Technical SEO क्या है और कैसे करें? Complete Technical SEO Guide In Hindi 2025

Technical SEO क्या है और कैसे करें? Complete Technical SEO Guide In Hindi

इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की Technical SEO क्या है और आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Technical SEO कैसे करें? इस पोस्ट को आप Complete Technical SEO Guide In Hindi भी कह सकते हैं।

ज्यादातर ब्लॉगर SEO करते समय सिर्फ On-Page SEO और Off-Page SEO के बारे में सोचते हैं और Technical SEO को बिलकुल ही भूल जाते हैं। लेकिन, अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं होगा तो आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने में बहुत दिक्कत आएगी या फिर आप कुछ भी कर लें आपका ब्लॉग या वेबसाइट रैंक ही नहीं होगा।

जैसा की हम जानते हैं SEO (Search Engine Optimization) मुख्य्तः तीन भागों में होता है On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO, आपके वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराने में वैसे तो आपको तीनो पर ध्यान देना होगा, पर Technical SEO सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आपके वेबसाइट या ब्लॉग के ठीक से रैंक होने में।

आप कितना भी On-Page SEO या Off-Page SEO कर ले पर अगर आपके वेबसाइट में Technical SEO से सम्बंधित Errors होंगे तो आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराना बहुत मुश्किल होगा। इस पोस्ट में आप Technical SEO के बारे में सब कुछ जानेंगे, इस Complete Technical SEO Guide In Hindi में आप जानेंगे की Technical SEO क्या है और Technical SEO कैसे करें, ताकि आपका वेबसाइट ये ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक हो सके।

Technical SEO क्या है (What Is Technical SEO In Hindi)

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Technical SEO क्या है? Technical SEO एक ऐसा प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical Errors को ठीक करते है और Google तथा दूसरे Search Engine को हमारे वेबसाइट को Crawl करने में और Index करने में मदद करते है ताकि हमारे वेबसाइट की Ranking बढ़ सके।

अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में Technical SEO से सम्बंधित Errors होंगे तो Search Engines आपके वेबसाइट या ब्लॉग को ठीक से Crawl और Index नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Search Results में रैंक नहीं हो पायेगा। Technical SEO से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical Errors को ठीक करके, Search Engines को आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Index और Rank करने में मदत करते हैं।

Technical SEO कैसे करें? Technical SEO Guide In Hindi

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे को Technical SEO आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यों और कितना जरुरी है। जैसा की हमने पहले भी कहा है की यह Complete Technical SEO Guide In Hindi है तो अब इसमें आगे आप जानेंगे की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें, चलिए देखते हैं?

SSL (HTTPS) का उपयोग करे

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में SSL (HTTPS) का प्रयोग जरूर करें। इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Secure भी होता है (आपके यूजर पसंद करते हैं) और आपके वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक होने में आसानी भी होती है। आजकल आप शायद ही ऐसी कोई वेबसाइट देखते होंगे जो बिना SSL (HTTPS) के Google या दूसरे Search Engine में रैंक भी होती हो।

सभी अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी, Free SSL देती हैं लेकिन अगर आपने गलत होस्टिंग चुन लिया है जिसमे Free SSL नहीं मिल रहा आपको तो आप Cloudflare SSL को यूज़ कर सकते हैं, यह भी फ्री होता है।

Website को Mobile-Friendly बनाये

आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Responsive यानि की Mobile-Friendly होना चाहिए, अगर आपकी वेबसाइट Mobile-Friendly नहीं है तो आपकी वेबसाइट गूगल या दूसरे सर्च इंजन में ठीक से रैंक नहीं करेगी। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Mobile-Friendly Test कर के देखें की आप का वेबसाइट या ब्लॉग Mobile-Friendly है या नहीं।

अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ठीक से रैंक सके तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Mobile-Friendly जरूर बना ले, इसके लिए आप Best WordPress Themes का इस्तेमाल करें जो Mobile-Friendly हो।

Website Loading Speed को Fast करें

Google बहुत पहले यह बता चूका है की वह Fast Loading Website को रैंकिंग में Preference देते हैं। Slow Loading Website को ना यूजर पसंद करते हैं और ना ही सर्च इंजन, तो अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग, सर्च इंजन के Search Results में रैंक करे तो आपको अपने Website की Loading Speed को Fast करनी होगी।

इसके लिए तो सबसे पहले आप Fast Web Hosting और Light-Weight WordPress Themes का उपयोग करें और साथ ही साथ Best Cache Plugin की मदत से अपने वेबसाइट की स्पीड को Optimize करें।

Canonical Issue को ठीक करे

कई बार ऐसा होता है की आपके वेबसाइट में एक जैसे Content के लिए, कई सारे URLs बन जाते हैं, जैसे की जब आप किसी पेज का URL बदल देते हैं या फिर वो पेज कई सारे भाषाओँ में हो। इस तरह के URLs को Google, डुप्लीकेट कंटेंट मान लेता है और फिर उन पेज को Index ही नहीं करता है, जिससे आपके वेबसाइट को नुकसान हो सकता है।

Canonical Issue को ठीक करने के लिए आप Best SEO Plugins – Yoast SEO या Rank Math का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये Plugin, Canonical Issue को आसानी से ठीक कर देते हैं।

Website को Search Console में Register करे

अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google Search Console में जरूर रजिस्टर कर लें, यह बिलकुल फ्री होता है और यह Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसे आप Gmail Account से रजिस्टर कर सकते हैं। Google Search Console से आपको अपने वेबसाइट के Technical SEO से सम्बंधित Errors के बारे में पता चलता है।

Microsoft का Bing Webmaster Tool भी आता है जो Bing Search के लिए होता है, आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग को इसमें भी रजिस्टर कर लें, यह भी फ्री होता है और Google Search Console की तरह ही काम करता है।

XML Sitemap बनाये और Update करे

XML Sitemap, गूगल और दूसरे सर्च इंजन को बताता है जब भी आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में कोई नया पेज या पोस्ट Create करते हैं या फिर आप किसी पेज या पोस्ट को अपडेट करते हैं। XML Sitemap को आप को Google Search Console और Bing Webmaster Tool में सबमिट करना होता है ताकि वो आपके पेज को Crawl कर सकें।

XML Sitemap के लिए आप Yoast SEO या Rank Math का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आप XML Sitemap के URL को Google Search Console और Bing Webmaster Tool में सबमिट कर सकते हैं।

Robots.txt File Submit करे

Robots.txt File, गूगल और दूसरे सर्च इंजन को बताता है की कौन से पेज या पोस्ट को Crawl और Index करना है और कौन से को नहीं। कई बार गलत Robots.txt File Setting की वजह से भी आपका वेबसाइट या ब्लॉग रैंक नहीं हो पाता है, अतः आप Robots.txt File को एक बार जरूर चेक कर लें, कहीं कुछ गलत तो नहीं है।

अगर Robots.txt File में कुछ भी गलत हो तो उसे तुरंत ठीक कर लें, अगर आपको Technical Knowledge नहीं है तो आप अपने वेबसाइट के Robots.txt File के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें।

Broken Link (404 Errors) को ठीक करे

कई बार आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में URL को बदल देते हैं पर अलग अलग जगहों पर Links को बदलना भूल जाते हैं या फिर आप पुराने URL को नए URL पर redirect करना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से जब कोई पुराना URL खोलता है तो उसे 404 Error दिखाई देता है, इसीको Broken Link Error भी कहते हैं।

404 Errors से आपके वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग को असर हो सकता है, अतः जितना जल्दी हो सके इस तरह के Errors को ठीक कर लें, यह आपके वेबसाइट या ब्लॉग के User Experience के लिए भी सही रहेगा।

Remove Duplicate Content

Duplicate Content को गूगल और दूसरे सर्च इंजन बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं। यह आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपने अपने वेबसाइट या ब्लॉग में Duplicate Content का इस्तेमाल किया है तो उसे तुरंत हटा दें और कभी भी किसी और की वेबसाइट से या अपने वेबसाइट से भी कंटेंट कॉपी ना करें।

Duplicate Content के लिए Google आपके वेबसाइट पर Penalty भी लगा सकता है जो की आपके वेबसाइट के लिए और भी Risky होगा। अतः आप Duplicate Content Issue को जितना जल्दी हो सके ठीक कर लें।

Indexing चेक करें

आप निरंतर अपने वेबसाइट और ब्लॉग के Crawling और Indexing Status को चेक करते रहें। इससे आपको यह पता चलेगा की आपके वेबसाइट या ब्लॉग के कितने पेज और पोस्ट Index हो गए हैं। अगर Indexing में कोई Error होगा तो वो भी आपको पता चल पायेगा, जिसे ठीक कर आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।

Crawling और Indexing Status जानने के लिए आप Google Search Console की हेल्प ले सकते हैं। इस टूल से आपको पूरा इनफार्मेशन मिल जायेगा, जिसे फिर आप अपने हिसाब से ठीक कर पाएंगे।

FAQs About Technical SEO In Hindi

Technical SEO के बारे में हमने सभी जानकारियां बता दी की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें। चलिए अब Technical SEO से सम्बंधित कुछ प्रश्नो के उत्तर देख लेते हैं जो हमारे यूजर हमसे अक्सर पूछते रहते हैं। अगर आप भी हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Technical SEO क्या है?

Technical SEO में हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical SEO से सम्बंधित Errors को ठीक करते हैं। Technical SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता के लिए बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में Technical SEO से सम्बंधित Errors होते हैं तो आपकी वेबसाइट का रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Technical SEO कैसे करें?

Technical SEO में बहुत कुछ होता है, अगर आप जानना चाहते हैं की अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Technical SEO कैसे करें तो आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। इस पोस्ट में हमने Technical SEO कैसे करें से सम्बंधित सभी जानकारियां दी हैं जिसकी मदत से आप अपने वेबसाइट का Technical SEO कर सकते हैं।

Technical SEO क्यों जरुरी होता है?

Technical SEO, Google और दूसरे सर्च इंजन को आपके वेबसाइट या ब्लॉग को ठीक से Crawl करने और Index करने में मदत करता है, जिससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग ठीक से रैंक कर पाता है। अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ठीक से Index हो सके और टॉप पर रैंक हो सके तो आपको Technical SEO पर जरूर ध्यान देना होगा।

क्या Technical SEO के बिना वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं?

अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में Technical SEO से सम्बंधित Errors हैं तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग का सर्च रिजल्ट में रैंक कर पाना मुश्किल हो सकता है। यहाँ यह भी निर्भर करता है की Error कितना बड़ा है, कुछ Errors उतना असर नहीं करते हैं वहीं कुछ Errors आपके वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च रिजल्ट से पूरी तरह से हटा सकते हैं।

क्या Technical SEO खुद कर सकते हैं?

जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है, Technical SEO थोड़ा Technical होता है, इसमें कुछ चीजें तो आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन कुछ चीजों के लिए आपको Technical Knowledge की जरुरत पड़ती है। अगर आपको किसी चीज की Technical Knowledge ना हो तो आप किसी Expert की मदत ले लें, खुद ना करें कुछ भी।

Conclusion – Technical SEO क्या है और कैसे करें?

अब जबकि हम इस पोस्ट के अंत तक आ गए हैं तो हमें उम्मीद है की यह Complete Technical SEO Guide In Hindi आपके लिए उपयोगी रहा होगा और आपको Technical SEO के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा। अब अब जान गए होंगे की Technical SEO क्या है और आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Technical SEO कैसे करें।

अगर आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस को लेकर सीरियस हैं या फिर अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं तो आपको अपने वेबसाइट और Technical SEO पर जरूर ध्यान देना होगा, अन्यथा आपका पूरा मेहनत पानी में जा सकता है, ना आपका वेबसाइट या ब्लॉग रैंक होगा नाही आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

अब आप बताएं की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, क्या आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical SEO पर ध्यान देते हैं। आप अपना फीडबैक नीचे कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं और साथ ही साथ अगर आप Technical SEO से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *