Best WordPress Contact Form Plugin 2025 – Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें?

Best WordPress Contact Form Plugin - WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें?

जब भी आप कोई वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं और आप चाहते हैं की आपके यूजर आपसे कॉन्टेंट कर सकें तो उसके लिए आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म प्लगइन इनस्टॉल करना होता है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें ताकि आपके वेबसाइट या ब्लॉग के यूजर आपसे आसानी से कॉन्टैक्ट कर सकें।

जब आप एक वर्डप्रेस Website बनाते हैं, जहाँ आप अपने Products और Services के बारे में बताते हैं तो जरूर चाहेंगे की आपके कस्टमर्स आपसे आसानी से कॉन्टैक्ट कर सकें या फिर अगर आप एक ब्लॉग चलते हैं तो आप चाहेंगे की आपके यूजर आपसे कनेक्ट हो सकें। कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से आपके यूजर आपसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

वैसे तो WordPress में आपको बहुत सारे Contact Form Plugin आसानी से मिल जायेंगे लेकिन आपके लिए ये जानना जरुरी है की Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है, जिसमे वो सभी फीचर हों जो आपके लिए जरुरी हो। अगर आप यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं की आपके लिए सही Contact Form Plugin कौन सा है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है।

इस पोस्ट में हम यह भी बताएँगे की आप WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें, जिससे आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में कॉन्टैक्ट फॉर्म जोड़ने में कोई दिक्कत ना हो।

Best WordPress Contact Form Plugin 2025

वर्डप्रेस में बहुत सारे कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन हैं लेकिन सभी प्लगइन उतने अच्छे नहीं हैं। कुछ Contact Form Plugin को आप आसानी से ठीक से कस्टमाइज नहीं कर सकते वहीँ कुछ Contact Form Plugin में वो सारे फीचर नहीं होते हैं जिनकी आपको जरुरत होती है। मैं लम्बे समय से WordPress का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मैंने लगभग सभी Contact Form Plugin को टेस्ट और इस्तेमाल किया है, अतः मैं बता सकता हूँ की Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है।

Fluent Forms

अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Best Contact Form Plugin ढून्ढ रहे हैं तो मैं आपको Fluent Forms इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा। मैं अपने सभी वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग में Fluent Forms का ही इस्तेमाल करता हूँ। इस Plugin को आप फ्री में WordPress से Install कर सकते हैं। इस प्लगइन की मदत से आप आसानी से कॉन्टैक्ट फॉर्म बना सकते हैं, इस प्लगइन में वो सभी फीचर हैं जो एक सामान्य यूजर के लिए काफी होंगे।

वैसे तो Fluent Forms में वो सभी फीचर हैं जो की एक Contact Form Plugin में होने चाहिए, आपको सभी बेसिक फीचर Free Version में ही मिल जाते हैं, चलिए जानते हैं इस प्लगइन के खास फीचर के बारे में।

  • Drag and Drop Contact Form Builder – बिना कोडिंग नॉलेज के आप फॉर्म क्रिएट कर सकते हैं।
  • Multi-column Contact Form Layout – Multi Column में आप फॉर्म बना सकते हैं।
  • Smart Conditional Logic Form Fields – फॉर्म के फील्ड को show/hide कर सकते हैं।
  • 100% Responsive and Mobile Friendly – किसी भी डिवाइस में कॉन्टैक्ट फॉर्म परफेक्ट दिखेगा।
  • Spam Protection with Google Recaptcha – Spam से कॉन्टैक्ट फॉर्म को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
  • AJAX Submission – बिना पेज रिफ्रेश हुए फॉर्म सबमिट हो जाता है।
  • 30+ Form Field Types – आप जैसा चाहें वैसा फॉर्म बना सकते हैं।
  • Export/Import Contact Forms – आप फॉर्म को एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट में ले जा सकते हैं।
  • Mailchimp/Slack Integration – इन services के साथ आप फॉर्म को जोड़ सकते हैं।
  • Export Data – फॉर्म का डाटा सेव हो जाता है जिसे आप एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

वैसे तो ज्यादातर यूजर के लिए इस प्लगइन का फ्री version ही काफी है लेकिन अगर आप कोई एडवांस फॉर्म बनाना चाहते हैं तो आप Fluent Forms Pro खरीद सकते हैं। फिर आप इस प्लगइन की सहायता से काफी एडवांस फॉर्म भी बना सकते हैं। हिसाब से इस समय यह Best WordPress Contact Form Plugin है।

Other Best WordPress Contact Form Plugins (हिंदी)

यदि किसी कारणवस आप Fluent Forms Plugin को यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, वर्डप्रेस में आपको दूसरे अच्छे WordPress Contact Form Plugin भी मिल जाते हैं। आप इन प्लगइन को टेस्ट कर सकते हैं अगर ये प्लगइन आपको सही लगते हैं तो आप इनमे से कोई भी यूज़ कर सकते हैं WordPress Form क्रिएट करने के लिए।

  • Contact Form 7 Contact Form 7, वर्डप्रेस में एक बहुत ही पुराना और लोकप्रिय कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन है जिसे लाखों लोग अपने वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं। यह एक बहुत ही सिंपल फॉर्म प्लगइन है, जिसकी मदत से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में कॉन्टैक्ट फॉर्म लगा सकते हैं। इस प्लगइन की एक ही कमी है की इसको कस्टमाइज करने के लिए आपको कोडिंग आना जरुरी है।
  • WP Forms यह भी एक बहुत ही लोकप्रिय कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन है, इस प्लगइन की मदत से भी आप आसानी से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कांटेक्ट फॉर्म क्रिएट कर सकते हैं और जिस पेज में चाहें वहां पर प्लगइन की मदत से कांटेक्ट फॉर्म को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में जोड़ सकते हैं।
  • Ninja Forms यह भी एक काफी लोकप्रिय और भरोसेमंद Contact Form Plugin है जिसकी मदत से आप आसानी से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या फॉर वर्डप्रेस ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म को बना सकते हैं और जोड़ सकते हैं।

WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें

तो चलिए देखते हैं की WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें, WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में कॉन्टैक्ट फॉर्म जोड़ना काफी आसान है। निचे दिए गए स्टेप्स से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म आसानी से जोड़ पाएंगे। तो चलिए जानते हैं की WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें।

  • आप “Plugins” में जाएँ और “Add New” पर क्लिक करें।
  • सर्च बॉक्स में “Fluent Forms” सर्च करें।
  • “Fluent Forms Plugin” By “Contact Form – WPManageNinja LLC” को इनस्टॉल करें।
  • इनस्टॉल होने के बाद प्लगइन को “Activate” करें।
  • अब आप Left Menu में “Fluent Forms” से “All Forms” पर जाएँ और फॉर्म क्रिएट करें।
  • आप फॉर्म “Setting” में जा कर “Email Notification” की सेटिंग कर सकते हैं।

FAQs About Contact Forms WordPress

हमारे यूजर अक्सर हमसे Best WordPress Contact Form Plugin के बारे में प्रश्न पूछते रहते हैं, उनके कुछ प्रश्नों के उत्तर हमने यहाँ दिए हैं। अगर आप भी हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है?

मैं काफी लम्बे समय से WordPress का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मैंने लगभग सभी पॉपुलर Contact Form Plugin को टेस्ट और इस्तेमाल किया है। मैंने अपने सभी वेबसाइट और ब्लॉग में Fluent Forms इस्तेमाल करता हूँ। मेरे हिसाब से आज के समय में यही Best WordPress Contact Form Plugin है।

Best Free WordPress Contact Form Plugin कौन सा है?

WordPress में वैसे तो आपको बहुत सारे Contact Form Plugin मिल जायेंगे, उनमे से कुछ अच्छे भी हैं, लेकिन मेरे हिसाब से Fluent Forms आज के समय में Best Free WordPress Contact Form Plugin है। इसके free version में आपको लगभग वो सभी फीचर मिल जाते हैं जिनकी आपको जरुरत होती है और फॉर्म बनाना भी आसान होता है।

Contact Form 7 Better Free Alternative Plugin कौन सा है?

Contact Form 7 एक बहुत ही लोकप्रिय कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन है लेकिन इसके फॉर्म को आप बिना कोडिंग नॉलेज के कस्टमाइज नहीं कर सकते। हमने ऊपर कुछ alternative contact form plugin के बारे में बताया है, आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर हम Fluent Forms Plugin इस्तेमाल करने की सुझाव देते हैं।

क्या वर्डप्रेस वेबसाइट में कांटेक्ट फॉर्म जोड़ना जरुरी होता है?

अगर आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग यूजर या फिर आपके वेबसाइट के कस्टमर्स आपको आसानी से कॉन्टैक्ट कर सकें तो आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में कॉन्टैक्ट फॉर्म जरूर जोड़ना चाहिए। कॉन्टैक्ट फॉर्म सबसे अच्छा और आसान माध्यम होता है जिससे आपके वेबसाइट विजिटर आपसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें?

अगर आप जानना चाहते हैं की WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें तो उसके लिए हमने ऊपर स्टेप्स बताएं हैं जिसकी मदत से आप आसानी से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म बना सकते हैं और कॉन्टेंट फॉर्म को पेज में लगा सकते हैं। Contact Form Plugin की मदत से कांटेक्ट फॉर्म बनाना बहुत आसान होता है।

अब आपकी बारी (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने देखा की Best WordPress Contact Form Plugin कौन सा है, हम उम्मीद करते हैं की आपकी Contact Form Plugin से सम्बंधित सभी दुविधा दूर हो गई होगी। साथ ही साथ हमने यह भी जाना की WordPress में Contact Form कैसे बनायें और जोड़ें, दिए गए स्टेप्स की मदत से आप अपने WordPress वेबसाइट या ब्लॉग में आसानी से कॉन्टैक्ट फॉर्म जोड़ सकते हैं। अब कॉन्टैक्ट फॉर्म क्रिएट करना आपके लिए बिलकुल मुश्किल नहीं होगा।

अब आपकी बारी, आप बताएं की आपकी पसंदीदा WordPress Contact Form Plugin कौन सा हैं या फिर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में कौन सा WordPress Contact Form Plugin इस्तेमाल करते हैं और क्यों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *