होगा की पहले आप एक ब्लॉग शुरू करें और उसके सफल होने तक उसी ब्लॉग पर मेहनत करते रहें। जब पहला ब्लॉग सफल हो जाए और आप पैसे कमाने लगें तो आप दूसरे ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

आप ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह कह पाना बहुत मुश्किल है, कुछ लोग ब्लॉग्गिंग से लाखों कमा रहे हैं वहीँ कुछ लोग जिनको ब्लॉग्गिंग का सही ज्ञान नहीं होता है वो ब्लॉग्गिंग में फेल हो जाते हैं। काफी हद तक ब्लॉग्गिंग में सफलता आपके मेहनत और सीखने के लगन के ऊपर निर्भर करता है। आप ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नेस के रूप में लें और मेहनत करें।

ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए क्या करना होगा?

ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए सबसे जरुरी है निरंतरता, आप निरंतर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते रहें। साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग के प्रोमोशन के लिए नए नए तरीकों की जानकारी और ज्ञान लेते रहें। आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे अपने ब्लॉग पर उतना जल्दी आप ब्लॉग्गिंग में पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे।

Conclusion – ब्लॉग कैसे बनाये? (How to Start a Blog in 2025)

अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं और ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम उम्मीद करते हैं की Blogging कैसे शुरू करें? (How To Start A Blog In Hindi?) से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। आप देख सकते हैं की ब्लॉग शुरू करना कितना आसान हैं, आप भी तुरंत अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

हम ब्लॉग सेटअप सर्विस (Blog Setup Service) भी प्रदान करते हैं। अगर आप चाहते हैं की हमारी टीम आपका ब्लॉग प्रोफेशनल तरीके से सेटअप और डिज़ाइन कर दे तो उसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारी टीम आपका पूरा काम आसान कर देगी, आपका काम अपने ब्लॉग में सिर्फ पोस्ट लिखना होगा। हमारी टीम आपको यह भी ट्रेनिंग देगी की आप अपने ब्लॉग में SEO-Friendly पोस्ट कैसे लिखें ताकि आपका पोस्ट गूगल और अन्य सर्च इंजन में ऊपर रैंक हो सके, और आपके ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक आ सके और आपका ब्लॉग लोकप्रिय हो जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *