अपने Website/Blog के लिए Copyright Free Stock Images कहाँ से Download करें?
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Images बहुत जरुरी होते हैं। Images की मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छा और Attractive बना सकते हैं। Stock Images को खरीदना सबके लिए मुमकिन नहीं हो पाता है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे की अपने Website/Blog के लिए Copyright Free Stock Images कहाँ से Download करें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
नए ब्लॉगर के लिए यह एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है की वे अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें। हर ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज की जरुरत तो पड़ती ही पड़ती है और अगर आप किसी और के Image को या फिर गूगल से Image डाउनलोड करके यूज़ करते हैं तो वो Copyright Issue हो जाता है।
Google से Image को डाउनलोड करके तो आप कभी भी अपने ब्लॉग में ना लगाएं वरना अगर Copyright Issue आ जाता है तो आपका ब्लॉग Blacklist हो सकता है और फिर आपका ब्लॉग कभी भी सर्च इंजन में रैंक नहीं हो पाएंगे। लेकिन अगर हम SEO की भी बात करें लिए भी आपको हर पोस्ट में कम से कम एक Image तो चाहिए ही होगा।
हर कोई Images को खरीद भी नहीं सकता क्योंकि एक एक Image आपको 1000-2000 रुपये में मिलेगा, जो हर कोई नहीं कर सकता है। तो ऐसे में अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें?
इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएँगे जहाँ से आप बिलकुल फ्री में अपने ब्लॉग के लिए Copyright Free Stock Images को डाउनलोड कर पाएंगे। उन Images को एडिट करके या वैसे ही आप डायरेक्टली अपने ब्लॉग में यूज़ कर सकते हैं, आपको किसी भी प्रकार का कोई Copyright Issue नहीं आएगा। तो चलिए सबसे पहले हम Image Licenses के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं।
Table of Contents
Image Licenses क्या होता है?
Copyright एक क़ानूनी शब्द है जो की यह बतलाता है की किसी Books, Music, Movies, Pictures इत्यादि पर उसके Author या Creator का अधिकार है। वही उसका इस्तेमाल कर सकता है और वही उसे Reproduce या Publish कर सकता है। बिना उसके Permission के कोई और उसके काम को इस्तेमाल नहीं कर सकता है। Image Licenses भी इसी श्रेणी में आता है, और यह निचे दिए गए प्रकार का होता है, उसी हिसाब से आप Images को यूज़ कर सकते हैं।
- Creative Commons (CC): वैसे तो Creative Commons (CC) लाइसेंस के अंतर्गत Images बिलकुल फ्री होती हैं लेकिन इसमें भी कई प्रकार हैं, जिनमे इन Images को आप अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइसेंस के प्रकार के अनुसार कुछ में आपको Image Author या वेबसाइट को Credit देनी होती है और कभी कभी लाइसेंस के प्रकार के अनुसार आप Images को किसी भी Commercial Project में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- Public Domain or CC0: इसका मतलब होता है की Public Domain या CC0 के अंतर्गत आने वाले Images के मालिक ने अपने अधिकार हटा लिए हैं, आप Images को फ्री में यूज़ कर सकते हैं।
- What are Royalty-Free Images? इसका मतलब होता है की आप इन Images को एक बार खरीद कर जितनी बार चाहें उतनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही Images बेचीं जाती हैं।
अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें?
तो चलिए जानते हैं की अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें। अगर आप अभी तक Google से Images को डाउनलोड कर के अपने ब्लॉग में यूज़ करते आ रहे हैं तो ऐसा करना अभी बंद कर दें वरना आपके ब्लॉग में Copyright Issue आ जायेगा और आपका ब्लॉग ब्लैकलिस्ट हो सकता है। फिर आपका ब्लॉग ना ही सर्च इंजन में रैंक करेगा और ना ही आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर पायेंगे। आपका ब्लॉग्गिंग में किया हुआ पूरा मेहनत बर्बाद हो जायेगा।
आइये जानते हैं की आप अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें।
- https://pixabay.com/
- https://www.pexels.com/
- https://unsplash.com/
- https://foodiesfeed.com/
- https://picjumbo.com/
- https://stocksnap.io/
- https://negativespace.co/
- https://www.gratisography.com/
FAQs – अपने Blog के लिए Free Images कहाँ से Download करें?
हमारे नए यूजर जो अभी अभी अपना ब्लॉग शुरू कर रहे हैं, उनके मन में ये प्रश्न तो होता ही है की अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें? या फिर क्या Google से डाउनलोड करके Image को ब्लॉग में लगा सकते हैं? चलिए इन प्रश्न के उत्तर देख लेते हैं ताकि आपकी दुविधा भी दूर हो सके।
अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें?
ऊपर हमने कुछ Websites के बारे में बताया है, जहाँ से आप फ्री में अपने ब्लॉग के लिए Copyright Free Stock Images को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में यूज़ कर सकते हैं।
क्या Google से डाउनलोड करके Image को ब्लॉग में लगा सकते हैं?
बिलकुल नहीं, Google से डाउनलोड की गई Images, कॉपीराइट हो सकती हैं। ऐसा होने पर आपका ब्लॉग ब्लैकलिस्ट सकता है और फिर आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक भी नहीं होगा और आपके ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा। अतः आप किसी और की Images को गूगल से डाउनलोड करके कभी भी इस्तेमाल ना करें।
क्या इन वेबसाइट के Images को यूज़ करने के लिए Credit देना होता है?
कुछ वेबसाइट के Terms के अनुसार आप उनके Images को बिलकुल फ्री में तो यूज़ कर सकते हैं लेकिन, Images को इस्तेमाल करने के लिए आपको उनको Credit देना होता है। वहीँ कुछ वेबसाइट में ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं होती है। फिर भी अगर आप Credit देते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात होती है।
क्या Free Stock Images को हम अपने ब्लॉग के लिए एडिट कर सकते हैं?
हाँ, ज्यादातर वेबसाइट से डाउनलोड की हुई Free Stock Images को आप अपने ब्लॉग के हिसाब से एडिट कर सकते हैं। एक बार आप उन वेबसाइट के Terms को जरूर पढ़ लें और उसी के हिसाब से वहाँ से Images को डाउनलोड करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग में इस्तेमाल करें। आप उनके Terms के हिसाब से चलेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगा।
Free Stock Images इस्तेमाल करने से Copyright Issue तो नहीं आएगा?
नहीं, अगर आप अपने ब्लॉग में Free Stock Images का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Copyright Issue नहीं होगा। आप जिस भी वेबसाइट से Image डाउनलोड करने की सोच रहे हैं, एक बार उसकी Terms और Conditions जरूर पढ़ लें, ताकि आपको भविस्य में कोई प्रॉब्लम ना आए।
Conclusion – अब आपकी बारी
इस पोस्ट में हमने देखा की अपने Blog के लिए Free Stock Images कहाँ से Download करें, बताए गए वेबसाइट से आप बिलकुल फ्री में Stock Images को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आपके ब्लॉग में कभी भी Stock Images की वजह से कोई भी Copyright Issue नहीं आएगा।
अब आप की बारी, आप बताइये की आप अपने ब्लॉग के लिए Stock Images कहाँ से डाउनलोड करते हैं? क्या आप ऊपर बताये गए websites से अपने ब्लॉग के लिए Image डाउनलोड करते हैं?