Off-Page SEO क्या है और कैसे करें (Complete Off-Page SEO Guide In Hindi)

Off-Page SEO क्या है और कैसे करें (Complete Off-Page SEO Guide In Hindi)

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें (Complete Off-Page SEO Guide In Hindi) के बारे में जानेंगे।

अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं और थोड़ी बहुत भी SEO के बारे में जानते हैं तो आप जानते ही होंगे की SEO में तीन चीजें होती हैं On-Page SEO, Off-Page SEO और इसके अलावां Technical SEO भी होता है। अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google में Rank करना चाहते हैं तो ये तीनो ही जरुरी हैं।

बहुत सारे यूजर सिर्फ On-Page SEO करते हैं और Off-Page SEO पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से उनकी वेबसाइट या ब्लॉग Google और दूसरे सर्च इंजन में टॉप पर रैंक नहीं कर पाता है। अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google या फिर दूसरे सर्च इंजन में रैंक करना चाहते हैं तो Off-Page SEO भी उतना ही जरुरी है।

अगर आप Off-Page SEO के बारे में उतना नहीं जानते हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का होने वाला है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें, इस पोस्ट को आप Complete Off-Page SEO Guide In Hindi भी कह सकते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें।

Off-Page SEO क्या है (What is Off-Page SEO in Hindi)?

On-Page SEO में जहाँ आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर काम करते हैं अपने वेबसाइट को Optimize करने के लिए वहीँ Off-Page SEO में आप अपने वेबसाइट के बाहर काम करते हैं ताकि आपके या वेबसाइट की रैंकिंग Improve हो सके। आप हर वो Activities जो अपने वेबसाइट से बाहर करते हैं अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उसे Off-Page SEO कहते हैं। Off-Page SEO करना थोड़ा मुश्किल होता है और समय भी लेता है।

ऑफ पेज एसईओ करने के फायदे (Off Page SEO Benenfits)

  • Domain Authority: Off-Page SEO से आपके वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority बढती है। इससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर आपके Users का Trust भी बढ़ता है।
  • Search Engine Ranking: Off-Page SEO आपके वेबसाइट/ब्लॉग को Google और दूसरे सर्च इंजन के SERP (Search Engine Result Page) में बेहतर Position पर रैंक करने में मदद करता है।
  • Social and Referral Traffic: Off-Page SEO से आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर सोशल मीडिया और अन्य दूसरे वेबसाइट से Referral ट्रैफिक भी मिलता है, जिससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है।
  • Online Branding: जब आपकी वेबसाइट, सर्च इंजन, सोशल मीडिया और इन्टरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई देती है तो इससे आपका ब्रांड बिल्ड होता है, लोग आपके वेबसाइट/ब्लॉग पर ज्यादा भरोषा करते हैं।

Off-Page SEO कैसे करें (Off-Page SEO Guide In Hindi)

अब तक आप जान गए होंगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO के क्या क्या फायदे हैं। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट के Keywords में Competition बहुत ज्यादा है तो आप चाहें जितना अच्छा On-Page SEO कर लें आप बिना Off-Page SEO के अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google और दूसरे सर्च इंजन में रैंक ही नहीं कर पाएंगे।

सिर्फ यह जान लेना काफी नहीं है की Off-Page SEO क्या है, आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Off-Page SEO करना भी पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं की Off-Page SEO कैसे करें। इस पोस्ट में हम Off-Page SEO से सम्बंधित सभी जानकारियां देंगे, इस आप Complete Off-Page SEO Guide In Hindi भी कह सकते हैं।

Backlinks बनाएं

Off-Page SEO में सबसे जरुरी होता है अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना। जितना ज्यादा Quality Backlinks आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बनाते है, आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उतना अच्छा होता है। Backlinks से आपके वेबसाइट की Domain Authority बढ़ता है और फिर आपके वेबसाइट और ब्लॉग की रैंकिंग Improve होती है। Off-Page SEO में Backlinks सबसे Important होता है।

Backlinks दो तरीके का होता है DoFollow Backlinks और NoFollow Backlinks, Backlinks बनाते समय आपको ध्यान रखना है की आप Mix Backlinks बनाए ताकि ऐसा ना लगे की वो Backlinks आपने खुद बनाई है, ऐसा लगना चाहिए की Backlinks प्राकृतिक रूप से अपने आप बने हैं।

Backlinks बनाने के कुछ तरीके:

  • Guest Blogging: अब तक आप जान गए होंगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें और Backlinks क्यों जरुरी है, आप Guest Posting के माध्यम से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं। जब आप दूसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं तो उसमे आप अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।
  • Commenting: Blog Commenting भी एक तरीका है जिससे आप अपने वेबसाइट के लिए Backlinks बना सकते हैं। इसके लिए आप उन ब्लॉग में कमेंट कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट से Related है और कमेंट में आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक दे सकते हैं और Backlinks बना सकते हैं।
  • Forum Posting: Forum Posting भी एक तरीका है जिसके माध्यम से आप Forum में पोस्ट करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं।

ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते हैं, वैसे आपको Backlinks की थोड़ी बहुत जानकारी हो गई होगी। अगर आप Backlinks के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं की Backlinks क्या होता है और अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks कैसे बनायें

Social Signal बढ़ाएं

Off-Page SEO में जो दूसरा सबसे Important Factor होता है वो है, Social Signal, अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Off-Page SEO करना चाहते हैं तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Social Signal बढ़ाएं। Social Signal का मतलब होता है की कितनी ज्यादा आपके वेबसाइट के Pages या आपके ब्लॉग के Posts अलग अलग Social Media पर शेयर किये जा रहे हैं। Social Signal बढ़ाने के लिए आपको Social Media Optimization करना होगा।

साथ ही साथ आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में Social Sharing के Buttons जोड़ सकते हैं, जिससे आपके Users आपके वेबसाइट के Pages या ब्लॉग Posts को Social Media पर आसानी से Share कर सकें।

Brand Mentions पर ध्यान दें

Off-Page SEO में एक और Important Factor होता है Brand Mentions, इसका मतलब होता है की Internet पर आपके Brand यानी की आपके वेबसाइट या ब्लॉग को कितनी ज्यादा बार लिखा जा रहा है। आपके वेबसाइट का जितना ज्यादा Brand Mentions होगा, उतना ज्यादा आपको आपके वेबसाइट के Off-Page SEO में फायदा मिलेगा।

तो अब तक तो आप जान गए होंगे की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें। अगर आप इन सारे Off-Page SEO Factors पर काम करेंगे तो आप देखेंगे की आपके वेबसाइट या ब्लॉग की Ranking धीरे धीरे Improve होने लगेगी और आपके वेबसाइट पर Organic Traffic भी बढ़ने लगेगा।

FAQs – Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें

Off-Page SEO क्या है?

आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए जो भी Activities अपने वेबसाइट या ब्लॉग से बाहर करते हैं उसे Off-Page SEO कहते हैं। Off-Page SEO में आप Link Building करते हैं, Social Media Optimization करते हैं इत्यादि। Off-Page SEO आपके वेबसाइट के रैंकिंग को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी है।

Off-Page SEO कैसे करें?

Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें, इसके बारे में हमने सभी जानकारियां इस पोस्ट में दे दी हैं, जिसकी मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Off-Page SEO कर सकते हैं। Off-Page SEO में मुख्यतः आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना होता है और Social Signal बढ़ाना होता है।

क्या Off-Page SEO के बिना वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं?

अगर आपके वेबसाइट के Target Keywords में Competition बहुत कम है तो आप बिना Off-Page SEO के भी अपने वेबसाइट को Google में रैंक करा सकते हैं। लेकिन अगर आपके Target Keywords में Competition बहुत ज्यादा है तो आपको Off-Page SEO करना ही पड़ेगा, वरना आपका वेबसाइट रैंक नहीं होगा।

क्या Off-Page SEO में सिर्फ Link Building होता है?

Off-Page SEO में सिर्फ Link Building नहीं होता है, इसके अलावां भी कई दूसरे Factors होते हैं, जैसे की Social Signals, Brand Mentions इत्यादि, लेकिन Link Building यानी की Backlinks बनाना सबसे जरुरी होता है। आप Off-Page SEO के सभी Factors पर जरुरी ध्यान दें पर Backlinks पर ज्यादा फोकस करें।

क्या Off-Page SEO रैंकिंग के लिए बहुत जरुरी होता है?

हाँ बिलकुल, बहुत सारे यूजर, अपने वेबसाइट का सिर्फ On-Page SEO करते हैं और Off-Page SEO पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से वो जैसे Result की उम्मीद करते हैं, उनको उस तरह का Result नहीं मिल पाता है। Off-Page SEO आपके वेबसाइट की रैंकिंग को Improve करने में बहुत मदत करता है।

Conclusion – Complete Off-Page SEO Guide In Hindi

इस पोस्ट में हमने जाना की Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें, हम उम्मीद करते हैं की इस Complete Off-Page SEO Guide In Hindi में आपको Off-Page SEO से सम्बंधित सभी जानकारियां मिल गई होंगी। आपकी वेबसाइट को रैंक करने के लिए Off-Page SEO भी On-Page SEO की तरह बहुत जरुरी होता है।

अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Google और दूसरे सर्च इंजन में टॉप पर Rank कर सके तो आपको अपने वेबसाइट और ब्लॉग के Off-Page SEO पर बहुत ध्यान देना होगा। Off-Page SEO आपके वेबसाइट/ब्लॉग के सर्च इंजन रैंकिंग को Improve करने और टॉप पर ले जाने में काफी हद तक मदत करता है।

Off-Page SEO क्या है और Off-Page SEO कैसे करें, इस पोस्ट में इतना ही, अगर आप Off-Page SEO से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। आप अपने सुझाव भी हमें नीचे Comment Box में दे सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *