भारत की TOP 3 सबसे अच्छी WEB HOSTING SERVICES 2024

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए चुनें सबसे अच्छी वेब होस्टिंग (BEST WEB HOSTING IN INDIA)

Hostinger Website

Hostinger

अगर आप एक नया ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर रहे हैं तो आप Hostinger चुन सकते हैं, जो देता है भारत में सबसे सस्ता और अच्छा वेब होस्टिंग सर्विसेज। Hostinger भारत की 3 सबसे अच्छी Web Hosting Services कम्पनी में से एक है।

नए वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होस्टिंग

A2 Hosting - सबसे अच्छी Web Hosting Services

A2 Hosting

अगर आप एक मध्यम बजट में सबसे अच्छा और भरोसेमंद वेब होस्टिंग चुनना चाहते हैं तो आप A2 Hosting चुन सकते हैं, A2 Hosting हर तरह की वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भारत की 3 सबसे अच्छी Web Hosting Services में से एक है।

हर तरह के वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे अच्छी वेब होस्टिंग

Cloudways - सबसे अच्छा मैनेज्ड क्लाउड वेब होस्टिंग

Cloudways

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग काफी बड़ा है और उसपर लाखों की ट्रैफिक आता है तो आप Cloudways चुन सकते हैं। Cloudways भारत में सबसे अच्छा और भरोसेमंद Managed Cloud Hosting Service प्रदान करता है।

बड़े वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा क्लाउड होस्टिंग

भारत की 3 सबसे अच्छी Web Hosting Services

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की सफलता में एक अच्छी वेब होस्टिंग का योगदान सबसे ज्यादा होता है। आज के समय में भारत में सैकड़ों वेब होस्टिंग कंपनियां उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए (Best Web Hosting in India) सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी को चुनना चाहिए। यहाँ अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी से मतलब है की वह होस्टिंग जो भरोसेमंद हो और जहाँ आपकी वेबसाइट डाउन ना जाए और जो होस्टिंग कंपनी आपकी वेबसाइट को स्पीड दे यानि की आपकी साइट जल्दी खुले। हमारे द्वारा बताये गए ऊपर के तीनो होस्टिंग कंपनी भरोसेमंद हैं और इनमे से एक, हर तरह के वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

दिए गए तीनो होस्टिंग कंपनी को हमने खुद इस्तेमाल किया है और हमने इन्हे सभी मानकों पर खरा पाया है। तीनो ही होस्टिंग अलग अलग कीमत पर आती है, जिसका सीधा सा मतलब है की यह तीनो वेब होस्टिंग अलग अलग तरह के वेबसाइट और ब्लॉग के लिए उपयुक्त है। Hostinger सबसे सस्ती होस्टिंग कंपनी है जो की अपनी कीमत के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ है, यह नई वेबसाइट या ब्लॉग के लिए परफेक्ट है। दूसरी वेब होस्टिंग कंपनी जो हमारी लिस्ट में है वह है A2 Hosting, यह सभी तरह के वेबसाइट ब्लॉग के लिए परफेक्ट होस्टिंग है। A2 Hosting के साथ आप बिलकुल गलत नहीं हो सकते। Cloudways मैनेज्ड क्लाउड होस्टिंग प्रदान करता है जो की बेस्ट वेब होस्टिंग है एक बड़ी और लोकप्रिय वेबसाइट के लिए, अगर आप एक टेक्निकल यूजर नहीं भी हैं तो, यहाँ आप अपने पसंद के क्लाउड होस्टिंग कंपनी को चुन सकते हैं वेबसाइट होस्टिंग के लिए।

Hostinger

Hostinger भारत में सबसे सस्ती कीमत पर सबसे अच्छी होस्टिंग सेवा (Best Web Hosting in India) प्रदान करता है। अगर आपको सबसे कम कीमत पर एक ठीक ठाक वेब होस्टिंग की आवश्यकता है तो यह आपके लिए सही कंपनी है। कुछ प्लान के साथ यह आपको आपकी वेबसाइट के लिए मुफ़्त डोमेन नाम (Domain Name) भी प्रदान करता है। अगर आप कोई नया वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं या आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक अभी कम है तो आप Hostinger वेब होस्टिंग कंपनी को चुन सकते हैं।

Hostinger सबसे कम कीमत में बहुत सारे फीचर्स देता है जो कई बार आपको मंहगे होस्टिंग में भी नहीं मिलता है जैसे की डेली वेबसाइट बैकअप, तेज स्पीड इत्यादि। Hostinger के साथ आप मात्र ₹69.00/mo से अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अपने नए वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आप Hostinger जैसी भारत की सबसे अच्छी Web Hosting Services को चुनें।

Hostinger चुनने के फायदे

  • 30 GB SSD Storage से शुरू
  • फ्री ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा
  • Free SSL (आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए)
  • Free Domain Name (ऊपर के प्लान के साथ)
  • Managed WordPress
  • PHP और MySQL का सपोर्ट
  • 30 Days Money Back Guarantee

Hostinger के नुकसान

  • लाइव चैट सपोर्ट तक पहुंचने के लिए खाता बनाना पड़ता है।
  • Base Plan में आपके पास सीमित बैंडविड्थ और सीमित संसाधन (2 MySQL डेटाबेस) मिलता है।

A2 Hosting

A2 Hosting वेब होस्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही जाना माना नाम है, यह भारत में भी बहुत लोकप्रिय है। A2 Hosting बहुत सस्ती तो नहीं पर उचित दामों में सबसे अच्छी Web Hosting Services प्रदान करता है। इसके डाटा सेंटर भी कई देशों में है, जो की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के पाठकों के अनुसार चुन सकते हैं। A2 Hosting सभी तरह के वेबसाइट या ब्लॉग के होस्टिंग के लिए बिलकुल सही होस्टिंग कंपनी है। आप चाहे नई वेबसाइट बना रहे हों या फिर आप अपने मौजूदा वेबसाइट के लिए होस्टिंग देख रहे हैं तो आप A2 Hosting चुन सकते हैं।

A2 Hosting आपको कभी निराश नहीं करेगा, यह सभी वेबसाइट के लिए परफेक्ट है। A2 Hosting के साथ आप मात्र $2.99/mo (यानि की ₹225 .00/mo) से अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आप A2 Hosting जैसी भारत की सबसे अच्छी Web Hosting Services को चुनें।

A2 Hosting चुनने के फायदे

  • 100 GB SSD Storage से शुरू
  • फ्री ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा
  • Free SSL (आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए)
  • Free and Easy Website Migration
  • Managed WordPress
  • cPanel का सपोर्ट
  • Money Back Guarantee

A2 Hosting के नुकसान

  • नए भारतीय उपभोक्ताओं के लिए थोड़ा मंहगा।
  • रिन्यूअल की कीमत बहुत ज्यादा है।
  • ऊपर के प्लान में आपको ज्यादा अच्छी स्पीड मिलता है।

Cloudways

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, Cloudways एक क्लाउड होस्टिंग कंपनी है, यहाँ अलग अलग क्लाउड होस्टिंग में से अपने पसंदीदा क्लाउड होस्टिंग कंपनी को चुन सकते हैं। क्लाउड होस्टिंग वैसे तो हर तरह के वेबसाइट के लिए बेस्ट होस्टिंग है पर यह थोड़ा मंहगा होता है अतः इसे आप अपने बड़े वेबसाइट या ब्लॉग जिसपर बहुत ज्यादा विजिटर आते हों, उसे आप Cloudways पर होस्ट कर सकते हैं।

Cloudways, क्योंकि मैनेज्ड क्लाउड होस्टिंग प्रदान करता है, तो अगर आप क्लाउड होस्टिंग में नए हैं तो भी आप Cloudways की क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। Hostinger के साथ आप मात्र $5.00/mo से अपना वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। Cloudways में Digital Ocean के बेस प्लान में आपको मिलता है 1GB RAM, 1 Core CPU Processor, 25GB SSD Storage, 1TB Bandwidth/Transfer, जहाँ आप अनलिमिटेड वेबसाइट या ब्लॉग होस्ट कर सकते हैं।

Cloudways चुनने के फायदे

  • 24/7/365 Customer Support
  • Free SSL (आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए)
  • Free Website Migration
  • Managed WordPress Hosting
  • Automated बैकअप
  • Optimized With Advanced Caches
  • Monthly पेमेंट का विकल्प

Cloudways के नुकसान

  • जो टेक्निकल यूजर नहीं हैं उनके लिए क्लाउड होस्टिंग थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • इसमें ईमेल होस्टिंग की सुविधा नहीं है।
  • Cloudways में आप सिर्फ USD $ में ही पेमेंट कर सकते हैं।

क्या आपके पास वेब होस्टिंग सेवाओं से सम्बंधित कोई प्रश्न हैं तो आप वेब होस्टिंग सेवाओं से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची, उत्तर सहित, यहां देख सकते हैं। यदि आप कोई और प्रश्न पूछना चाहते हैं जो यहाँ सूचिबद्ध नहीं है, तो हमसे संपर्क करें। हम आपको जल्द से जल्द आपके प्रश्नों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अगर आप एक नई वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर रहे हैं और उसके लिए आप सस्ती और सबसे अच्छी Web Hosting Services चुनना चाहते हैं तो आप Hostinger को चुन सकते हैं। Hostinger में आपको सभी होस्टिंग फीचर्स मिलते हैं जिनकी आपको जरुरत होती है।

मध्यम साइज के वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जिसपर आपको ठीक ठाक ट्रैफिक आता है, उसके लिए आप A2 Hosting को चुन सकते हैं, A2 Hosting सभी तरह के वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करने के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको cPanel कंट्रोल पैनल की भी सुविधा मिलता है।

अगर आपकी वेबसाइट बहुत बड़ी है और उसपर लाखों की ट्रैफिक आता है आपके लिए Cloudways से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वैसे तो Cloudways में आप किसी भी लेवल के वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट कर सकते हैं पर नए यूजर के लिए Cloudways थोड़ा टेक्निकल हो सकता है।

सिंगल वेबसाइट होस्टिंग वाला प्लान सस्ता होता है लेकिन उसमे आप सिर्फ एक वेबसाइट या ब्लॉग को ही होस्ट कर सकते हैं। अगर आप एक से ज्यादा वेबसाइट या ब्लॉग होस्ट करना चाहते हैं तो अनलिमिटेड होस्टिंग प्लान ही चुनें, उसमे आपको रिसोर्सेस भी ज्यादा मिलता है।

अगर आप सिर्फ वर्डप्रेस की वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस होस्टिंग चुन सकते हैं। अगर आप नार्मल वेब होस्टिंग चुनते हैं तो उसमे आप दूसरे प्लेटफार्म की वेबसाइट या ब्लॉग को भी होस्ट कर सकते हैं, अतः आप अपने जरुरत के अनुसार होस्टिंग चुनें।