Photo का Background कैसे हटाएँ (सिर्फ 5 सेकंड में)
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की सिर्फ 5 सेकंड में किसी Photo का Background कैसे हटाएँ। फोटो का बैकग्राउंड हटाना मतलब यह जानेंगे की Photo के Background को Transparent कैसे करें।
अगर आप कोई वेबसाइट चलाते हैं या एक ब्लॉगर हैं तो कई बार आपको अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए Images के Background को Change करना होता है, उसके लिए जरुरी होता है की पहले आप उस Image का Background को हटाएँ। हमारे कई सारे ब्लॉग यूजर भी हमसे पूछते हैं की Photo का Background कैसे हटाएँ, तो आज हम जानेंगे की How To Remove Image Background In Hindi और यह बहुत आसान है, कोई भी मात्र 5 सेकंड में ही Image का Background हटा सकता है।
Images से Background हटाने की जरुरत कभी कभार ही पड़ता है, इसलिए हम आपको कोई App के बारे में नहीं बताएँगे बल्किं हम आपको दो ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट में बारे में बताएँगे, जहाँ से आप बहुत ही आसानी से पलक झपकते ही मात्र 5 सेकंड में किसी भी Image का background हटा सकते हैं।
और सबसे अच्छी बात आप बिलकुल मुफ्त में इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं (अगर आपको बहुत सारे Images का Background हटाना हो या आपको High-Quality Images डाउनलोड करना हो तो उसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है)। तो चलिए जानते हैं की सिर्फ 5 सेकंड में Photo का Background कैसे हटाएँ।
सिर्फ 5 सेकंड में Photo का Background कैसे हटाएँ?
आज हम आपको Images से बैकग्राउंड हटाने के एक नहीं बल्किं दो वेबसाइट के बारे में बताएँगे, जिनसे आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और अपने वेबसाइट या ब्लॉग में प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की अपने ब्लॉग के लिए Images कहाँ से डाउनलोड करें तो उसके लिए आप हमारा यह पोस्ट देख सकते हैं, अपने Website/Blog के लिए Copyright Free Stock Images कहाँ से Download करें?
Remove.bg से Image Background कैसे हटाएँ?
Remove.bg एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी Image का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। इस वेबसाइट से आप बिलकुल फ्री में Image Background को Remove कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किये अब यह जानते हैं की Remove.bg से Image Background कैसे हटाएँ?
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट Remove.bg पर जाएँ।
- आप को “Upload Image” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर के Image को Select कर लें।
- अब आपके Image से Background हटाने का Process शुरू हो जायेगा।
- फिर आप “Download Image” के बटन पर क्लिक करके बैकग्राउंड हटे हुए Image को डाउनलोड कर सकते हैं।
Removal.ai से फोटो का Background कैसे हटाएँ?
Removal.ai भी ऊपर दी गई वेबसाइट की तरह ही एक वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी Picture का Background बहुत ही आसानी से Remove कर सकते हैं। इस वेबसाइट को भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए यह भी जान लेते हैं की Removal.ai से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ?
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट Removal.ai पर जाएँ।
- आप को “Choose A Photo” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर के अपने Photo को Select कर लें।
- अब आपके Image से Background हटाने का Process शुरू हो जायेगा।
- फिर आप “Download Photo” के बटन पर क्लिक करके बैकग्राउंड हटे हुए फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो आपने देखा की Photo का Background कैसे हटाएँ, आप देख सकते हैं की यह कितना आसान है, कोई भी बहुत ही आसानी से किसी भी Image का Background, इन वेबसाइट की मदत से हटा सकता है। अगरआपको भी Image से Background हटाने की जरुरत पड़ती है तो आप भी इन websites को एक बार जरूर Try करें।
FAQs About, Image का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ?
अगर आप भी जानना चाहते हैं की How To Remove Image Background In Hindi तो हम उम्मीद करते हैं की आपको इसकी जानकारी मिल गई होगी, फिर भी अगर आप इससे या ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यहाँ आप कुछ प्रश्नों के उत्तर देख सकते हैं।
Photo का Background कैसे हटाएँ?
Photo का Background कैसे हटाएँ, इस से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हमने इस पोस्ट में दी है, यहाँ हमने ऐसे दो वेबसाइट के बारे में बताया है, जहाँ से आप बिलकुल फ्री में अपने किसी भी Image का Background चुटकियों में हटा सकते हैं। बस आपको Image अपलोड करना है और फिर डाउनलोड कर लेना है।
क्या इन दोनों वेबसाइट से फ्री में Image का बैकग्राउंड हटा सकते हैं?
वैसे तो इन दोनों ही वेबसाइट से आप Image का Background हटा सकते हैं लेकिन अगर हम फ्री की बात करें तो, फ्री में आप हाई क्वालिटी Image नहीं डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आप बहुत सारे Image का background हटाना चाहते हैं और High-Quality में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
क्या इन वेबसाइट पर ठीक से Photo का Background हट जायेगा?
जी हाँ, यह दोनों वेबसाइट Artificial Intelligence मतलब AI पर काम करती हैं। यह दोनों वेबसाइट Artificial Intelligence की सहायत से फोटो का बैकग्राउंड हटाती हैं। ज्यादातर बार आपको इन दोनों ही वेबसाइट से ठीक से Photo का Background हट जायेगा। बहुत मुश्किल फोटो में शायद आपको कुछ प्रॉब्लम आ सकती है।
Conclusion: How To Remove Image Background In Hindi
तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने जाना की आप किसी Image या Photo का Background कैसे हटाएँ और आप देख सकते हैं यह कितना आसान है। वेबसाइट या ब्लॉग में इस्तेमाल करने से लेकर आप किसी भी दूसरे जरुरत के लिए भी इन वेबसाइट का प्रयोग करके मात्र कुछ सेकंड में ही अपने Photo का Background बिलकुल हटा सकते हैं।
उसके बाद आप उस Photo को किसी और Background के ऊपर लगा कर एक नया Photo बना सकते हैं। जिन लोगों को Photoshop नहीं आता है, उन लोगों के लिए ये दोनों टूल या वेबसाइट बहुत उपयोगी होंगे।
अब आप बताएं की आप Images का Background कैसे हटाते हैं और किस Tool का प्रयोग करते हैं। साथ ही साथ आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके मित्रों एवं अन्य दूसरों को भी इसकी जानकारी मिल सके की Image से Background कैसे हटाते हैं।