Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाएं? (2 तरीके से)

Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाएं?

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाएं, इस पोस्ट में आपको Google Web Stories in Hindi में पूरी जानकारी दी जाएगी।

एक रिसर्च से पता चला है की प्रत्येक इंटरनेट यूजर हर दिन 6-7 घंटे वीडियो देखता है, उनमे से 50% से ज्यादा लोगो Short Videos देखते हैं। लोगों का Short Videos में Interest को देखते हुए Google ने Web Stories का फीचर Launch किया है। इसमें Google Discover के द्वारा Web Stories दिखाए जाते हैं। Google Web Stories का Craze तेजी से बढ़ रहा है।

Google Web Stories के द्वारा आप अपने Website या Blog पर खूब सारा Organic Traffic ला सकते हैं। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं और फॉलो करते हैं तो आप भी बहुत ही आसानी से अपने Website या Blog के लिए Google Web Stories बना सकते हैं और अपने Website या Blog पर खूब सारा Traffic ला सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको step-by-step तरीके से बताएँगे की आप Google Web Stories कैसे बनाएं, आज के समय में बहुत सारे Blogger, Google Web Stories से बहुत सारा Traffic ला रहे हैं अपने ब्लॉग पर और लाखों में पैसे कमा रहे हैं अपने ब्लॉग से, तो चलिए जानते हैं की Google Web Stories क्या है।

Google Web Stories क्या है? (Google Web Stories Kya Hai)

Google Web Stories कैसे बनाएं, यह जानने पहले जरुरी है की आप Google Web Stories के बारे में जान लें की Google Web Stories क्या है। जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है Google Web Stories, एक Visual Storytelling फॉर्मेट है। देखा जाय तो यह Short Videos की तरह काम करता हैं, Google Web Stories को आप Images और Text के Slide के रूप में भी बना सकते हैं और चाहें तो आप Video या Music भी लगा सकते हैं Web Stories में।

Google Web Stories एक तरह से Engaging Content Medium है जो की Mobile Users को टारगेट करता है। Google Web Stories मुखतः Google Search, Google Images, Google Apps में Google Discover के माध्यम से दिखाया जाता है। अगर आपकी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है तो आप अपने वेबसाइट पर Google Discover या Google Web Stories से भर भर के Organic Traffic ला सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

Google Web Stories कैसे बनाएं? (Web Stories Kaise Banaye)

अब तक आप समझ गए होंगे की Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे काम करता है। Google Web Stories आज के समय में वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए बहुत ही आसान और बेहतर तरीका है। तो चलिए जानते हैं की Google Web Stories कैसे बनाएं? (Web Stories Kaise Banaye)।

इस पोस्ट में हम आपको Google Web Stories बनाने के 2 तरीक़े बताएँगे, एक तो आप अपने WordPress Website से बना सकते हैं और दूसरा Third-Party Tool का इस्तेमाल कर के आप बहुत ही आसानी से Google Web Stories बना सकते हैं। आप इन दोनों में से कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

WordPress में Google Web Stories कैसे बनाएं?

WordPress Website या Blog में Google Web Stories बनाना बहुत ही आसान है, वो भी बिना किसी कोडिंग Knowledge के, तो चलिए जानते हैं की WordPress में Google Web Stories कैसे बनाएं।

  • WordPress में Google Web Stories बनाने के लिए, आप अपने WordPress वेबसाइट में लॉगिन कर लें।
  • उसके बाद आप Plugins में “Add Plugin” पर जाएँ।
  • प्लगइन Add करने के लिए आप Search Box में “Web Stories” सर्च करें।
  • आप “Web Stories Plugin” जो की Google के द्वारा बनाया गया है उसको Install और Activate कर लें।
  • उसके बाद आपको बाएं Menu में “Stories” का मेनू मिल जायेगा।
  • सबसे पहले आप “Stories” के सेटिंग में जाएँ और वहां “Publisher Logo” अपलोड कर दें।
  • आप Setting से ही Google Analytics Code भी लगा सकते हैं।
  • उसके बाद “Stories” में Add New पर क्लिक कर के आप Google Web Stories बना सकते हैं।
  • आप Images, Text, Videos की मदत से बहुत अच्छा Google Web Stories बना सकते हैं।
  • आप चाहें तो हमारे Google Web Stories भी देख सकते हैं

MakeStories से Google Web Stories कैसे बनाएं?

अगर आप WordPress से Google Web Stories नहीं बनाना चाहते हैं तो आप MakeStories का इस्तेमाल कर सकते हैं Google Web Stories बनाने के लिए, चलिए देखते हैं की MakeStories से Google Web Stories कैसे बनाएं।

  • MakeStories से Google Web Stories बनाने के लिए उनके Official Website पर जायें।
  • सबसे पहले आपको “Sign Up” करना होगा जो की बिलकुल फ्री है।
  • उसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • आप चाहें तो यहाँ पर Template की मदत से भी Google Web Stories बना सकते हैं।
  • यहाँ आपको काफी सारे Images और Video Clips फ्री मिल जाता है।
  • आप यहाँ पर बिलकुल फ्री में Google Web Stories बना सकते हैं लेकिन अगर आप उनको अपने Domain Name पर Host करना चाहते हैं तो आपको उनका कोई Plan लेना होगा, Pricing आप उनके वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस टूल में आपको बहुत सारे Advanced Features मिल जाते हैं, जो की आपका काम आसान कर देते हैं।

FAQs – Google Web Stories क्या है और Web Stories कैसे बनाएं?

तो जैसा की अपने ऊपर जान लिया होगा की Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाएं, चलिए अब आपको Google Web Stories से सम्बंधित कुछ प्रश्नो के उत्तर दे देते हैं जो हमारे यूजर अक्सर हमसे पूछते रहते हैं। आप भी चाहें तो अपने प्रश्न हमसे निचे Comment Box में पूछ सकते हैं।

क्या फ्री में Google Web Stories अपने WordPress वेबसाइट से बना सकते हैं?

हाँ बिलकुल, WordPress में Google Web Stories को बनाना बिलकुल फ्री है, आप “Web Stories” Plugin के मदत से WordPress वेबसाइट में Google Web Stories बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और अपने पास ही होस्ट कर सकते हैं। यह “Web Stories” Plugin भी Google का ही है और बिलकुल Free है।

क्या Google Web Stories से Website Traffic बढ़ाया जा सकता है?

हाँ, Google Web Stories को Google अपने Google Discover में दिखता है, आप अपने Web Stories में अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक दे सकते हैं, जिसपर क्लिक करके यूजर आपके वेबसाइट पर आएंगे। आज कल बहुत से ब्लॉगर Google Web Stories से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लाखों में Organic Traffic ला रहे हैं।

क्या Google Web Stories बना कर पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, आप Google Web Stories बना कर पैसे भी कमा सकते हैं। Google Web Stories में आप अपना Affiliate Link देकर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं या फिर Google Adsense से भी आप Google Web Stories से पैसे कमा सकते हैं। बिज़नेस वेबसाइट के लिए आप Web Stories से Lead जेनेरेट कर सकते हैं।

Google Web Stories को Google में कैसे Rank कराएं?

अगर आप अपने WordPress वेबसाइट से ही Google Web Stories बना रहे हैं तो आप वहीँ से अपने Google Web Stories के लिए SEO कर सकते हैं। साथ ही साथ आप देख लें की जो SEO Plugin आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो Web Stories के लिए Sitemap भी बना रहा है, इस तरह आप Web Stories को Google में रैंक कर सकते हैं।

Google Web Stories कम से कम कितने Pages की बनाई जानी चाहिए?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है, आप अपने Google Web Stories के लिए जितने चाहें उतने Pages बना सकते हैं। लेकिन Better Engagement के लिए हम आपको 8-10 Page की Google Web Stories बनाने को सुझाव देंगे। आप अपने Google Web Stories में अपने Website/Blog का लिंक जरूर दें।

Conclusion – Google Web Stories In Hindi

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने जाना की Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाएं। क्योंकि अभी Google Web Stories नया है तो Google इसे बहुत Promote कर रहा है। अगर आप भी अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर खूब सारा Traffic लाना चाहते हैं तो आप भी अपने Website के लिए Google Web Stories बना सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको 2 तरीके बताए हैं Google Web Stories बनाने के लिए, आप इनमे से कोई भी तरीका इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट के लिए Google Web Stories बना सकते हैं और अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर खूब सारा Organic Traffic ला सकते हैं और Google Web Stories से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Google Web Stories से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो आप अपने प्रश्न निचे Comment Box में पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्न के उत्तर जल्दी देने की कोशिश करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *