Top 15+ Best Free SEO Tools In Hindi 2024 (हिंदी)
इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Best Free SEO Tools In Hindi के बारे में, जो की आपके वेबसाइट और ब्लॉग के SEO में लाभदायक हो सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के सफलता में सही Tools का इस्तेमाल बहुत जरुरी है, साथ ही साथ हम यह भी जानते हैं की SEO किसी ऑनलाइन बिज़नेस के लिए कितना जरुरी है। SEO की मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Google Search में टॉप पर रैंक करा सकते हैं, ताकि आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर खूब सारा ट्रैफिक आ सके।
SEO को आसान बनाने के लिए काफी सारे SEO Tools आते हैं, जिनकी मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO कर सकते हैं। आज के इस कम्पटीशन के दौर में, बिना SEO Tools के मदत के वेबसाइट या ब्लॉग के सर्च इंजन रैंकिंग को Improve नहीं किया जा सकता है। SEO Tools आपका काफी समय बचाते हैं।
अगर आप भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं तो आपको भी अपने वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए SEO Tools का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको SEO Tools के बारे में नहीं पता तो इस पोस्ट में हम आपके लिए 15+ Best Free SEO Tools लेकर आए हैं, जो आपके वेबसाइट और ब्लॉग के SEO में आपकी मदत करेंगे।
Table of Contents
Top 15+ Best Free SEO Tools Hindi
हमने अपने इस लिस्ट में हर तरह के SEO Tools को शामिल किया है जो आपको Keyword Research से लेकर आपके पोस्ट के रैंकिंग को Improve करने तक में आपकी मदत करेंगे। इसमें से ज्यादातर SEO Tools बिलकुल फ्री हैं और कुछ SEO Tools के प्रीमियम Version भी आते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो उनके Free Version से ही शुरुवात कर सकते हैं।
अगर आप काफी समय से किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस में हैं तो आप इनमे से कुछ SEO Tools के बारे में आप जानते भी होंगे पर कुछ आपके लिए नए होंगे। तो चलिए जानते हैं इन Best Free SEO Tools के बारे में।
Google Search Console
Google Search Console, गूगल की तरफ से मिलने वाला बहुत ही Useful SEO Tool है। Google Search Console में आप अपने वेबसाइट को सबमिट कर देते हैं और साथ ही साथ अपने वेबसाइट में XML Sitemap को भी Submit कर देते हैं। Google Search Console आपके वेबसाइट और ब्लॉग को ठीक से Index होने में मदत करता है।
Google Search Console में आप अपने वेबसाइट से सम्बंधित Errors को भी देख सकते हैं और आप उन Errors को ठीक कर के वेबसाइट और ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
Google Analytics
Google Analytics भी गूगल का एक प्रोडक्ट है जो आपके वेबसाइट की Analytics और Data को समझने में आपकी मदत करता है। जब आप Google Analytics में अपने वेबसाइट को Add कर देते हैं तो Google Analytics से आप जान सकते हैं की आपके वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और कहाँ से और कैसे आ रहा है।
Google Analytics एक बिलकुल फ्री SEO Tool है, दूसरे Google SEO Tools की तरह आप इसे भी अपने Gmail Account से Login कर के इस Tool का इस्तेमाल बिलकुल फ्री में कर सकते हैं।
Google’s Mobile-Friendly Test
Google’s Mobile-Friendly Test, एक ऐसा Tool है जो यह बताता है की आपका वेबसाइट या ब्लॉग Mobile-Friendly है या नहीं। जैसा की हम जानते हैं की वेबसाइट का Mobile-Friendly होना आज के समय में कितना जरुरी है, SEO के लिए भी और आपके वेबसाइट और ब्लॉग के विजिटर के लिए भी।
जब आपको पता होगा की आपका वेबसाइट Mobile-Friendly नहीं है तो आप उसे ठीक कर पाएंगे। इस SEO Tool को भी आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बहुत इस Useful SEO Tool है।
Google Trends
Google Trends भी गूगल की तरफ से आने वाला एक फ्री SEO Tool है, यह Tool आपको Keyword Research में आपकी मदत करता है। इस Tool की मदत से आप अपने Keyword के Trend को समझ सकते हैं। आप जान सकते हैं की जो आपका Target Keyword है उसका Search Trend कैसा है, सर्च बढ़ रहा है या घट रहा है।
इस Tool की मदत से आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए सही Keyword चुन सकते हैं। Google के दूसरे SEO Tools की तरह Google Trend भी एक बहुत ही उपयोगी SEO Tool है।
Google PageSpeed Insights
Google PageSpeed Insights से आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग की स्पीड जाँच सकते हैं। हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं की Page Load Speed एक Important Ranking Factor है। आप इस Tool की मदत से, अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड कम है तो आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग पेज की स्पीड को Improve कर सकते हैं।
इस Tool की मदत से आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के Core Web Vitals भी चेक कर सकते हैं। फिर आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के CWV Score को ठीक कर अपने वेबसाइट और ब्लॉग की सर्च रैंकिंग Improve कर सकते हैं।
Google Rich Results
Google Rich Results से आप अपने या अपने competitor के वेबसाइट या ब्लॉग के Rich Snippets या फिर Schema Markups के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप देख सकते हैं की आपके competitor कौन कौन से Schema यूज़ कर रहे हैं और फिर आप भी अपने वेबसाइट या ब्लॉग में वो Schema यूज़ कर सकते हैं।
इस Tool के मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Schema Errors को भी देख सकते हैं। Schema Errors को ठीक कर आप Rich Results से अपने वेबसाइट और ब्लॉग पर और ट्रैफिक ला सकते हैं।
Bing Webmaster Tool
Bing Webmaster Tool भी Best Free SEO Tools में से एक है, यह Microsoft की तरफ से मिलने वाला एक बिलकुल फ्री Tool है। यह Google Search Console की तरह ही काम करता है लेकिन Bing और Yahoo Search के लिए। इसमें भी आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग को और XML Sitemap को Submit कर सकते हैं।
इस टूल की मदत से आप Bing और Yahoo सर्च में अपने वेबसाइट और ब्लॉग की रैंकिंग को Improve कर सकते हैं। इस टूल को आप Microsoft के अकाउंट से फ्री में access कर सकते हैं।
SEMrush (Free + Paid)
SEMrush एक All-in-One SEO Tool है। इस Tool में बहुत सारे फीचर हैं, इसलिए यह बहुत सारे ब्लॉगर का मनपसंद SEO Tool है। SEMrush के काफी सारे फीचर आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस टूल का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको SEMrush का Subscription लेना होगा। अगर आप प्रोफेशनल तरीके से अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करना चाहते हैं तो SEMrush आपके बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है।
SEMrush, Best SEO Tools में से एक है, जिसे हम काफी समय से लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। आप चाहें तो इसके Free Features के साथ इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
Ahrefs (Free + Paid)
Ahrefs भी एक Freemium SEO Tool है और बहुत सारे ब्लॉगर इस टूल का इस्तेमाल Keyword Research और Link Building के लिए करते हैं। वैसे तो Ahrefs के कुछ ही फीचर्स को आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं, बाकि के एडवांस फीचर के लिए आपको Paid Subscription लेना होता है। पर, इसके Free SEO Tools भी काफी अच्छे हैं।
आप इसके वेबसाइट पर जाकर इसके फ्री Tools की जानकारी ले सकते हैं।
UberSuggest (Free + Paid)
UberSuggest भी एक तरह से कम्पलीट SEO Tool है, इस टूल को Neil Patel, जो एक बहुत ही लोकप्रिय ब्लॉगर और SEO Expert हैं, उन्होंने बनाया है। इस टूल को आप Keyword Research के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना कोई पैसा खर्च किये भी इस टूल से आपको काफी कुछ डाटा मिल जाता है, जो आपको SEO में मदत कर सकता है।
अगर आपको यह टूल Useful लगता है और आप इस Tool के एडवांस फीचर का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस Tool का Paid Subscription ले सकते हैं।
MozBar (Free)
MozBar एक फ्री Chrome Extension है जो की Moz की तरफ से आता है। इस टूल की मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) आसानी से चेक कर सकते हैं। इससे आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग की अथॉरिटी जानने में मदत मिलती है, और यह बिलकुल फ्री है।
जब आप इस Extension के इनस्टॉल कर लेते हैं तो किसी भी वेबसाइट को ओपन करके उसका Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) आसानी से चेक कर सकते हैं।
Answer The Public (Free)
Answer The Public, Keyword Research के लिए Best Free SEO Tools में से एक है। इस Tool की मदत से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Keywords ढून्ढ सकते हैं। यह एक बिलकुल फ्री SEO Tool है और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई Login भी नहीं करना होता है, इसके वेबसाइट से ही इस Tool को यूज़ कर सकते हैं।
अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में FAQs लिखते हैं तो इस Tool की मदत से अपने टॉपिक के अनुसार प्रश्न भी ढून्ढ सकते हैं, जिन प्रश्नों को ज्यादातर यूजर ऑनलाइन सर्च करते हैं।
SEOQuake
SEOQuake भी एक Chrome Browser Extension है जो हमारे Best Free SEO Tools में शामिल है। इस एक्सटेंशन की मदत से आप सीधा अपने Chrome Browser से ही किसी भी पेज की On-Page SEO Analysis कर सकते हैं।
एक बार एक्सटेंशन के इनस्टॉल होने के बाद, आपको अपने Chrome Browser में उस पेज को खोल लेना है जिसकी आप एनालिसिस करना चाहते हैं, फिर जैसे ही आप SEOQuake Extension Icon पर क्लिक करेंगे, यह एक्सटेंशन अपना काम करना शुरू कर देगा, आप On-Page SEO रिपोर्ट देख पाएंगे।
Keyword Surfer
Keyword Surfer भी एक Chrome Extension है जिसे आप बिलकुल फ्री में यूज़ कर सक सकते हैं। इस एक्सटेंशन की मदत से आप Keyword Research सीधा Chrome Browser के अंदर कर पाएंगे। इस एक्सटेंशन को इनस्टॉल करने के बाद जब भी आप कोई Keyword, गूगल में सर्च करेंगे तो उस से Related Keywords भी बताएगा।
साथ ही साथ आप Keyword Search Volume और रैंक हो रही टॉप वेबसाइट के details भी देख पाएंगे, जैसे की आर्टिकल में number of words, backlinks इत्यादि।
Rank Math (Free + Paid)
Rank Math एक WordPress SEO Plugin है जो की आपको On-Page SEO में और SEO-Friendly कंटेंट लिखने में आपकी मदत करता है। यह Best Free SEO Tools में से एक है जिसे सभी WordPress User को इस्तेमाल करना चाहिए। इस प्लगइन को आप फ्री में वर्डप्रेस से ही अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में install कर सकते हैं।
यह एक Best SEO Plugin है, आप चाहें तो हमारा Yoast SEO VS Rank Math Comparison (हिंदी) भी देख सकते हैं।बेसिक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए इसका फ्री version ही काफी होगा।
WP Rocket (Paid)
WP Rocket, आज के समय में Best WordPress Cache Plugin है जो की आपके वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग की Loading Speed बढ़ाने में आपकी मदत करता है। हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं की वेबसाइट की loading speed, SEO के लिए कितना जरुरी होता है। यह एक प्रीमियम वर्डप्रेस Cache प्लगइन है।
इसके Free Alternative के रूप में आप W3 Total Cache या LiteSpeed Cache Plugin या Other Best Cache Plugins For WordPress में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AMP (Free WordPress Plugin)
वैसे तो AMP कोई SEO Tool नहीं है बल्किं यह एक टेक्नोलॉजी है जो की Google की तरफ से ही आता है। AMP Websites काफी Fast Load होते हैं। क्योंकि Loading Speed एक जरुरी SEO Factor है, AMP Website आपको आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग को Improve करने में मदत कर सकता है।
आप WordPress AMP Plugin की मदत से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग को AMP में convert कर सकते हैं। कुछ websites के लिए AMP बहुत ही helpful हो सकता है।
SEO & Website Analysis (WooRank) (Free)
WooRank भी एक Chrome Extension है जिसकी मदत से आप अपने या अपने Competitors के वेबसाइट की analysis कर सकते हैं। यह Best Free SEO Tools में से एक है। इसे आप बिलकुल फ्री में अपने Chrome Browser में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एक्सटेंशन की मदत से आप पुरे पेज की एनालिसिस आसानी से कर सकते हैं।
इस एक्सटेंशन को इनस्टॉल करने के बाद, आप किसी भी पेज को browser में खोल कर जैसे ही इस एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करेंगे, यह उस पेज की एनालिसिस रिपोर्ट दिखा देगा।
अब आप की बारी – Best Free SEO Tools
तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको 15+ Best Free SEO Tools के बारे में बताये हैं। इनमे से ज्यादातर SEO Tools हम अपने अलग अलग वेबसाइट और ब्लॉग में निरंतर इस्तेमाल करते रहते हैं। ये सभी SEO Tools हमारे अब तक के Online Business के सफर में, हमारे कई सारे वेबसाइट और ब्लॉग को सफल बनाने में काफी लाभदायक साबित हुए हैं।
आप भी इन SEO Tools की मदत से अपने वेबसाइट और ब्लॉग के SEO को आसान बना सकते हैं और अपने वेबसाइट और ब्लॉग को Google और दूसरे सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में रैंक करा सकते हैं जिससे आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर खूब सारा आर्गेनिक ट्रैफिक आ सकेगा, और आप अपने ब्लॉग से खूब सारा पैसा कमा पाएंगे।
अब आपकी बारी, आप बताएं की आप इनमे से कितने SEO Tools के बारे में जानते थे और आप इनमे से कितने SEO Tools का इस्तेमाल करते हैं और आपको कौन से SEO Tools पसंद हैं।
यह आर्टिकल पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा, बहुत बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल के लिए। SEO के लिए ये Tools बहुत उपयोगी हैं।