अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Hosting कैसे खरीदें

अपने ब्लॉग के लिए Hosting कैसे खरीदें

यदि आप एक blog शुरू करने या एक website बनाने की सोच रहे हैं और Web Hosting खरीदना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको बताएँगे कि अपने WordPress ब्लॉग के लिए Web Hosting कैसे खरीदें और कहाँ से खरीदें

जब आप एक नया blog शुरू करते हैं या एक नई WordPress website बनाते हैं, तो आपको एक domain name और web hosting की आवश्यकता होती है। मैंने अपने एक दूसरे पोस्ट में बताया है कि domain name कैसे खरीदें, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए domain name खरीदना चाहते हैं, तो आप उस पोस्ट को देख सकते हैं, यहाँ जानेंगे की web hosting कैसे खरीदें।

इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की आप अपने WordPress Blog या किसी भी तरह के Website के लिए Web Hosting कैसे खरीदें और कहाँ से खरीदें। अक्सर नए Blogger ये गलती करते हैं और Web Hosting गलत कंपनी से खरीद लेते हैं, फिर बाद में उन्हें पछतावा होता है कि उन्होंने अपना पैसा बर्बाद कर दिया और गलत hosting की वजह से उनकी blogging में सफलता प्रभावित हो गई। लेकिन, अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, मैं आपको वह सब कुछ बताऊंगा जो आपको अपने WordPress Blog या Website के लिए अच्छी hosting खरीदने में मदत करेगा और आप जान पाएंगे की web hosting कैसे खरीदें।

अपने Blog के लिए Web Hosting कहाँ से खरीदें?

किसी भी Online Business की सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है Web Hosting, इसलिए अपने WordPress ब्लॉग को होस्ट करने के लिए आपको हमेशा अच्छी web hosting ही चुनना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूँ की आप blogging को एक पूरा बिज़नेस समझें और अपने ब्लॉग के होस्टिंग में कोई समझौता न करें।

जब आप एक अच्छी web hosting कंपनी चुनते हैं तो आपको अच्छा speed मिलता है जिससे आपका blog जल्दी खुलता है। अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी आपको 99% up-time की गारंटी देती हैं, जिससे आपका blog कभी भी down नहीं होता है। यहाँ जब मैं अच्छी hosting की बात कर रहा हूँ तो मैं A2 Hosting लेने की सलाह दूंगा, A2 Hosting आपके blog के लिए बहुत ही अच्छा hosting है। उनके पास सुपर-फास्ट सर्वर हैं जो आपके ब्लॉग को तेजी से खुलने में मदत करते हैं और साथ ही वे 99% up-time देते हैं, जिसका सीधा सा मतलब है कि आपका ब्लॉग कभी भी डाउन नहीं होगा। साथ ही साथ वे “24/7/365 Guru Crew Support ” भी देते हैं।

अपने Blog के लिए Web Hosting कैसे खरीदें?

तो चलिए जानते हैं की आप अपने WordPress Blog या Website के लिए Web Hosting कैसे खरीदें। यहाँ मैं आपको step-by-step बताऊंगा कि A2 Hosting से आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Web Hosting कैसे खरीदें। आप बस नीचे दिए गए steps का पालन कर के आसानी से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं और अपना blog शुरू कर सकते हैं या फिर कोई website बना सकते हैं।

यहां मैं आपको A2 Hosting से होस्टिंग खरीदने का तरीका बताऊंगा। मैं आपको दिखाऊंगा कि आप कैसे A2 Hosting का “Startup Plan” खरीद सकते हैं, यह एक single site hosting plan है, इसमें आप एक blog या website होस्ट कर सकते हैं। दूसरे किसी प्लान को खरीदने के लिए भी आप इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। सभी कंपनियों में होस्टिंग खरीदने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है।

STEP 1: A2 Hosting पर जाएँ और “Get Started” पर क्लिक करें

A2 Hosting पर जाएँ और "Get Started" पर क्लिक करें

1. सबसे पहले आप A2 Hosting पर जाएँ
2. अगर आप चाहें तो अपने हिसाब से country, भाषा या फिर करेंसी बदल सकते हैं।
3. अब आप मेनू में “Shared Hosting” या फिर home पेज पर दिए गए बैनर के ऊपर “Get Started” बटन पर क्लिक करें, यहाँ से हम shared hosting के प्लान खरीद सकते हैं जो की नए ब्लॉग के लिए सही है।

STEP 2: अपना Web Hosting प्लान चुनें

Hosting कैसे खरीदें - Plan चुने

यहाँ आपको अपने hosting प्लान को चुनना है। अगर आप पूरी तरीके से जानते हैं की आपको सिर्फ एक ही ब्लॉग या वेबसाइट होस्ट करना है तो आप “Startup Plan” को चुन सकते हैं। अगला प्लान “Drive Plan” है, इसमें आप कई सारे blogs या फिर website को होस्ट कर सकते हैं। मैं सुझाव दूंगा की आप “Drive Plan” चुने ताकि आप भविस्य में कई सारे blogs और websites को आसानी से यहीं पर होस्ट कर सकें।

मैं “Turbo Plan” चुनने का सुझाव नहीं दूंगा क्योंकि एक तो वो महंगा है और दूसरा आपको अभी उसकी जरुरत नहीं है। सही प्लान छन्ने के बाद आप “Get PLAN” पर क्लिक कर दें।

STEP 3: अपना Domain Name चुनें या डालें

अपना Domain Name चुनें या डालें

यहाँ आप चाहें तो अपने ब्लॉग के लिए एक नया domain name खरीद सकते हैं या फिर अगर आपने पहले ही domain name खरीद लिया है तो उसे दाल सकते हैं। आप अपना domain name डालने के लिए “I will use my existing domain and update my nameservers” पर क्लिक करें और फिर अपना domain name और अपने domain का extension डाल कर “Use” पर क्लिक कर दें।

STEP 4: अपने Web Hosting की अवधी और Server Location चुनें

Web Hosting की अवधी और Server Location चुनें

अब आप चुन सकते हैं की आप कितने समय के लिए hosting खरीदना चाहते हैं। इसमें पहले से ही 36 महीना सेलेक्ट होता है पर आप चाहें तो इसे बदल कर आप एक साल या फिर दो साल के लिए भी होस्टिंग खरीद सकते हैं। ज्यादातर hosting कंपनी पहली बार के बिल पर डिस्काउंट देती हैं, अतः आप कोशिश करें की जितना लम्बे समय के लिए खरीद लें ताकि आपको जल्दी ही दुबारा पेमेंट न करना पड़े और आपके पैसे भी बचेंगे।

आप पेज पर थोड़ा निचे जायेंगे तो आप Server Location भी चुन सकते हैं। आप वही server location चुने जो आपके या फिर आपके ब्लॉग के पाठको के नजदीक हो, इससेआपका ब्लॉग उनके पास जल्दी खलेगा। जैसे की अगर आप India के लिए ब्लॉग बना रहे हों तो “Singapore (Asia/India)” को चुनें।

उकसे निचे आप “Let’s Encrypt SSL (Basic SSL Protection) – Free” को सेलेक्ट ही रहने दें। उसके नीचे जो भी हो उसे आप छोड़ दें, उनकी आपको जरुरत नहीं है। अगर कुछ पहले से ही सेलेक्ट है तो आप उसे हटा दें या “no thanks” को चुन लें फिर “Continue” पर क्लिक करें।

STEP 5: पेमेंट करके Web Hosting खरीदें

पेमेंट करके Web Hosting खरीदें

यहाँ सबसे पहले एक रिव्यु का पेज आएगा, आप देख लें की सब ठीक है। अगर सब सही है तो आप “Check Out” पर क्लिक कर दें। उसके बाद इस पेज पर A2 Hosting पर अकाउंट बनाने के लिए आप सभी जानकारियां ठीक से भर दें। फिर आप जब पेज पर सबसे नीचे जायेंगे तो आप कैसे पेमेंट करना चाहते हैं, चुन सकते हैं। उसके बाद आप “Complete Order” पर क्लिक करके पेमेंट कर दें।

जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे, आप अपने ब्लॉग के लिए hosting खरीद लेंगे। A2 Hosting की तरफ से आपको एक email भी आएगा जिसमे आपके होस्टिंग की पूरी जानकारी दी गई होगी। अब आप A2 Hosting में लॉगिन कर के अपने hosting को manage कर सकते हैं और अपना ब्लॉग या वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं।

अब आगे क्या करें (what’s next)?

तो अब आप जान गए होंगे की अपने ब्लॉग Web Hosting कैसे खरीदें। अगर आप दिए गए स्टेप्स को ठीक से फॉलो करेंगे तो आपको अपने ब्लॉग के लिए hosting खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी। Web Hosting कैसे खरीदें ये आप समझ गए होंगे और अब तक अपने hosting खरीद लिया होगा। अब आप अपने domain name को hosting से कनेक्ट कर के अपने blog या website को होस्ट कर सकते हैं। हमारे ये पोस्ट भी पढ़ सकते हैं, अपने Domain Name को Hosting से कैसे कनेक्ट करें और अपने Hosting में WordPress कैसे Install करें और उसके बाद आप अपने blog या website को डिज़ाइन कर सकते हैं।

FAQs (Web Hosting से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

यहाँ हमने कुछ web hosting खरीदने से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर दिए हैं जो अक्सर लोग हमसे पूछते हैं। ये प्रश्ना और उनके उत्तर भी आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए hosting खरीदने में मदत करेंगे, अतः आप hosting खरीदने से पहले इन प्रश्नो और उनके दिए गए उत्तर को भी ध्यान से पढ़ें। अगर आपके पास कोई और प्रश्न है जो आप पूछना चाहते हैं तो आप निचे comment box में पूछ सकते हैं।

क्या Domain Name और Web Hosting एक ही कंपनी से लेना चाहिए ?

नहीं, ऐसा कोई जरुरी नहीं है की आप domain name और web hosting एक ही कंपनी से खरीदें। मैं तो हमेशा ये सुझाव देता हूँ की domain name और hosting अलग अलग कंपनी से खरीदना चाहिए ताकि अगर जरुरत पड़े तो आप hosting बदल सकते हैं। Domain name को दूसरी कंपनी में ले जाना थोड़ा मुश्किल होता है।

क्या मैं बिना domain name के सिर्फ web hosting खरीद सकता हूँ?

बिलकुल, ऐसा कोई जरुरी नहीं है की आप domain name और web hosting एक साथ एक ही कंपनी से खरीदें। Hosting खरीदते समय आप दिए गए options में से “I will use my existing domain and update my nameservers” को चुने और अपना domain name भर दें। फिर आप name server को अपडेट करके domain name और hosting को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

मुझे क्या खरीदना चाहिए shared hosting या WordPress hosting?

वैसे तो दोनों एक ही होता है, WordPress होस्टिंग में WordPress और कुछ Plugins पहले से इनस्टॉल होते हैं जो आप shared hosting में खुद भी कर सकते हैं। ध्यान रखें की WordPress Hosting में आप सिर्फ WordPress Website या Blog को होस्ट कर सकते हैं। अतः मैं यहाँ पर shared hosting ही चुनने का सुझाव दूंगा ताकि आप भविष्य में कोई और वेबसाइट भी होस्ट कर सकें ।

मुझे single site hosting लेना चाहिए या unlimited site hosting?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है, single site hosting के अंदर आप एक ही वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट कर सकते हैं, वहीँ unlimited site hosting के अंदर आप कई सारे website या blog को होस्ट कर सकते हैं। अगर आपको एक ही blog या website होस्ट करना है तो single site hosting लें अन्यथा आप unlimited site hosting ही चुनें ताकि आप भविस्य में अपने दूसरे वेबसाइट को भी इस होस्टिंग में होस्ट कर सकें।

मेरे पास credit card नहीं है, क्या मैं web hosting खरीद सकता हूँ?

हाँ बिलकुल, आजकल होस्टिंग कंपनियाँ कई तरह के पेमेंट का option देती हैं। अगर आपके पास credit card नहीं है तो आप चाहें तो अपने debit card या फिर internet banking के माध्यम से पेमेंट कर के भी web hosting खरीद सकते हैं। इसके अलावां आप PayPal से भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आपके लिए सही hosting खरीदना कभी भी मुश्किल नहीं होगा यदि आप जानते हैं कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए hosting कैसे खरीदें। अब जबकि हम इस पोस्ट के अंत में आ गए हैं, तो मुझे उम्मीद है कि आपको वह सारी जानकारी मिल गई होगी जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए hosting खरीद सकते हैं।

सबसे पहले, आप अच्छी hosting कंपनी चुनें, यहाँ मैं A2 Hosting चुनने की दूंगा और फिर आपको सही प्रकार की होस्टिंग चुनने की आवश्यकता है। आप शुरुआत में shared hosting के साथ जा सकते हैं और फिर आपको सही hosting plan चुनना होगा, यहां मैं कहूंगा की आप “unlimited site hosting plan” ही चुनें ताकि आप कई सारे blog या फिर website होस्ट कर सकें। फिर आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से hosting खरीद सकते हैं।अब आप जान गए होंगे कि अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए hosting कैसे खरीदें। फिर भी, यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे comment section में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *