20+ Google Search Tips and Tricks in Hindi (जो शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे)

Google Search Tips and Tricks in Hindi (जो शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे)

आज के इस पोस्ट में हम कुछ 20+ Google Search Tips and Tricks in Hindi के बारे में जानेंगे, जो शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे, ये Tips and Tricks आपके Google सर्च को और आसान बना देंगे।

ज्यादातर लोग Google में ऐसे ही Normal Search करते हैं और वैसे तो Google में जो आप Search करते हैं वो मिल ही जाता है लेकिन कई बार आप जिस रिजल्ट की उम्मीद करते हैं वो वैसे नहीं मिल पाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे Google Search Techniques के बारे में बताएँगे जिनको इस्तेमाल करके आप Google Search में और बेहतर तरीके से Search कर सकते हैं।

वैसे तो ये Google Search Tips and Tricks in Hindi सभी Internet Users के लिए उपयोगी है जो रोजाना Google Search का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप एक Website Owner हैं या Blogger हैं तो इनमे से कुछ Tricks आपके बहुत काम का होने वाला है, ये Tricks आपको SEO में भी काफी मदत कर सकते हैं।

Google Search Tips and Tricks in Hindi

Google Search का इस्तेमाल तो हम अक्सर करते ही हैं, शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जिस दिन हम गूगल सर्च का इस्तेमाल ना करें। लेकिन ज्यादातर Internet Users बस Google खोल के सर्च कर लेते हैं। आज हम आपको 20+ Google Search Tips and Tricks को हिंदी में बताएँगे जो की आपके रोजमर्रा के काम को काफी आसान बना देंगे। ये Google Search Tips and Tricks सभी Internet Users के लिए उपयोगी हैं, तो आप इस पोस्ट को पढ़ें।

आम Normal सर्च

जयादातर लोग Normal Google Search का ही इस्तेमाल करते हैं, वैसे तो यह कोई Google Search Tips या Tricks नहीं है, लेकिन इसमें भी आप काफी कुछ कर सकते हैं। Google Search से आप Images के ऊपर क्लिक करके Images भी सर्च कर सकते हैं और साथ ही साथ दूसरी चीजें जैसे की News, Videos इत्यादि भी सर्च कर सकते हैं।

Google Search में सर्च करने के बाद आप सर्च रिजल्ट को “Tools” में जाकर Filter भी कर सकते हैं। आप जब Tools पर कलसिक करेंगे तो “Any Time” का ऑप्शन आपको मिल जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

“Exact Phrase” Search करें

अगर आप कोई Exact Phrase या वाक्य सर्च करना चाहते हैं तो आप उसे “” (Double Inverted कॉमा) के अंदर सर्च कर सकते हैं। इससे आपको वही रिजल्ट दिखाई देंगे जिसमे पूरा Phrase या वाक्य एक साथ आता होगा।

Example: “WordPres क्या है”

Search में – और + का उपयोग

अगर आप Google Search में ऐसा कुछ सर्च करना चाहते हैं जिसमे कोई Word जरूर आये तो आप उस Word से पहले “+” लगा दें, वहीँ अगर आप कुछ ऐसा सर्च करना चाहते हैं की कोई Word बिलकुल ना आये तो आप उस वर्ड से पहले “-” लगा सकते हैं। यह Google Search Tips and Tricks बहुत उपयोगी है।

Syntex: +[keywords 1] -[keywords 2]
Example: +Sports -Cricket

किसी Website के अंदर के रिजल्ट

अगर आप किसी Website के अंदर किसी Keyword को सर्च करना चाहते हैं तो आप Keyword Site:Website URL से सर्च कर सकते हैं। अगर आप ऐसे सर्च करेंगे तो एक ही वेबसाइट में जिन जिन Pages में उस Keyword का इस्तेमाल किया गया होगा, बस वही Pages ही आपको Google Search Results में दिखाई देंगे।

Example: SEO Site:webvatika.com

किसी Website से मिलती हुई सर्च

अगर आप किसी वेबसाइट के जैसी दूसरी वेबसाइट सर्च करना चाहते हैं तो आप “related:” का प्रयोग सर्च टर्म से पहले कर सकते हैं। आपको अपने Interest के जैसे ही दूसरी Websites सर्च रिजल्ट में दिखाई देंगे।

Example: related: netflix.in

सभी keywords एक Web Page पर ढूंढे

जब आप Long Tail Keywords सर्च करते हैं तो आपको कुछ ऐसे रिजल्ट मिलते हैं जिनमे वो सभी कीवर्ड नहीं होते हैं, अगर आप चाहते हैं की जिन Websites में आपके द्वारा सर्च Keywords हों वही सेरच रिजल्ट में दिखाई दें तो आप Keywords से पहले “allintext:” लगा कर सर्च करें, आपको सभी Keywords जिनमे होंगे वही रिजल्ट दिखेगा।

Example: allintext: how to start a blog in hindi

Keyword का Page Title में होना

अगर आप Google में कुछ इस तरह से सर्च करना चाहते हैं की आप जो Keywords सर्च कर रहे हैं वो Keywords सर्च रिजल्ट के Pages में इस्तेमाल हों तो आप “allintitle:” का प्रयोग कर सकते हैं।

Example: allintitle: seo tools in hindi

URL में Keyword का होना

अगर आप चाहते हैं की आप जो Keywords सर्च कर रहे हैं वो सर्च रिजल्ट के सभी Website के URL में हो तो आप Search Keyword से पहले “allinurl:” का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Example: allinurl: seo tools in hindi

“या” के इस्तेमाल से Search करना

अगर आप किसी दो चीज के बारे में सर्च करना चाहते हैं तो दोनों Keywords के बीच में “or” का प्रयोग कर सकते हैं, इस तरह आपको वही रिजल्ट दिखाई देंगे जिनमे दोनों का Comparison दिया गया होगा।

Example: blogging or youtube

अनजाने शब्द सर्च करना

अगर आप अपने Keyword Search से कोई अनजान चीज के बारे में जानना Fastest Animal या Fastest Train या Fastest Plane इत्यादि चाहते हैं तो “*” का प्रयोग कर सकते हैं, आपको अलग अलग रिजल्ट मिलेंगे।

Example: fastest * in the world

कोई File Search करने के लिए

अगर आप गूगल सर्च में कोई फाइल सर्च करना चाहते हैं जैसे की PDF, PNG या MP3 तो आप Google में “filetype:” का इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर आपको उसी फाइल से सम्बंधित सर्च रिजल्ट दिखेंगे।

Example: business proposal filetype: pdf

Numbers कि Range में Search करना

अगर आप Google Search में किसी दो Numbers के बीच कोई चीज सर्च करना चाहते हैं तो आप दोनों Numbers के बीच में “..” दो डॉट लगा कर सर्च कर सकते हैं, फिर आपको उनके बीच का ही रिजल्ट दिखेगा।

Example: smartphone RS1000..RS2000

किसी कि परिभाषा जानने के लिए

अगर आप किसी शब्द की परिभाषा जानना चाहते हैं तो आप Google Search में Keyword से पहले “define:” लगाकर सर्च कर सकते हैं, आपको उस Keyword की परिभाषा मिल जायेगा।

Example: define: SEO

Google में Calculator का इस्तेमाल

आप Google में Calculator का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, Google में Calculator खोलने के लिए आप “Calc” को सर्च कर सकते हैं और फिर Google Search में Calculator खुल जायेगा। इसके अलावा आप चाहें तो Google से डायरेक्ट Mathmatical Equations का रिजल्ट भी Check कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए तरीके से सर्च करें।

Example: 2+2=

Flight सर्च करना

आप Google Search से बहुत ही आसानी से Flight भी सर्च कर सकते हैं, इसके लिए आप चाहें तो सीधा Flight Number सर्च कर सकते हैं या फिर दोनों जगहों को सर्च कर Flight पता कर सकते हैं।

Example: [Flight No.]
Example: flight delhi to mumbai

Unit Converter

अगर आप चाहें तो Google सर्च से ही Unit Converter का भी काम ले सकते हैं, जैसे की आप Kilometer से Centimeter में Convert कर सकते हैं या Currency को Convert कर सकते हैं।

Example: 80USD to INR

Timer Set करें

अगर आप Timer लगाना चाहते हैं और आपके पास उस समय घडी नहीं है तो आप यह काम भी बहुत आसानी से Google सर्च से ही कर सकते हैं, यह Google Search Tips and Tricks भी काफी Handy होता है।

Example: Set Timer For 10 Minutes

अनुवाद करें (Translate)

अगर आप किसी Word या Sentence को Google Translate की मदद से अनुवाद करना चाहते हैं तो आप यह काम भी Google Search में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, आपको Google Translate खोलने की जरुरत नहीं।

Example: translate “how are you” to hindi

अपना IP Address पता करें

अगर आप अपने इंटरनेट का IP Address पता करना चाहते हैं तो वो भी आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। जब आपको अपना IP Address ना याद हो तो यह Google Search Tips and Tricks आपके काम आ सकता है।

Example: IP या IP address

किसी location में या उसके बारे में सर्च करना

अगर आप किसी Location से सम्बंधित कोई चीज सर्च करना चाहते हैं तो आप Google Search से वो भी सर्च कर सकते हैं, यह Google Search Tips and Tricks कई बार काफी Useful होता है।

Example: weather: delhi

Conclusion – Google Search Tips and Tricks in Hindi

तो दोस्तों, हमारे इस पोस्ट Google Search Tips and Tricks in Hindi को पढ़ने के बाद अब आपके Google Search को इस्तेमाल करने का तरीका बिलकुल बदल जाएगा। इनमे से ज्यादातर Tricks को मैं आये दिन इस्तेमाल करता हूँ। जब आप इन Google Tips और Tricks को जान जायेंगे तो आपका रोजाना का काम काफी आसान हो जायेगा, खासकर Internet और Google Search से जुड़े काम काज। आप चाहें तो इनको कहीं Note भी कर सकते हैं।

अब आप बताइये की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आपको क्या कुछ नया सीखने को मिला। साथ ही साथ आप यह भी बताएं की आपको इनमे से कितने Tricks की जानकारी पहले से थी और आप इनमे कितने Google Search Techniques को नियमित तौर पर इस्तेमाल करते हैं, आप नीचे Comment Box में अपने सुझाव दे सकते हैं।

अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं या कोई और Google Search Tips and Tricks हमसे Share करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *