On-Page SEO क्या है और कैसे करें? Complete On-Page SEO Techniques in Hindi 2025
किसी भी Website को Google या दूसरे Search Engine में रैंक होने के लिए On-Page SEO सबसे पहला और बहुत ही जरुरी स्टेप होता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की On-Page SEO क्या है और आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए On-Page SEO कैसे करें।
On-Page SEO, गूगल और दूसरे सर्च इंजन को आपके वेबसाइट और वेबसाइट के कंटेंट को समझने, Crawl करने और Index करने में मदद करता है। जैसा की हम जानते हैं की Google Algorithm में ज्यादातर रैंकिंग फैक्टर On-Page SEO के आधार पर ही हैं। Google Algorithm, एक set of rules है जो Google ने बनाया है और इन्ही set of rules को ध्यान में रख कर Google किसी भी वेबसाइट के Pages को रैंक करता है।
SEO के मुख्यतः तीन भाग होते हैं या फिर आप यह कह सकते हैं की SEO मुख्यतः तीन हिस्सों में किया जाता है, जिसे कुछ लोग Types of SEO भी कहते हैं, वो हैं On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO, इस पोस्ट में हम जानेंगे की On-Page SEO क्या है और आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए On-Page SEO कैसे करें।
अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग, Google और दूसरे Search Engines में टॉप पर रैंक कर सके तो आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग का On-Page SEO तो करना ही करना होगा। On-Page SEO पहला और बहुत जरुरी Process होता है पुरे Search Engine Optimization यानि की SEO का, आज के इस कम्पटीशन के दौर में, बिना On-Page SEO के आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के पोस्ट या पेज को सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक नहीं करा सकते हैं।
बहुत से ब्लॉगर, ब्लॉग तो शुरू कर लेते हैं पर उन्हें On-Page SEO की सही जानकारी ना होने की वहज से वो अपने ब्लॉग्गिंग कैरियर में सफल नहीं हो पाते हैं। अतः अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको On-Page SEO की जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं। तो चलिए On-Page SEO को और विस्तार में समझते हैं।
On-Page SEO क्या है (What is On-Page SEO in Hindi)?
सबसे पहला प्रश्न उठता है की On-Page SEO क्या है? On-Page SEO, पुरे SEO यानि की Search Engine Optimization का एक जरुरी हिस्सा होता है। On-Page SEO में आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Optimize करने के लिए, आप जो भी Activities अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर करते हैं उसे On-Page SEO कहा जाता है।
On-Page SEO, पूरी तरह से आपके नियंत्रण में होता है। आप खुद अपने वेबसाइट या ब्लॉग का On-Page SEO कर सकते हैं। इसमें मुखतः आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करना होता है। अगर आप सही से On-Page SEO कर ले जाते हैं तो आप पुरे SEO का 50% से ज्यादा का काम कर लेते हैं।
अगर आपके Target Keyword का Competition कम है या फिर यूँ कहें की अगर आप Low Competition Keyword के लिए कोई पेज रैंक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ On-Page SEO की बदौलत भी अपने पेज को आसानी से Google और दूसरे सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट पेज में टॉप पर रैंक कर सकते हैं।
On-Page SEO कैसे करें (On-Page SEO Techniques in Hindi)
तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की On-Page SEO क्या है और यह आपके वेबसाइट और ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है, चलिए अब जानते हैं की On-Page SEO कैसे करें (On-Page SEO Techniques in Hindi)। On-Page SEO के लिए आपको Best SEO Plugin का इस्तेमाल करना होगा, आप Yoast SEO या Rank Math में से एक को चुन सकते हैं।
यह प्लगइन आपके On-Page SEO को और आसान बना देते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए On-Page SEO कैसे करें ताकि आपके पेज और पोस्ट रैंक हो सकें।
Keyword Research करें
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करने के लिए Keyword Research बहुत जरुरी होता है। वैसे तो यह On-Page SEO से पहले का पार्ट है। Keyword Research में आप यह पता लगाते हैं की आप जो Target Keyword चुनने जा रहे हैं उसे कितने लोग ऑनलाइन सर्च करते हैं और उस कीवर्ड का Competition Level क्या है।
अगर आपका वेबसाइट और ब्लॉग नया है तो आप कोशिश करें की आप Low Competition और Medium Traffic वाले कीवर्ड को चुनें ताकि आपका वेबसाइट या ब्लॉग आसानी से और जल्दी रैंक हो सके। फिर आप धीरे धीरे Medium-High Competition और Medium-High Traffic वाले कीवर्ड चुन सकते हैं।
Original और High Quality Content लिखें
जैसा की SEO में कहा जाता है की “content is the king” अतः आप अपने ब्लॉग में हमेशा High-Quality ही लिखें। किसी भी पेज के टॉप पर रैंक होने में उस पेज के कंटेंट का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होता है। High-Quality Content आपके वेबसाइट और ब्लॉग को जल्दी रैंक होने में आपकी काफी हद तक मदत करेंगे।
लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें की आपका कंटेंट Original हो, आप किसी और वेबसाइट या खुद की भी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी ना करें, अन्यथा आपके वेबसाइट या ब्लॉग को उल्टा काफी नुकसान हो सकता है।
SEO Friendly URLs बनाएं
आपके पेज और पोस्ट के URLs, SEO-Friendly होने चाहिए, URLs को देख कर ही पेज के बारे में आईडिया लग जाना चाहिए। SEO Friendly URLs के लिए निचे दिए गए Tips को Follow कर सकते हैं।
- URL, जितना हो सके छोटा होना चाहिए।
- URL में अपने Target Keyword को जरूर शामिल करें।
Long Tail & LSI Keywords का उपयोग करें
अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग नया है तो शुरू में आप Long Tail Keywords का उपयोग करें, Long Tail Keywords वेबसाइट Conversion के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं और आपका वेबसाइट या ब्लॉग Long Tail Keywords के लिए आसानी से और जल्दी Google और दूसरे Search Engine में रैंक हो सकता है।
LSI Keywords (Latent Semantic Indexing) यानि की Related Keywords भी SEO में और वेबसाइट को Index और Rank होने में काफी मदत करते हैं, अतः अपने कंटेंट में LSI Keywords का भी उपयोग करें।
Heading Tags का Proper उपयोग करें
Heading Tags का On-Page SEO में बहुत Important Role होता है। Heading Tags का यूँही Designing के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, Heading Tags का On-Page SEO को ध्यान में रख कर ठीक से इनका इस्तेमाल करना चाहिए। Heading Tags आपके पेज और पोस्ट कंटेंट को Google और दूसरे सर्च इंजन को समझने में मदत करते हैं।
H1, आपका Main heading मतलब पोस्ट का Title होना चाहिए और कोशिश करें की आप H1, H2, H3 Tags में कम से कम एक बार अपने Target Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
Target Keyword को ध्यान में रखकर Content को Optimize करें
आप अपने Target Keywords को ध्यान में रखकर अपने वेबसाइट के पेज या पोस्ट के कंटेंट को Optimize करें। आप Target Keyword को ऊपर के दो पैराग्राफ में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। साथ ही साथ आप पुरे कंटेंट में Target Keyword का इस्तेमाल करें, पर ध्यान दें की Keyword Density, 0.5% से 1% के बीच में ही हो।
Keyword का overuse ना करें, अगर आप Keyword Density को बहुत ज्यादा कर देते हैं तो Google आपके वेबसाइट को Penalize कर सकता है और फिर आपका वेबसाइट रैंक नहीं होगा।
Meta Title और Meta Descriptions को Optimize करें
अपने Target Keyword को Meta Title और Meta Descriptions में भी इस्तेमाल करें। Meta Title में आप Keyword को जितना हो सके शुरू में इस्तेमाल करें। Meta Title और Meta Descriptions के Length का भी ध्यान रखें, बहुत लम्बा ना हो अन्यथा सर्च रिजल्ट में पूरा Meta Title और Meta Descriptions नहीं दिखेगा।
Meta Title और Meta Descriptions को Add करने के लिए आप SEO Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Images को Optimize करें
Images का SEO में बहुत Important Role होता है, आप अपने पेज या पोस्ट में कम से कम एक Image जरूर Add करें। साथ ही साथ Images को Optimize भी करें। इसके लिए आप Image Title में अपने टारगेट कीवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं और सभी Images में Alt Tag जरूर Add करें। यह SEO के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
इस तरह आपके पेज और पोस्ट तो रैंक करेंगे ही, आपके Images भी रैंक करेंगे।
Outbound Links और Internal Links का उपयोग करें
Links किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में बहुत जरुरी होते हैं। आप अपने पेज या पोस्ट में दो तरह के Links को Add कर सकते हैं, Outbound Links और Internal Links, जब आप किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग को लिंक करते हैं तो उसे Outbound Link कहते हैं और जब आप अपने ही वेबसाइट या ब्लॉग के दूसरे पेज या पोस्ट को लिंक करते हैं तो उसे Internal Link कहते हैं। दोनों ही तरह के Links आपके वेबसाइट और ब्लॉग के SEO के लिए बहुत जरुरी होते हैं।
आप कम से कम एक एक Outbound Link और Internal Link अपने हर पेज और पोस्ट में जरूर Add करें।
Regularly Posts लिखें और पुराने Content को Update करें
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में निरंतर नए Posts लिखते रहें। आपके वेबसाइट पर जितना ज्यादा Fresh Content आता रहेगा आपके वेबसाइट के SEO के लिए सही रहेगा। Google भी उन वेबसाइट और ब्लॉग को प्राथमिकता देता है जिसपर नए नए कंटेंट निरंतर पब्लिश होते रहते हैं, आपके वेबसाइट विजिटर भी इसे पसंद करते हैं।
आप चाहें तो अपने वेबसाइट और ब्लॉग के पुराने पेज और पोस्ट को भी नए कंटेंट से अपडेट कर सकते हैं।
FAQs About On-Page SEO in Hindi
यहाँ हमने On-Page SEO से सम्बंधित कुछ प्रश्नो के उत्तर दिए हैं, जो अक्सर Users, ऑनलाइन पूछते रहते हैं। अगर आप भी हमसे On-Page SEO सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
On-Page SEO क्या है?
SEO, मुख्यतः तीन भागों में होता है, On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO, आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Optimize करने के लिए जो भी Activities अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर करते हैं उसे On-Page SEO कहते हैं, जैसे की Title Tag, Meta Description को ऑप्टिमाइज़ करना, etc.।
On-Page क्यों जरुरी होता है?
अब तक तो आप जान गए होंगे की On-Page SEO क्या है, On-Page SEO आपके वेबसाइट और ब्लॉग के कंटेंट को Google और दूसरे सर्च इंजन को समझने में मदत करता है। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक होने में On-Page SEO का बहुत Important Role होता है और सबसे अच्छी बात यह है की यह आपके अपने कण्ट्रोल में होता है।
क्या बिना On-Page SEO के Page को रैंक कर सकते हैं?
बिना On-Page SEO के आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक नहीं करा सकते। Off-Page SEO तो बाद में आता है, सबसे पहले जब Google या फिर दूसरे सर्च इंजन आपके वेबसाइट या ब्लॉग को Crawl करते हैं तो वहां पर वो आपके वेबसाइट और ब्लॉग का On-Page SEO ही देखते हैं। इसलिए On-Page SEO वेबसाइट रैंकिंग के लिए बहुत जरुरी होता है।
On-Page SEO कैसे करें?
अगर आप जानना चाहते हैं की On-Page SEO कैसे करें तो इस पोस्ट में हमने आपको On-Page SEO से सम्बंधित सभी जानकारियाँ दे दी हैं। आप ऊपर दिए गए Steps को फॉलो करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग का On-Page SEO कर सकते हैं। किसी भी ब्लॉगर या फिर कोई वेबसाइट चलाता हो उसे On-Page SEO की जानकारी होना बहुत जरुरी है।
क्या On-Page SEO खुद कर सकते हैं?
हाँ क्यों नहीं, अगर आपको On-Page SEO के Techniques की जानकारी हो तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO खुद ही कर सकते हैं। आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, इसमें आपको On-Page SEO से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिंदी में मिल जाएँगी, जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कर सकते हैं।
Conclusion: On-Page SEO क्या है और कैसे करें?
जबकि अब हम इस पोस्ट के अंत तक आ गए हैं, हम उम्मीद करते हैं की अब तक तो आप On-Page SEO क्या है और कैसे करें, इसके बारे में जान ही गए होंगे। आप हमारे दूसरे पोस्ट से Off-Page SEO और Technical SEO के बारे में भी पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं, यह तीनो ही SEO के लिए बहुत ही जरुरी होते हैं।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए On-Page SEO बहुत जरुरी होता है और सबसे अच्छी बात यह है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का On-Page SEO खुद कर सकते हैं बस आपको On-Page SEO की जानकारी होनी चाहिए।
अब आप बताएं की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, आप अपना Feedback निचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं और साथ ही साथ On-Page SEO सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहें तो पूछ सकते हैं।