Blogger VS WordPress (Hindi) कौन सा Blogging Platform चुने?
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग बनाते समय सबसे पहला प्रश्न आपके दिमाग में आता होगा की आप Blogger या फिर WordPress कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुने।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Blogger VS WordPress (Hindi) कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बेहतर है, ताकि आप अपने ब्लॉग के लिए सही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चुनाव कर सकें और आप जल्द से जल्द अपने ब्लॉग्गिंग कैरियर में सफलता प्राप्त कर सकें।
वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हैं लेकिन अगर हम दो सबसे पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म की बात करें तो वो हैं Blogger और WordPress, दुनिया के 80% से ज्यादा ब्लॉग इन्ही दो में से किसी एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर बनाया गया है। कोई भी नया ब्लॉगर इन्ही दो में से किसी एक प्लेटफार्म को चुनता है।
अक्सर ऐसा देखा गया है की ज्यादातर नए ब्लॉगर पहले Blogger से शुरुवात करते हैं और जब उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो वो अपने ब्लॉग को WordPress में ट्रांसफर कर देते हैं। Blogger Vs WordPress के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं, Blogger और WordPress में से कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बेहतर है।
वैसे हम यह बता दें की वर्डप्रेस दो तरह की सर्विस प्रदान करता है, एक है WordPress.com जो की फ्री होता है और वर्डप्रेस के सर्वर पर होस्ट होता है और दूसरा WordPress.org जिसे आप खुद अपने सर्वर पर होस्ट करते हैं। यहाँ इस पोस्ट में हम दूसरे वाले, मतलब Self-Hosted WordPress की बात कर रहे हैं।
तो चलिए जानते हैं की Blogger VS WordPress (Hindi) कौन सा Blogging Platform बेहतर है और अगर आप एक नया ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुनना चाहिए।
Blogger VS WordPress (Hindi), Which is Better?
Blogger में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है, साथ ही साथ Blogger में ब्लॉग सेटअप करना और मैनेज करना भी बहुत आसान होता है। चुकीं यह गूगल का एक प्रोडक्ट है, जो की बिलकुल फ्री है, इसका मतलब हुआ की Blogger में ब्लॉग बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं लगता है, आप बिना Domain Name और Web Hosting खरीदे भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसलिए ज्यादातर नए ब्लॉगर, Blogger से ही अपने ब्लॉग्गिंग कैरियर की शुरुवात करते हैं।
WordPress उन ब्लॉगर के लिए सही है जो प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं। WordPress में ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करना पड़ता है। WordPress एक बिलकुल फ्री और Open-Source Platform है जिसे आप अपने सर्वर पर होस्ट कर सकते हैं और ब्लॉग को अपने Domain Name और Hosting से कनेक्ट कर सकते हैं। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain Name और Web Hosting खरीदना पड़ता है।
Blogger VS WordPress तुलना (Comparison)
चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर Blogger VS WordPress की तुलना कर देख लेते हैं की Blogger और WordPress में से कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बेहतर है और आपको अपने ब्लॉग के लिए किसे चुनना चाहिए।
Ownership
WordPress, चूँकि आपके अपने सर्वर पर होस्ट होता है, जिसपर आपका पूरा कण्ट्रोल होता है, अतः वर्डप्रेस में आप अपने ब्लॉग और उसमे लिखे कंटेंट के मालिक आप खुद होते हैं। जब तक आप अपने डोमेन और होस्टिंग को Renew करते रहते हैं, आपका ब्लॉग चलता रहता है। WordPress ब्लॉग का पूरा Ownership आपका होता है।
Blogger में आपका ब्लॉग, गूगल के प्लेटफार्म पर फ्री में होस्ट होता है। अगर गूगल चाहे तो आपके ब्लॉग को किसी भी समय बंद कर सकता है और आप अपना ब्लॉग और कंटेंट दोनों खो सकते हैं।
Cost
चूँकि WordPress में ब्लॉग बनाने के लिए आपको domain name और web hosting खरीदना पड़ता है, वहीँ Blogger में आप बिना domain name और web hosting खरीदे भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अगर आप Blogger में खुद का domain name इस्तेमाल भी करना चाहते हैं तो भी आपको सिर्फ domain name ही खरीदना होता है।
अतः देखा जय तो WordPress में ब्लॉग बनाना Blogger में ब्लॉग बनाने से महंगा पड़ता है।
Customization
Blogger में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है, यह एक बहुत ही आसान प्लेटफार्म है लेकिन आपको Blogger में उल्टे ज्यादा customization के ऑप्शन नहीं मिल पाते हैं। अगर आप Blogger के ब्लॉग को कस्टमाइज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोडिंग की जानकारी होनी जरुरी है, वरना कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे।
WordPress में आपको बहुत सारे फ्री Theme और Plugin मिल जाते हैं जिसकी मदत से आप अपने WordPress ब्लॉग को आप जैसा चाहते हैं वैसे कस्टमाइज कर सकते हैं।
Security
WordPress में आपको अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी और बैकअप का ध्यान खुद रखना पड़ता है, हाँ वेब होस्टिंग की तरफ से भी आपको कुछ सिक्योरिटी फीचर मिल जाते हैं, परन्तु यहाँ आपके ब्लॉग की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी आपकी होती है।
Blogger में आपको अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। चूँकि Blogger में आपका ब्लॉग गूगल प्लेटफार्म पर होस्ट होता है जो की बहुत ही सुरक्षित होता है। साथ ही साथ यहाँ आपके ब्लॉग की सिक्योरिटी और बैकअप Blogger की तरफ से ही मिल जाता है। अतः इस मामले में Blogger ज्यादा बेहतर है।
SEO
Blogger VS WordPress में अगर हम SEO की बात करें तो Blogger में आपको SEO के लिए ज्यादा कुछ नहीं मिलता है, इसमें आप बस कुछ बेसिक SEO सेटिंग ही कर सकते हैं, जिससे आपके पोस्ट को रैंक होने में दिक्कत होती है।
वहीँ WordPress में Best SEO Plugin की मदत से आप अपने ब्लॉग का SEO अपने हिसाब से कर सकते हैं। WordPress ब्लॉग में SEO पर आपका पूरा कण्ट्रोल होता है। अतः देखा गया है की WordPress ब्लॉग के पोस्ट आसानी से सर्च इंजन में रैंक होने लगते हैं। तो SEO के हिसाब से देखें तो WordPress ब्लॉग के लिए बेहतर प्लेटफार्म है।
Adsense Revenue
अगर हम Adsense Revenue की बात करें तो Blogger VS WordPress में यहाँ भी WordPress बाजी मार ले जाता है। Blogger में आपको Adsense से कम पैसे मिलते हैं वहीँ WordPress में आप Adsense से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अतः आप अपने ब्लॉग को Adsense से मोनेटाइज करना चाहते हैं तो, WordPress आपके लिए बेहतर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म होगा। अगर हम थर्ड पार्टी Advertisements की बात करें तो दोनों एक जैसे ही हैं पर आप WordPress ब्लॉग को कस्टमाइज कर अपने हिसाब से advertisement लगा सकते हैं।
Portability
अक्सर यह देखा गया है की ब्लॉगर अपने ब्लॉग को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ले कर चले जाते हैं, ऐसा वो इसलिए करते हैं क्यों उनको मौजूदा प्लेटफार्म पर वो फीचर नहीं मिल पाते हैं जो वो चाहते हैं, या फिर उनको मौजूदा प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आती है। इसे Blog पोर्टेबिलिटी भी कह सकते हैं।
Blogger के ब्लॉग को दूसरे प्लेटफार्म पर पोर्ट करना मुश्किल होता है, यह तब और मुश्किल हो जाता है जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट हो जाते हैं। वहीँ WordPress ब्लॉग को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म सर्वर पर ले जाना काफी आसान होता है। अतः पोर्टेबिलिटी के हिसाब देखें तो वर्डप्रेस बेहतर है।
Support
Blogger VS WordPress में अगर हम सपोर्ट की बात करें तो Blogger में आपको किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल पाता है, आपको सब कुछ स्वंम ही मैनेज करना होता है, ज्यादा से ज्यादा आप गूगल की मदत ले सकते हैं।
वहीँ WordPress ब्लॉग में अगर आपको दिक्कत आती है तो आपको वेब होस्टिंग कंपनी की तरह से भी मदत मिल जाती है, साथ ही साथ आप अपने Theme Developer या फिर Plugin कंपनी से भी हेल्प ले सकते हैं। WordPress की ऑनलाइन कम्युनिटी भी बहुत अच्छा है, जहाँ से आपको सभी तरह की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
Blogger किसके लिए सही है?
Blogger VS WordPress में अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बेहतर है। अगर हम Blogger की बात करें तो यह उन ब्लॉगर के लिए सही है जो अभी शुरुवात कर रहे हैं और वो अपने नए ब्लॉग में ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं। यूँ कहें तो ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए Blogger सही प्लेटफार्म है।
Blogger में आप बिना domain name और web hosting के ही अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप domain name और web hosting खरीद सकते हैं तो हम सुझाव देंगे की आप WordPress ही चुनें।
WordPress किसके लिए सही है?
अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग कैरियर को लेकर सीरियस हैं और Professional Blogging करना चाहते हैं तो आपके लिए WordPress एक बेहतर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म होगा। ज्यादातर सफल ब्लॉगर WordPress ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करते हैं। WordPress ब्लॉग के आप अपने हिसाब से डिज़ाइन और कस्टमाइज कर सकते हैं।
WordPress में आपको बहुत से ऐसे फीचर मिल जाते हैं जो की आपके ब्लॉग्गिंग को ना सिर्फ आसान बनाते हैं बल्किं आपके ब्लॉग को सफल बनाने में भी मदत करते हैं। चुकीं वर्डप्रेस ब्लॉग में आप पैसे लगाते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग में ज्यादा सीरियस होते हैं और अपने ब्लॉग पर ज्यादा ध्यान देते हैं और ज्यादा मेहनत करते हैं।
WordPress VS Blogger कौन सा Blogging Platform चुने?
नए ब्लॉगर अक्सर इस दुविधा में रहते हैं की WordPress VS Blogger में से कौन सा बेहतर है, हमारे इस पोस्ट से वैसे तो आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए कौन सा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुनें।
अगर एक शब्द में कहें तो Blogger VS WordPress में हम हमेशा WordPress चुनने का ही सुझाव देंगे।
अब आपकी बारी, आप बताएं की Blogger VS WordPress में से आपका पसंददीदा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कौन सा है और क्यों। साथ ही साथ हमारे इस पोस्ट को आप अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आप ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।