5 Best Cache Plugins For WordPress in Hindi 2024
WordPress वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Cache Plugin बहुत ही जरुरी होता है, इस पोस्ट में हम बात करेंगे Top 5 Best Cache Plugins For WordPress in Hindi और जानेंगे सबसे अच्छी WordPress Cache Plugins कौन सी हैं आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए loading speed बहुत मायने रखती है। अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग की loading speed अच्छी नहीं है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग slow load होती है तो visitors आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर जाना पसंद नहीं करेंगे या फिर तुरंत आपके ब्लॉग या वेबसाइट को बंद कर देंगे। आपके वेबसाइट या ब्लॉग का Bounce Rate भी बढ़ जायेगा, जो की आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा।
SEO के लिए भी website loading speed बहुत मायने रखती है। Google ने ऑफिशियली यह कहा है की वो page loading speed को भी एक रैंकिंग फैक्टर मानते हैं। अतः अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जल्दी लोड होगा या फिर तेज खुलेगा तो आपके वेबसाइट और ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग भी बढ़ेगा।
WordPress वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने का एक आसान तरीका है की आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग में एक Best WordPress Cache Plugin का इस्तेमाल करें। इस पोस्ट में आगे हम जानेंगे Top 5 Best Cache Plugins For WordPress के बारे में जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
Top 5 Best Cache Plugins For WordPress (हिंदी में)
WordPress में वैसे तो आपको बहुत सारे Cache Plugins मिल जायेंगे, लेकिन ध्यान रखें की सभी प्लगइन अच्छे नहीं होते हैं और अगर आप सभी प्लगइन को टेस्ट करने लगे तो आपका बहुत सारा समय बरबाद होगा और फिर भी हो सकता है आप गलत Cache Plugin का चुनाव कर लें। अतः आप की मदत के लिए हम आपको Top 5 Best Cache Plugins For WordPress के बारे में बताएँगे, आप इनमे से किसी एक का इस्तेमाल अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में कर सकते हैं।
आपको इनमे से किसी एक Cache Plugin का ही इस्तेमाल करना है। किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में एक से ज्यादा Cache Plugin का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप इन प्लगइन को टेस्ट कर सकते हैं और जो प्लगइन आपको अच्छा रिजल्ट दे, आप उस Cache Plugin को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
WP Rocket
हमारे लिस्ट में जो पहला प्लगइन है वो है WP Rocket, यह एक प्रीमियम WordPress Cache Plugin है। इसमें आपको वो सभी फीचर मिल जायेंगे जो आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने में मदत करेंगे।
प्रीमियम प्लगइन होने के नाते आपको इस प्लगइन को खरीदना पड़ता है, एक वर्डप्रेस या ब्लॉग के लिए इस प्लगइन की कीमत $49 प्रति वर्ष है। प्लगइन के फीचर को ध्यान में रखते हुए, यह प्लगइन बिलकुल भी महंगा नहीं है। अगर आप एक सीरियस और प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं तो आपको WP Rocket में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए।
हम अपने सभी Money-Making वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग में WP Rocket Cache Plugin का ही इस्तेमाल करते हैं। जैसा की हम जानते हैं की website loading speed किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए कितना जरुरी होता है, अतः हम आपको भी अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में WP Rocket का इस्तेमाल करने का ही सलाह देंगे।
इस प्लगइन में आपको File Minification, GZip Compression, Image Optimization, CDN Integration और सभी जरुरी optimization features मिल जाते हैं। इस प्लगइन को आप LiteSpeed Hosting में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। WP Rocket एक कम्पलीट Cache Plugin है। अगर आप afford कर सकते हैं तो WP Rocket Plugin का ही इस्तेमाल करें। आपको किसी और Optimization Plugin की कभी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।
LiteSpeed Cache
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग एक LiteSpeed Server पर होस्ट है तो, LiteSpeed Hosting के लिए आप LiteSpeed Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन को आप बिलकुल फ्री में वर्डप्रेस से ही इनस्टॉल कर सकते हैं। LiteSpeed Hosting में यह प्लगइन बहुत ही अच्छा स्पीड रिजल्ट देता है।
पूरी तरह से फ्री प्लगइन होने के नाते इसमें आपको किसी भी प्रकार को कोई भी restriction नहीं मिलता है। इसमें आपको लगभग सभी प्रकार के Optimization और Cache फीचर मिल जाते हैं जो की आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या फिर वर्डप्रेस ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने में मदत करते हैं। आप इसे WordPress Repository से डाउनलोड कर सकते हैं।
W3 Total Cache
W3 Total Cache एक बहुत ही लोकप्रिय Cache Plugin है। यह प्लगइन Free और Premium दोनों ही विकल्पों के साथ आता है। बेसिक वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग के लिए इसका Free Version ही काफी हो सकता है पर अगर आपको एडवांस फीचर चाहिए तो आप W3 Total Cache Plugin का प्रीमियम Version खरीद सकते हैं।
इस प्लगइन को आप सीधा वर्डप्रेस से ही अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं। कुछ सेटिंग करने के बाद ये प्लगइन आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड Improve कर देता है।
WP Super Cache
WP Super Cache भी एक बहुत ही लोकप्रिय WordPress Cache Plugin है। यह प्लगइन भी Freemium Model के साथ आता है। अगर आपको जरुरी और बेसिक फीचर ही चाहिए तो आप इस प्लगइन का Free Version इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन के एडवांस फीचर के लिए आपको इसका प्रीमियम Version खरीदना होगा।
WP Super Cache को आप वर्डप्रेस से ही अपने वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं।
WP Fastest Cache
हमारे Best Cache Plugins For WordPress की लिस्ट में जो अगला प्लगइन है वो है WP Fastest Cache, यह भी एक लोकप्रिय प्लगइन है जिसका इस्तेमाल आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ जरुरी सेटिंग के बाद यह प्लगइन आटोमेटिक आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए काम करने लगता है।
WP Fastest Cache को आप वर्डप्रेस से ही अपने वेबसाइट या ब्लॉग में इनस्टॉल कर सकते हैं।
FAQs About The Best Cache Plugins For WordPress
वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता में सही Plugin का चुनाव बहुत ही मायने रखता है। सही WordPress Cache Plugin आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत फ़ास्ट बना देता है। यहाँ हमने WordPress Cache Plugins से सम्बंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए हैं, जो आपके लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।
सबसे अच्छा WordPress Cache Plugin कौन सा हैं?
अगर हम सबसे अच्छे WordPress Cache Plugin की बात करें, जो की हम खुद अपने सभी Money-Making वेबसाइट और ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं और आपको भी यूज़ करने का सुझाव देते हैं, वो है WP Rocket, यह एक प्रीमियम वर्डप्रेस Cache Plugin है , जो की आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या फिर ब्लॉग की स्पीड को बहुत ही तेज कर देता है।
सबसे अच्छा Free WordPress Cache Plugin कौन सा है?
अगर हम सबसे अच्छा Free WordPress Cache Plugin की बात करें तो आप LiteSpeed Hosting के लिए LiteSpeed Cache का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे होस्टिंग के लिए W3 Total Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऊपर दिए गए Best Cache Plugins For WordPress में से किसी एक को चुन सकते हैं।
LiteSpeed Hosting के लिए सबसे अच्छा Cache Plugin कौन सा है?
LiteSpeed Hosting के लिए आप LiteSpeed Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक बिलकुल फ्री प्लगइन है। अगर आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड और बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आप WP Rocket का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो यह एक प्रीमियम प्लगइन है लेकिन आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत तेज कर देता है।
क्या वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में Cache Plugin लगाना जरुरी होता है?
हाँ बिलकुल, Best Cache Plugins For WordPress आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने में मदत करते हैं और हम जानते ही हैं की एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए स्पीड कितना जरुरी है। आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जितना तेज खुले उतना ही अच्छा होता है। यह आपके वेबसाइट और ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने में भी मदत करता है।
क्या हम एक साथ दो Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं?
नहीं, आप ऐसा बिलकुल ना करें। दो Cache Plugin एक दूसरे के साथ Conflict कर सकते हैं और फिर आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ने के बजाय कम हो सकती है या फिर दूसरे Errors आ सकते हैं। अतः हमेशा एक ही Cache Plugin का इस्तेमाल करें लेकिन Best Cache Plugins For WordPress का ही इस्तेमाल करें।
Conclusion – सबसे अच्छी WordPress Cache Plugins कौन सी हैं
इस पोस्ट में हमने आपको Top 5 Best Cache Plugins For WordPress के बारे में बताया है। वैसे तो यह सभी Best WordPress Cache Plugins हैं और आप इनमें से जो आपके वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ठीक हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमें इनमे से एक को चुनना हो तो हम WP Rocket को चुनेंगे। हम अपने सभी Money-Making वेबसाइट और ब्लॉग में WP Rocket का ही इस्तेमाल करते हैं और अपने पाठकों को भी WP Rocket का इस्तेमाल करने का ही सलाह देते हैं। आज के समय में यह सबसे अच्छा और Best WordPress Cache Plugin है।
अगर हम बेस्ट फ्री Cache Plugins की बात करें तो आप W3 Total Cache का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप LiteSpeed Hosting इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए LiteSpeed Cache Plugin का इस्तेमाल करें। यह दोनों प्लगइन वर्डप्रेस से फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं। इन दोनों फ्री प्लगइन से भी हमें अच्छे रिजल्ट्स मिले हैं अतः हमारे हिसाब से यह दोनों प्लगइन आज के समय में Best Free WordPress Cache Plugins हैं।
अब आप की बारी, आप बताइये की आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट या फिर ब्लॉग में कौन सा Cache Plugin इस्तेमाल करते हैं और क्यों। आपके हिसाब से Best Cache Plugins कौन ही हैं।